जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
पौधारोपण व स्वच्छता का संदेश देकर मनाया स्थापना दिवस
बुरहानपुर/4 जुलाई/ - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखण्ड बुरहानपुर अंतर्गत गठित प्रस्फुटन समितियों के द्वारा जन अभियान परिषद स्थापना दिवस पर स्वच्छता, पौधारोपण कर 04 जुलाई स्थापना दिवस मनाया गया।
इस कड़ी में इटारिया, बोरी, उताम्बी, झिरपांजरिया, तारापाटी, मैथाखारी, बोरगांव, फतेहपुर, मुंडियामाल समितियों ने पौधारोपण, बैठक, स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। विकासखण्ड समन्वयक श्री महेश कुमार खराडे़ द्वारा उक्त जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में नवांकुर संस्था निखिल बहुउद््देशीय शिक्षण संस्था से श्री नरेन्द्र प्रजापति, मॉ रेणुका महिला मण्डल के प्रतिनिधि श्री भगवान महाजन, वतन रायकवार शिक्षण संस्था श्रीमती किरण रायकवार, नारी समृद्धि श्रीमती खुशबु तिवारी, प्रखर वर्चस्वी कल्याण समिति प्रतिनिधि श्री मंगेश, खुशी वेलफेयर सोसायटी श्री दिनेश शंखपाल सहित प्रस्फुटन समितियांे ने भाग लिया।
------
क्रमांक/14/571/2015 सचिन/ज.अ.प./फोटो
समाचार
फलदार पौध रोपण पर संगोष्ठी आज
वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को तकनीकि मार्गदर्शन दिया जायेगा
बुरहानपुर/4 जुलाई/- उद्यान विभाग द्वारा आज 5 जुलाई 2015 को सायंकाल 5 बजे फलदार पौध रोपण संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। यह संगोष्ठी गुजराती मोड़ वनिक समाज धर्मशाला शनवारा में संपन्न होगी।
उद्यानिकी उपसंचालक सुश्री सानू मेश्राम ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस संगोष्ठी में केला फसल के अलावा आम, अमरूद, अनार, चिकु आदि फलों के पौध रोपण पर चर्चा की जावेगी। इस दौरान उक्त फसलों के लाभ पर वैज्ञानिकों द्वारा प्रकाश डाला जायेगा। संगोष्ठी में कृषक अपने अनुभव साझा करेगें। वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को तकनीकि मार्गदर्शन दिया जायेगा।
------
क्रमांक/15/572/2015 सचिन/उद्यान
No comments:
Post a Comment