जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कलेक्टर ने संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग को
दिये निर्देश
स्वास्थ्य एवं आषा कार्यकर्ताओं द्वारा क्लोरीन गोलियों का वितरण
जारी
जिला चिकित्सालय में कॉल सेंटर स्थापित
बुरहानपुर /6 अगस्त/ जारी वर्षा ऋतु में जल एवं वैक्टर जनित संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावनाऐं अधिक हो जाती है। पिछले दो दिनांे से जिले में अतिवर्षा एवं बाढ़ की स्थिति निर्मित होने से संक्रामक रोग एवं महामारी की घटना न हो इसकी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु स्वास्थ्य विभाग व्दारा मैदानी कार्यकर्ताओ को सतर्क रहने निर्देश दिये गये है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी. आईरिन सिंथिया ने स्वास्थ विभाग को निर्देशित किया है कि ग्रामीण एवं षहरी क्षेत्र में षुध्द पेयजल सभी आमजन को मिले। इस हेतु उपलब्ध सभी पेयजल स्त्रोतों की निगरानी एवं उनका नियमित क्लोरीनेषन करने षहरी क्षेत्र में नगर पालिक निगम एवं ग्रामीण क्षेत्र में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं पंचायत विभाग सतत्् संपर्क में रहे। आषा कार्यकताओं एवं ए.एन.एम. के सहयोग से क्लोरीन की गोलियों का वितरण घर-घर किया जा रहा है।
अपील
श्रीमती सिंथिया ने सभी आमजन से अपील की है कि बरसात के मौसम मंे सभी आमजन षुध्द पेयजल, ताजा भोजन एवं साफ-सफाई का विषेष ध्यान अवश्य रखे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ताआंे व्दारा दिये जा रहे परामर्ष का पालन करें। अपने घर, वार्ड एवं गांव में गंदगी न होने दे। उन्होनें आमजन से रूके हुऐ पानी की तुरंत निकासी करने का अनुरोध किया है। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देष दिये है कि कॉल सेंटर के माध्यम से सतत सर्वेेलेन्स जारी रखा जावे। वर्षा मौसम में प्रमुख रूप से (उल्टी-दस्त, पेचिष, हैजा, टाइफाईड, पीलिया) एवं वैक्टर जनित मच्छर के व्दारा फैलने वाली डेंगू, मलेरिया चिकनगुनिया बीमारियों व महामारी न हो इस हेतु षुध्द पेयजल के सेवन, साफ-सफाई के साथ ही 7 दिन से अधिक पानी का संग्रहण न होने दे। जन साधारण को स्वास्थ्य षिक्षा के साथ ही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ एवं आषा कार्यकर्ता व्दारा घर-घर जाकर पानी के षुध्दीकरण के लिये क्लोरीन की गोली वितरित की जा रही है। षहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड एवं समस्त ग्रामों में ओ.आर.एस. के पॅकेट, डिपो होल्डर को आवष्यक औषधियॉ जैसे-ब्लीचिंग पाउडर, जीवन रक्षक घोल, क्लोरीन की गोलिया, ब्लीचिंग पावडर, क्लोरोक्वीन की गोलिया, पैरासिटामोल की गोलिया, मेट्रोजिल की गोलियो आदि का पर्याप्त मात्रा में भण्डारण एवं यथासंभव उपयोग की व्यवस्था सुनिष्चित करें।
नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु कॉल सेंटर स्थापित
यह जानकारी डॉ.एच.एन.नायक ने दी। उन्होनें बताया प्रत्येक स्तर पर महामारी के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जिले मंे 14 कॉम्बेट टीमो का गठन किया गया है। जो हर समय सतर्क रहेगी। जिले मंे 24 घंटे सूचनाआंे का आदान-प्रदान के लिये जिला चिकित्सालय में कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नं. 07325-254964 और 07325-254965 है। कॉल सेंटर पर जैसे ही सूचना प्राप्त होगी। बीमारियों के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु तुरंत कार्यवाही के लिये संबंधित क्षेत्र की कॉम्बेट टीम जवाबदेही होगी।
--------
क्रमांक-24/676/2015 सचिन/स्वास्थ्य/फोटो
समाचार
विश्व स्तनपान संबंधी मीडिया कार्यशाला आज
बुरहानपुर/6 अगस्त/ राज्य शासन निर्देशानुसार जिले में विश्व स्तनपान सप्ताह अंतर्गत मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के मार्गदर्शन में यह कार्यशाला कलेक्टेªट कार्यालय में द्वितीय तल बैठक हॉल में आज 7 अगस्त 2015 को दोपहर 3 बजे आयोजित की गई है। यह जानकारी एकीकृत बाल विकास सेवा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने दी। उन्होंने कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, ब्रेस्ड फिडिंग काउंसलर, स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा इलेक्ट्रानिक व प्रिन्ट मीडिया बन्धुओं को उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
--------
क्रमांक-25/677/2015 सचिन/ए.बा.से.
समाचार
जिले में अभी तक 496 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर /6 अगस्त/ जिले में वर्तमान मौसम में अभी तक 496 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 651.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में 75 मि.मी. वर्षा मापी गई है। वहीं नेपानगर तहसील में 90 मि.मी.वर्षा हुई। खकनार तहसील में 75 मि.मी.वर्षा हुई।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री शंकरसिंह कछवाहे ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 641 मि.मी. नेपानगर और सबसे कम 396.3 मि.मी. खकनार में तथा 450.6 मि.मी. वर्षा बुरहानपुर तहसील में आकी गई है।
--------
क्रमांक-26/678/2015 सचिन/भू.अ.
समाचार
आत्मा योजनांतर्गत भ्रमण और प्रशिक्षण हेतु पंजीयन 25 अगस्त तक
बुरहानपुर/6 अगस्त/सबमिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा योजनान्तर्गत वर्ष 2015-16 में कृषकों को राज्य और दूसरे राज्य में भ्रमण तथा प्रशिक्षण हेतु भेजा जाना है।
आत्मा परियोजना संचालक श्री राजेश चर्तुवेदी ने यह जानकारी दी। उन्होनें बताया कि भ्रमण दौरान किसान कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य एवं रेशम पालन आदि से संबंधित उन्न्त कृषि तकनीकि सीखेंगें। योजना में चयन प्रथम आओं प्रथम आओं के आधार पर होगा। उक्त योजना का लाभ लेने कृषक 25 अगस्त 2015 तक पंजीयन अवश्य करें। इच्छुक उम्मीद््वार विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना संचालक आत्मा जिला बुरहानपुर से कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है।
--------
क्रमांक-27/679/2015 सचिन/आत्मा
No comments:
Post a Comment