जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
कलेक्टेªट परिसर में योग प्रशिक्षण की तैयारी
बुरहानपुर/23 जून/ संयुक्त जिला कार्यालय बुरहानपुर परिसर में योग प्रशिक्षण शीघ्र ही आयोजित होगा। अभी उक्त प्रशिक्षण में कलेक्टेªट के समस्त कार्यालय में अधिकारियों/कर्मचारियों से स्वैच्छा से भाग लेने की सहमति ली जा रही है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की पहल पर प्रशिक्षण प्रायोजित करने की तैयारी जारी है। योग मानव स्वास्थ्य के लिये अनेक प्रकार से लाभदायक है। योग से तरोताजा स्फूर्ति व शारीरिक क्षमता में संतुलन बना रहता है। जिससे दैनिक दिनचर्या व मानसिक और शारीरिक श्रम करना आसान होता है। इसी उद््देश्य को लेकर योग की अभिप्रेरणा को साकार किया जायेगा।
यह जानकारी कलेक्टेªट कार्यालय अधीक्षक श्री उमेश तिवारी ने दी। उन्होनें बताया कि कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों ने योग में सम्मिलित होने अपनी सहमति दे दी है। इसमें उनके अपने परिजन सदस्य भी स्वैच्छा से भाग ले सकेगें। योग प्रशिक्षण प्रारंभ करने हेतु तिथि व समय का निर्धारण शीघ्र ही प्रतिभागियों की सर्व सम्मति से किया जाना प्रस्तावित है।
--------
क्रमांक/65/544/2015 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
जिले में अभी तक 65 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर /23 जून/ जिले में जारी मौसम 01 जून से अभी तक 65 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 48.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में पिछले 24 घंटो के दरम्यान अर्थात 23 जून को प्रातः 8 बजे तक 3.2 मि.मी. औसत वर्षा मापी गई है। जिसमें बुरहानपुर तहसील में 9.6 मि.मी.वर्षा हुई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री शंकरसिंह कछवाहे ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 87.8 मि.मी. बुरहानपुर तहसील में और सबसे कम 43 मि.मी. नेपानगर में तथा 64.3 मि.मी. वर्षा खकनार तहसील में वर्षामापी केन्द्र द्वारा आंकलन किया गया है।
--------
क्रमांक/66/545/2015 पवार/सचिन/भू.अभि.
समाचार
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को
जिले में जागरूकता संबंधी विविध कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर/23 जून/ राज्य शासन संचालनालय सामाजिक न्याय विभाग के निर्देशानुसार जिले में अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को मनाया जायेगा। उक्त दिवस का मुख्य उद््देश्य युवाओं में खासकर छात्र-छात्राओं एवं जनसाधारण में बढ़ती हुई मादक पदार्थ एवं मादक द्रव्य सेवन से होने वाली हानियों से सचेत करना है। इस दरम्यान विविध जनजागरूक कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। जिसमें सेमिनार, रैली, पोस्टर, प्रदर्शनी, वाद-विवाद, निबंध लेखन, प्रश्नमंच, चित्रकला प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, गीत, नृत्य आदि का आयोजन कर जनचेतना विस्तारित की जायेगी।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देशानुसार इस दिशा में वातावरण एवं जनचेतना का निर्माण किया जायेगा। इस हेतु विभिन्न संस्थाओं को उक्त कार्यक्रमों के आयोजन हेतु निर्देश जारी कर दिये गये है। कलेक्टर ने बताया कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से नशीले व्यसनों के दुष्परिणामों से आमजन को अवगत कराया जायेगा। जिससे सभी लोग सुरक्षित व सजग रहे। मादक पदार्थ एवं मादक द्रव्य सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति से खासकर युवा पीढ़ी को प्रभावित होने से रोकना है। इन्हें सचेत करना अतिआवश्यक है। ताकि नई पीढ़ी को कैंसर, टीबी, ह््दयघात की बीमारियों से बचाया जा सके। जागरूकता प्रसारित करने आयुक्त नगर निगम, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति कल्याण, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, जन अभियान परिषद, नगरीय एवं ग्रामीण निकाय तथा समस्त शासकीय महाविद्यालयीन, विद्यालयीन माध्यमिक/प्राथ, सभी शैक्षणिक संस्थाओं कार्यक्रम आयोजित करने निर्देश जारी किये गये है। भारतीय रेडक्रास सोसायटी को भी जनजागरूकता के लिये कहा गया है।
--------
क्रमांक/67/546/2015 पवार/सचिन/सा.न्याय.
समाचार
सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक तिथि बढ़ी
बुरहानपुर/23 जून/ जिला स्तरीय सतर्कता एवं मूल्यांकन समिति बैठक की पूर्व घोषित तिथि को बढ़ा दिया गया है। अब यह बैठक 01 जुलाई 2015 को दोपहर 12 बजे कलेक्टेªट सभागार में होगी।
यह जानकारी कलेक्टर एवं समिति सचिव श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने दी। उन्होनें बताया कि उक्त बैठक पूर्व में 26 जून को आहूत की गई थी। जिसकी तिथि में संशोधन कर दिया गया है।
--------
क्रमांक/68/547/2015 पवार/सचिन/प्रशासन
No comments:
Post a Comment