जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिले में पांच रेत खदानों की ई-नीलामी 7 अगस्त को
बुरहानपुर 25 जुलाई/ - जिले के अंतर्गत गौण खनिज रेत की कुल 05 खदानों की ई-नीलामी 7 अगस्त 2015 को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक ई-ऑक्शन के माध्यम से की जाना है।
खनिज अधिकारी श्री अनिल नारनवरे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि बोलीकर्ता वेबसाईट ूूूण्उचण्चतवबण्हवअण्पद पर अपना पंजीयन अतिशीघ्र कराकर नियमानुसार नीलामी में भाग ले सकते है। इच्छुक बोलीकर्ता इस प्रक्रिया के संबंध में खण्डवा कलेक्टेªट कार्यालय स्थित क्षेत्रीय क्षमता संवर्धन केन्द्र में लाईव डेमो का कार्यालयीन समयावधि में प्रशिक्षण प्राप्त करें।
इन खदानों की होगी नीलामी:- जिले में 05 गौण खनिज रेत खदानों की नीलामी होना है। इस नीलामी हेतु शासन द्वारा प्रारंभिक बोली निर्धारित की गई है।
ऽ बोरगांवखुर्द खसरा नं. 272, रकबा 6.500 हेक्टेयर व शासकीय बोली 37,50,000/- है।
ऽ बसाड़ खसरा नं. 101, 135 व 18.900 हेक्टेयर एवं शासकीय बोली 1,12,50,000/-।
ऽ एमागिर्द खसरा नं. 325 व 13.290 हेक्टेयर तथा शासकीय बोली 50,00,000/-।
ऽ फतेहपुर खसरा नं. 175, 439, 58 व 30.100 हेक्टेयर एवं शासकीय बोली 1,25,00,000/-।
ऽ और जैनाबाद जैसिंगपुरा खसरा नं. 1, 291/1, 836, 1, 346 रकबा 36.830 हेक्टेयर तथा शासकीय बोली 1,95,00,000/- शामिल है। विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय स्थित खनिज शाखा से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
---------
क्रमांक/69/626/2015 सचिन/खनिज
समाचार
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत प्रतियोगिता आयोजित
बुरहानपुर/25 जुलाई/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले को खुले में शौच मुक्त करने के उद््देश्य से अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी मेें आगामी अगस्त माह में रक्षा बंधन के पावन अवसर पर 15 अगस्त तक ऐसे भाई जो अपनी बहनों के मान सम्मान और सुरक्षा को दृष्टिगत अपने घर में शौचालय का निर्माण करेगें। उनके लिये भाई नंबर - एक प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इच्छुक आवेदनकर्ता निर्धारित प्रपत्र में संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में 15 अगस्त 2015 तक आवेदन पत्र जमा कर सकते है।
सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें कहा कि इस प्रतियोगिता में ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति भाग ले सकते है। आवेदन पत्र केवल संबंधित जनपद पंचायत कार्यालयों में ही वितरित व जमा किये जावेगें। उन्होनें दोनों जनपद सीईओं को निर्देश देते हुए कहा कि आवेदन पत्र वितरण एवं पंजीकरण हेतु कार्यालय के किसी एक व्यक्ति को दायित्व सौंपे। प्रतियोगिता के संबंध में समस्त ग्राम पंचायतों को तत्काल सूचित करें। जिससें अधिक से अधिक लोगों को जानकारी प्राप्त हो सकें। आवेदकों का पंजीयन कराकर निर्धारित अवधि में आवेदनों की सूची 20 अगस्त 2015 तक जिला पंचायत कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।
---------
क्रमांक/70/627/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन तिथि संशोधित
बुरहानपुर/25 जुलाई/ भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र तिथि संशोधित की गई है।
यह जानकारी पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सहायक संचालक श्री के.एल. निगम ने दी। उन्होनें बताया कि अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की पूर्व में 31 जुलाई 2015 अंतिम तिथि थी। अब इसे बढ़ाकर 31 अगस्त 2015 तक कर दिया गया है।
---------
क्रमांक/71/628/2015 सचिन/पि.वर्ग.अ.
No comments:
Post a Comment