जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
प्रधानमंत्री बीमा व अटल पेंशन योजना संबंधी कार्य को प्राथमिकता से करें-श्रीमती सिंथिया
कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
बुरहानपुर/3 अगस्त/ कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने प्रधानमंत्री सुरक्षा और जीवन ज्योति बीमा तथा अटल पेंशन योजना की गहनता से समीक्षा की। उन्होनें सभी अधिकारियों से कहा है कि प्रधानमंत्री सुरक्षा के अलावा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं अटल पेंशन योजना के फार्म भी भरवायें। कलेक्टर ने उक्त योजनाओं संबंधी कार्य को प्राथमिकता से करने निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत में जाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, उचित मूल्य दुकान सेल्समेन, सचिव का सहयोग ले। कलेक्टर ने कहा कि एक योजना में किसी भी हितग्राही का दोबारा फार्म नही भरवाये।
कलेक्टर ने टीएल बैठक में पीजीआर, जनसुनवाई जैसें प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि पात्रता के आधार पर मांग, समस्या एवं शिकायतों का निराकरण करें। ताकि हितग्राही लाभान्वित हो सके। शिक्षा विभाग से ई-अटेडेंस व हैण्डवास प्लेटफार्म की समीक्षात्मक जायजा लिया।
पात्रता के आधार पर पर्ची जनरेट करें:- कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में खाद्य अधिकारी को पात्रता के आधार पर पर्ची जनरेट करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा जिनकी पात्रता पर्ची जनरेट नही है। संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर पात्रता पर्ची बनवाना सुनिश्चित करें। जिससे पात्रता के आधार पर हितग्राहियों लाभान्वित किया जा सके। श्रीमती सिंथिया ने समय सीमा बैठक में खाद्य विभाग द्वारा एलपीजी उपभोक्ताओं की समग्र पोर्टल में आधार फिडिंग की प्रगति पूछी। साथ ही उपभोक्ताओं के आधार कार्ड एवं बैंक एकाउण्ट भी पोर्टल पर एन्ट्री करवाये। समय सीमा की बैठक में पीएचई विभाग से कहा गया कि जहां पर नवीन पानी की टंकी बनाई गई है। उसे मेन पाईप लाईन से जोडें। जिससे आमजन को पेयजल जैसी समस्याओं का सामना ना करना पडे़।
उच्च न्यायालय के प्रकरणों की जानकारी शीघ्र भेजे:- समस्त विभाग प्रमुख विभाग से संबंधित लंबित प्रकरणों की जानकारी माननीय उच्च न्यायालय को शीघ्र भेजें। साथ ही अपर कलेक्टर को इससे अवगत कराना सुनिश्चित करें। समाधान आनलाईन की जानकारी तत्काल भेजी जायें।
आधार कार्ड फिडिंग कार्य शीघ्रता से करे:- जिले में निर्वाचक नामावलियों से मतदाताओं के आधार एवं मोबाइल नंबर जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। दोनों एसडीएम आधार कार्ड लिये शिविर लगाने रूपरेखा तैयार करें। नगर निगम 5 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के आधार जनरेट करने हेतु कैम्प आयोजित करें। जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायें।
जाति प्रमाण पत्रों की समीक्षा:- लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत जाति प्रमाण पत्र प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी को कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले बच्चों के आवेदन पत्र भरवाने के निर्देश दिये। आदिवासी विभाग मुख्यमंत्री स्वरोजगार के पेडिंग प्रकरणों का वितरण करवायें। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी विभाग से संबंधित मांग, समस्या व शिकायत का निराकरण लेबल-1 व लेबल-2 पर हो जाना चाहिए। सभी विभाग प्रमुख सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की प्रतिदिन मॉनीटरिंग अवश्य करें।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, एसडीएम श्री के.आर.बड़ोले व शंकरलाल सिंगाडे़, डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य और डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
----------
क्रमांक-05/647/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति प्रक्रिया हुई सरल
बुरहानपुर/3 अगस्त/अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों हेतु राहतभरी खबर है। अब उन्हें अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाओं में लगने वाले कागजात- आय प्रमाण-पत्र, समुदाय घोषणा, अंक-सूची आदि के सत्यापन-प्रमाणन हेतु भटकने की जरूरत नही है। शैक्षणिक सत्र 2015-16 में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजनाओं के लिये स्व-घोषणा/स्व-प्रमाणन/स्वयं सत्यापित प्रमाण-पत्रों को स्वीकार किया जायेगा। इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गये हैं। स्व-प्रमाणन और सत्यापन के लिये आवश्यक फार्मेट भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाइट www-minorityaffairs-gov-in पर और राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध है।
----------
क्रमांक-06/648/2015 सचिन/पि.वर्ग.अ.
समाचार
प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं में 15 अगस्त से मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा
बुरहानपुर/3 अगस्त/राज्य शासन द्वारा निर्देश दिये गये है कि प्रधानमंत्री जन सुरक्षा बीमा तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के लिये 15 अगस्त 2015 के पश्चात मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य होगा। जिले के बीमा से बचे हुये सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी निकटतम बैंक की शाखा में 15 अगस्त से पूर्व अपना बीमा करा ले, अन्यथा मेडिकल सर्टिफिकेट देने के बाद ही बीमा होगा।
----------
क्रमांक-07/649/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
वाहन निविदा आमंत्रित, अंतिम तिथि 17 अगस्त
बुरहानपुर/3 अगस्त/- कार्यालय कलेक्टर जिला बुरहानपुर में शासन द्वारा नियत शर्तो के अधीन तहसीलदार नेपानगर एवं खकनार हेतु मासिक किराये पर वाहन अनुबंध किया जाना है। इस हेतु सील बंद निविदाऐं 17 अगस्त 2015 अपरान्ह 3 बजे तक बुलाई गई है। जिसमें एक-एक बोलेरो वाहन स्वामी/यातायात एजेंसिया निविदाएंे प्रस्तुत कर सकते है। जिला कलेक्टेªट की नाजिर शाखा कक्ष क्रमांक 18 से इस संबंध में विस्तार से जानकारी और निविदा फार्म 50 रूपये जमा करके प्राप्त किया जा सकता है।
----------
क्रमांक-08/650/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
कृषि विभाग ने कृषकों को दी सोयाबीन फसल हेतु समसामयिक सलाह
बुरहानपुर/3 अगस्त/- जिले के ग्राम जैनाबाद एवं अम्बाडा में सोयाबीन फसल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सोयाबीन की किस्म जे.एस. 335 में पत्तियों का पिला पड़ना पाया गया है। जिसमें पिले पड़ने का मुख्य कारण एलोमोजेक पाया गया है।
कृषि उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि प्रसार सफेद मक्खी (व्हाईट फ्लाई) है। एलोमौजेक विशेेषकर सोयाबीन की किस्म जे.एस. 335 में पाया गया है। जिसकी बुवाई 25 से 30 जुन 2015 के बीच हुई है। रोग तीव्र होने की स्थिति में पत्तीयां पिली पड जाती है। बाद में पीलै हिस्सो पर गहरे भूरे रंग के धब्बे बन जाते हैं और धिरे-धिरे पतियां झुलसी हुई प्रतित होती है। इस रोग को फैलाने वाली सफेद मक्खी के नियंत्रण हेतु कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र बुरहानपुर के वैज्ञानिक श्री भूपेन्द्रसिंह, श्री राहुल सातरकर तथा कृषि विभाग के अनुविभागीय कृषि अधिकारी बुरहानपुर श्री आर.एस. निगवाल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री जितेन्द्रसिंह चौहान द्वारा बताया गया कि इस रोग के नियंत्रण हेतुऐसिटामेप्रिड $ एसीफेट 25 ग्राम प्रति पम्प घोल बनाकर छिड़काव करे अथवा थायामिथाक्जान $ ऐसिटामेप्रिड 5$5 ग्राम प्रति पम्प मंे घोल बनाकर छिड़काव करें। साथ ही साथ कीटों के प्रकोप की रोकथाम के लिए नीम तेल 75 से 100 एम. एल. प्रति 15 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें। दुसरी बार में इमिडाक्लोरोप्रिड 17.8 एस.एल. 40 एम.एल. प्रति एकड के हिसाब से एक कीटनाशक का छिड़काव करें।
----------
क्रमांक-09/651/2015 सचिन/कृषि
समाचार
प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री सामुदायिक पाठ्यक्रम आयोजित
संभाग समन्वयक श्री शाह ने किया कक्षाओं का निरीक्षण
बुरहानपुर/3 अगस्त/ म.प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा विकासखण्ड खकनार स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम का संचालन जारी है। इस दौरान विकासखण्ड खकनार के कुल 41 छात्र/छात्राओं ने प्रवेष लिया है। पाठ्यक्रम हेतु कक्षाऐं प्रत्येक रविवार सुबह 11ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक संचालित है। इस कड़ी में म.प्र. जन अभियान परिषद् इन्दौर संभाग के संभाग समन्वयक श्री अमित शाह ने उक्त संचालित कक्षाओं का निरीक्षण किया। श्री शाह ने उपस्थित छात्र/छात्राओ को पाठ्यक्रम की विषेषताएॅ बताई। साथ ही उन्होनें विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्र/छात्राओं को अपने ग्राम की उन्नति एवं ग्राम का जीवन स्तर सुधारने हेतु पहल करने की बात कही। इस मौके पर विकासखण्ड समन्वयक खकनार अमजद खान, विकासखण्ड समन्वयक बुरहानपुर महेष कुमार खराडे़ तथा समस्त मेन्टर्स उपस्थित रहे।
----------
क्रमांक-10/652/2015 सचिन/ज.अ.प./फोटो
समाचार
कलेक्टर ने श्रीफल देकर प्रधानपाठक को किया सम्मानित
बुरहानपुर/3 अगस्त/कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने शासकीय उ.मा.विद्यालय शाहपुर प्रधान पाठक श्री उखडू महाजन को सेवानिवृत्त होने पर श्रीफल देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होनें पेंशन प्रकरण निराकरण पी.पी.ओ. और जी.पी.ओ प्रदत्त किये। कलेक्टर ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे, एसडीएम श्री के.आर.बड़ोले व शंकरलाल सिंगाडे़, डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य और डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
----------
क्रमांक-11/653/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
जिला योजना समिति सम्मिलन आज
बुरहानपुर/3 अगस्त/ - मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम क्रमांक-19 सन् 1995 के निर्देशों के अनुरूप नवीन जिला योजना समिति बुरहानपुर का सम्मिलन आज 04 अगस्त 2015 को प्रातः 10 बजे संयुक्त जिला कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया है।
पीठासीन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने जिला योजना समिति निर्वाचन नियम 1995 के नियम 4 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निर्वाचन तिथि, समय एवं स्थान नियत किया है।
निर्वाचन कार्यक्रम
नगर पालिका निगम बुरहानपुर के निर्वाचित सम्मानित पार्षदगणों में से जिला योजना समिति के सदस्यों को चुने जाना है। इस हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति जांच, नाम वापसी, मतदान एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा की कार्यवाही प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1.30 बजे तक की जावेगी। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद नेपानगर एवं नगर परिषद शाहपुर के निर्वाचित सम्मानीय पार्षदगणों हेतु अपरान्ह 2 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक कार्यवाही की जाना है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत जिला पंचायत बुरहानपुर के निर्वाचित सदस्यों के लिये सायंकाल 5 बजे से सांयकाल 7 बजे तक कार्यवाही नियत है। यह जानकारी जिला योजना अधिकारी श्री बी.एस.वसुनिया ने दी। उन्होनंे बताया कि जिला योजना समिति गठन 12 सदस्यों हेतु निर्वाचन किया जावेगा।
----------
क्रमांक-12/654/2015 सचिन/जि.यो.
समाचार
जिला योजना समिति निर्वाचन आज
बुरहानपुर/3 अगस्त/ जिला योजना समिति बुरहानपुर के 12 सदस्यों का निर्वाचन आज 04 अगस्त 2015 को प्रातः 10.00 बजे से संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में होना है। इस दौरान नगर निगम बुरहानपुर से 03 सदस्य, नगर पालिका परिषद नेपानगर एवं नगर परिषद शाहपुर से 01 सदस्य तथा जिला पंचायत बुरहानपुर से 08 सदस्यों का निर्वाचन होगा।
उक्त जानकारी जिला योजना अधिकारी श्री बी.एस.वसुनिया ने दी। उन्होनें बताया कि इसमें नगर निगम बुरहानपुर के नवनिर्वाचित पार्षद, महापौर, नगर पालिका नेपानगर /नगर परिषद शाहपुर के नवनिर्वाचित पार्षद एवं अध्यक्ष तथा जिला पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्य अपने मत का उपयोग करेंगे। पार्षद एवं सदस्यों के लिये सभाकक्ष में आने का रास्ता कलेक्टर महो. के ऑफिस के पास वाले दरवाजे से रहेगा। सर्वप्रथम नगर निगम बुरहानपुर से 3 सदस्यों का निर्वाचन प्रातः 10.00 बजे से 01.30 बजे के मध्य होंगा। उसके पश्चात् नगर पालिका परिषद नेपानगर एवं नगर परिषद शाहपुर से 1 सदस्य का निर्वाचन दोपहर 2.00 बजे से सायं 4.30 बजे के मध्य होगा। इसी प्रकार जिला पंचायत बुरहानपुर के 8 सदस्यों का निर्वाचन सायं 5.00 बजे से 7.00 बजे के मध्य होगा।
जिला पंचायत के अध्यक्ष, नगर निगम के महापौर, नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष सीधे निर्वाचित होकर आये है। उन्हें जिला योजना समिति में मत देने का अधिकार है। साथ ही वे स्वयं भी जिला योजना समिति के सदस्य बनने के लिये अभ्यर्थी हो सकते है।
----------
क्रमांक-13/665/2015 सचिन/जि.यो.
No comments:
Post a Comment