जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज
जिला स्तरीय योग कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम में आयोजित
आओं सभी योग करें-श्रीमती सिंथिया
बुरहानपुर/20 जून/ प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिलेभर में आज 21 जून को मनाया जायेगा। इस दरम्यान विभिन्न स्थानों पर प्रातः 6.00 बजे से 7.37 बजे तक योग कार्यक्रम संपन्न होगें। जिले में इस कार्यक्रम की ग्राम से लेकर खण्ड व जिला मुख्यालय स्तर तक तमाम तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उक्त कार्यक्रम हेतु दो दिवसीय योगाभ्यास जारी रहा। जिसमें आम नागरिक, विद्यार्थी, जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने उत्सुक्ता से भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र संघ की सभा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का संकल्प पारित किया है। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की मंशा है यह आयोजन भावनाओं से ओत-प्रोत होना चाहिए। साथ ही योग दिवस को अनूठा व ऐतिहासिक बनानें में सभी लोग सहभागी बनें।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप योग दिवस का निर्धारित समसामयिक कार्यक्रम सुनिश्चित किया है। उन्होनें बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थानीय नेहरू स्टेडियम में आज रविवार को प्रातः 6.30 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होगा। जिसमें मध्य प्रदेश गान व माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का संदेश भी प्रसारित किया जायेगा। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिये प्रातः 7 बजे से 7.35 बजे तक योग किया जाना है। इसके अनुसार 7 बजे प्रातः 2 मिनट प्रार्थना, 3 मिनट प्रारंभिक व्यायाम-चालन क्रियाऐं, 15 मिनट योगासन, 2 मिनट कपालभाती, 5 मिनट प्राणायाम और 6 मिनट ध्यान, संकल्प व शांति पाठ के लिये निर्धारित किया गया है। उन्होनें बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग को आयोजन का नोडल बनाया गया है। इसके अलावा प्रमुख रूप से आयुष, गृृह, उच्च तकनीकि और चिकित्सा शिक्षा, कृषि, पशुपालन, राजस्व, उद्योग, नगरीय प्रशासन, जनसंपर्क तथा ग्रामीण विकास विभाग की अहम दायित्व सौंपे गये है।
अपील
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने जिलेवासियों से विश्व योग दिवस पर हर हाल में सहभागी बनने की अपील की है। उन्होनें जारी अपील में कहा है कि जिले में ग्राम से लेकर विकासखण्ड व सभी नगरीय निकाय मुख्यालय में योग कार्यक्रम जगह-जगह संपन्न होगें। इसमें आमजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूल, कॉलेज, अन्य शैक्षणिक संस्थाऐं, योग संस्थान, एन.एस.एस., एन.सी.सी. अन्य स्वैच्छिक संगठन, पुलिसकर्मियों के साथ ही तमाम शासकीय विभागों का मैदानी अमला प्राथमिकता से शामिल होवे। योग का अनुकरण कर स्वस्थ व समृद्ध बनें। नित्य योग से मन को शांति मिलती है। शरीर स्वस्थ रहने से कई रोग विकारों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है। आओं योग करें और निरोगी रहे। स्वस्थ समाज ही समृद्धि की ओर अग्रसर होता है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पांच स्थानों पर प्रमुख कार्यक्रम आयोजित
होगें
प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिलेभर में आज 21 जून को प्रातः 6.00 बजे से 7.37 बजे तक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिले में यह कार्यक्रम ग्राम से लेकर खण्ड व जिला मुख्यालय स्तर तक संपन्न होगें। इसमें प्रमुख कार्यक्रम जिला मुख्यालय नेहरू स्टेडियम गाउण्ड, उत्कृष्ट विद्यालय परिसर खकनार, शाहपुर और धुलकोट में तथा नेपानगर में स्टेडियम ग्राउण्ड पर प्रायोजित है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने शासन के दिशा-निर्देशानुसार उक्त कार्यक्रम की रूपरेखा नियत की है। जिसमें सामान्य प्रोटोकाल योगासन प्रक्रिया संपादित होगी। यह जानकारी एडीएम श्री प्रकाश रेवाल ने दी। उन्होनें बताया कि इस दरम्यान सर्वप्रथम शिथिलीकरण क्रिया होगी। जिसमें गिरीवा, कटी और घुटना शामिल है। उपरोक्त शिथिलीकरण क्रिया विभिन्न आसनों के माध्यम से की जावेगी। जिसमें खडे़ रहकर चक्रासन, वक्रासन, ताड़ासन व पाद हस्तासन होगा। इसके पश्चात पेट के बल लेटकर भुंजुगासन, सलभासन और मक्रासन किया जायेगा। पीठ के बल लेटकर सेतु बंधासन, पवन मुक्तासन, सवासन इन आसनों के बाद प्राणायाम कपालभांति, अनुलोम, विलोम व भ्रामरी शांति पाठ प्रार्थना के साथ ही योग कार्यक्रम का समापन होगा।
--------
क्रमांक/57/536/2015 पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
No comments:
Post a Comment