जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मध्यान्ह भोजन पकाने हेतु मानदेय खातों में जमा
बुरहानपुर/9 जुलाई/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले में प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत रसाईयों का प्रतिमाह 1000/- रूपये के मान से शाला प्रबंधन समिति के खातों में राशि जमा कर दी गई है। यह राशि माह अप्रैल/जून 2015 हेतु आर.टी.जी.एस. के माध्यम से दी है।
सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बुरहानपुर/खकनार विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को शाला प्रबंधन समिति द्वारा रसोईयों का भुगतान चेक के माध्यम से करने निर्देश दिये है। साथ ही प्रत्येक शाला प्रबंधन समिति को जनशिक्षकों के द्वारा अवगत कराना सुनिश्चित करेें।
------
क्रमांक/29/586/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
खरीफ फसलों हेतु कृषकों के लिये समसामयिक सलाह
बुरहानपुर/9 जुलाई/ किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग ने किसान भाईयों को खरीफ फसलों हेतु समसामयिक सलाह दी है। जिसमें कहा गया है कि कम वर्षा एवं सुखे की स्थिति में निम्न बिन्दुओं का विशेष ध्यान रखना जरूरी है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक श्री मनोहर सिंह ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि सुखे की स्थिति में फसल को बचाने वे संभव होने पर शीघ्र सिंचाई (ड्रिप एवं स्प्रिंकलर या अन्य) से करंे। इसके साथ अन्य उपाय जैसे-डोरा, कोल्पा, हस्तचलित अन्य साधन से जुताई करें। जिससें कि भूमि में नमी बनी रहे। जैविक मल्च (सोयाबीन/गेंहू आदि का भूसा) उपलब्ध हो तो सोयाबीन की कतारों के बीच मल्च 5 टन प्रति हेक्टेयर की दर से उपयोग करें। सोयाबीन की फसल जहॉ पर 15 से 25 दिन की हो गई हो वहॉ पर खरपतवार नियंत्रण अवश्य करें। खरपतवार नियंत्रण अन्य विधियों या बोनी के पश्चात खड़ी फसल में उपयोगी खरपतवार नाशक जैसे - (इमाझेथापीर, क्विझालोफॉप इथाइल, क्विझालोफॉप-पी-टेफूरील, फिनोक्सीप्रॉप-पी-इथाइल एक लीटर प्रति हेक्टेयर या क्लोरीमुरान इथाइल दर 36 ग्राम प्रति हेक्टेयर रासायनिक का छिड़काव कर खरपतवार नियंत्रण अवश्य रूप से करें। ऐसे क्षेत्र जहॉ सोयाबीन की फसल 20 से 25 दिन की हो गई हो। किटों का प्रकोप होने पर अनुशंसित कीटनाशकों का छिड़काव कर नियंत्रण करें।
------
क्रमांक/30/587/2015 सचिन/कृषि
समाचार
स्वैच्छिक सप्ताह अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर/9 जुलाई/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में स्वैच्छिकता सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें म.प्र. जन अभियान परिषद् अन्तर्गत विकासखण्ड खकनार के प्रस्फुटन ग्राम नावथा मे रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दरम्यान ग्राम के ग्रामीणजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष विजय पाटिल समिति सदस्य सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। नवांकुर संस्था नेपानगर जागृति कला केन्द्र द्वारा आवासीय विद्यालय में पुस्तक वितरण कार्यक्रम किया गया।
जन अभियान परिरषद जिला समन्वयक डॉ. सुप्रीति यादव ने उक्त जानकारी दी। आवासीय विद्यालय में उन्होनें स्कूली बच्चों को पुस्तक वितरित की। खेल प्रतियोगिता के तहत कबड्डी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकासखण्ड समन्वयक खकनार अमजद खान षिक्षा विभाग से सतीष इंगले, नवांकुर संस्था अध्यक्ष मुकेष दरबार, रविन्द्र हनोते, सैय्यद निसार, दिलीप षिन्दे उपस्थित रहे।
------
क्रमांक/31/588/2015 सचिन/ज.अ.प./फोटो
No comments:
Post a Comment