जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मतदान हेतु अवकाश सुविधा प्रदान करने संबंधी निर्देश जारी
बुरहानपुर/20 जुलाई/- राज्य निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन 2015 (पूर्वार्द्ध) निर्वध्न एवं सुचारू रूप से संपादित किया जाना है। जिसमें बुरहानपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चुलखान में सरपंच पद एवं विकासखण्ड खकनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सागफाटा में सरपंच पद और सांईखेड़ाकलां तथा ताजनापुर में पंच पद हेतु 22 जुलाई 2015 बुधवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगें।
प्रभारी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने आदेश जिले के निर्वाचन क्षेत्रों में प्रभावशील कर दिया है। यह जानकारी श्रम पदाधिकारी श्री जी.स्वामी ने दी। उन्होनें समस्त औद्योगिक संस्थान एवं नियोजकों से अनुरोध किया है कि निर्वाचन क्षेत्रों में आने वाले कारखानों में कार्यरत कामगारों को निर्वाचन में मताधिकार का उपयोग करने की सुविधा प्रदान करेंगें। मतदाताओं को मतदान दिवस में साप्ताहिक अवकाश या दो घण्टे की छूट मतदान के समय अथवा पाली में परिवर्तन कर सुविधा प्रदान करे। ताकि मतदाता अपने मताधिकार से वंचित ना होवे और कामगार अपने मताधिकार का उपयोग सुविघाजनक एवं निर्बाध रूप से कर सके।
--------
क्रमांक/51/608/2015 सचिन/पंचायत निर्वाचन
समाचार
जिला योजना समिति सम्मिलन तिथि में संशोधन
बुरहानपुर/20 जुलाई/ - मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम क्रमांक-19 सन् 1995 के निर्देशों के अनुरूप नवीन जिला योजना समिति बुरहानपुर का सम्मिलन 28 जुलाई को प्रातः 10 बजे संयुक्त जिला कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया है।
यह जानकारी जिला योजना अधिकारी श्री बी.एस.वसुनिया ने दी। उन्होनें बताया कि पूर्व में यह सम्मिलन 25 जुलाई 2015 को होना था। किंतु अपरिहार्य कारणों से उक्त तिथि संशोधित की गई है। उन्होनें जानकारी दी कि सम्मिलन में ग्रामीण क्षेत्र के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य एवं नगरीय क्षेत्र हेतु नगर निगम बुरहानपुर/नगर पालिका परिषद नेपानगर/नगर पंचायत शाहपुर में निर्वाचित वार्ड पार्षद द्वारा उक्त सम्मिलन के माध्यम से भाग लिया जाकर जिला योजना समिति बुरहानपुर का गठन किया जायेगा।
--------
क्रमांक/52/609/2015 सचिन/जि.यो.
समाचार
प्राथमिक शालाओं एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर फ्लेवर दूध प्रदाय हेतु
नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी नियुक्त
बुरहानपुर/20 जुलाई/- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग निर्देशानुसार जिले की लक्षित प्राथमिक शालाओं एवं आंगनवाड़ियों में 15 जुलाई 2015 से दूध प्रदाय प्रारंभ हो चुका है। यह दूध सप्ताह में 03 दिवस (सोमवार, बुधवार और शुक्रवार) को दिया जावेगा।
सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि योजना के सफल एवं सुचारू क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर से शाला स्तर तक प्रमुख अधिकारियों के अधीनस्थ नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी नियुक्त किये गये है।
जिला स्तर पर कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत, सी.एम.एच.ओ. व महिला बाल विकास विभाग जिला कार्यक्रम अधिकारी होगें। वही परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी एम.डी.एम, ए.डी.पी.सी, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग नोडल अधिकारी बनाये गये है। टॉस्क मैनेजर एमडीएम व सुपरवाईजर महिला एवं बाल विकास विभाग सहायक अधिकारी के रूप में शामिल किये गये है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत बुरहानपुर व खकनार स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत बुरहानपुर, सहायक आयुक्त आदि विकास विकास व जनपद पंचायत सीईओ खकनार सम्मिलित रहेगें। विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बुरहानपुर/खकनार नोडल अधिकारी होगंे। सीआरसी जनशिक्षक सहायक अधिकारी होगें।
इसी क्षृृंखला में नगर निगम बुरहानपुर में आयुक्त एवं नोडल अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को सहायक अधिकारी बनाया गया है। नगर परिषद नेपानगर में सीएमओ नगर परिषद रहेगें। नोडल अधिकारी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं जनशिक्षक को सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत शाहपुर हेतु सीएमओ रहेगें। विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक नोडल अधिकारी एवं जनशिक्षक को सहायक नियुक्त किया है। शाला स्तर पर प्राचार्य/प्रधान अध्यापक/शाला प्रभारी होगें। वही नोडल अधिकारी विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं सहायक अधिकारी सहायक अध्यापक रहेगें। आंगनवाड़ी में फील्ड सुपरवाईजर रहेगें। आंनवागड़ी कार्यकर्ता नोडल एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता को सहायक नियुक्त किया है।
--------
क्रमांक/53/610/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
No comments:
Post a Comment