जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
बुरहानपुर/18 जून/ राज्य शासन निर्देशानुसार जिले में 21 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण आज 19 जून और 20 जून 2015 को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड में संचालित होगा।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वृहद पैमाने पर संपूर्ण भारतवर्ष व मध्य प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा है कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को इस प्रशिक्षण में उपस्थिति देने निर्देशित करें। इस मौके पर पुलिस/वनकर्मियों, विद्यार्थियों, आमनागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित किया गया है। ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। साथ ही मुख्य कार्यक्रम 21 जून 2015 को प्रातः 6.30 बजे स्टेडियम ग्राउण्ड बुरहानपुर में सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अपेक्षित है। इस दरम्यान पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था माकुल रहेगी।
--------
क्रमांक/48/527/2015 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु नोडल एवं प्रभारी अधिकारी नियुक्त
बुरहानपुर/18 जून/ राज्य शासन निर्देशानुसार जिले में 21 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम जिला मुख्यालय बुरहानपुर, नेपानगर, खकनार तथा धुलकोट में वृृहद स्तर पर होगा। इस हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। यह पूर्वाभ्यास 19 व 20 जून को प्रातः 7 बजे से 8 बजे से होगा।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने इस हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये है। जिले के सभी आयोजनों के लिये अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल समन्वयक रहेगें। कलेक्टर ने बुरहानपुर/नेपानगर एसडीएम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिला मुख्यालय पर जिला शिक्षा अधिकारी को प्रभारी अधिकारी बनाया है। इसी प्रकार खकनार विकासखण्ड हेतु जनपद पंचायत सीईओ, धुलकोट के लिये जनपद पंचायत बुरहानपुर सीईओ, नेपानगर में सीएमओ एवं नगर पंचायत शाहपुर हेतु सीएमओं को प्रभारी अधिकारी होगें। समस्त प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यक्रम स्थलों की संपूर्ण व्यवस्था बनायेगें रखेगें।
कलेक्टर ने समस्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मुख्य कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु डोर्डिंग्स, मुनादी और पेम्पलेट््स आदि के माध्यम से करें। ताकि इसका आमजन अधिक से अधिक लाभ ले। साथ ही प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यक्रम की वीडियो सीडी तैयार करवायें। जिसे वेबसाईट www.nhp.gov.in पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
--------
क्रमांक/49/528/2015 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
जन अभियान परिषद द्वारा बैठक आयोजित कर नवीन कार्ययोजना
तैयार
बुरहानपुर/18 जून/ म.प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा विकासखण्ड खकनार की नव निर्मित नगर विकास प्रस्फुटन समिति अम्बाडा में बैठक का आयोजन किया गया। इस दरम्यान बैठक में स्कूल चले हम अभियान, पौधारोपण, नदी संरक्षण एवं पुनर्जीवन आदि विषयों पर कार्ययोजना बनाई गई।
उक्त जानकारी जन अभियान परिषद् जिला समन्वयक डॉ.सुप्रिती यादव ने दी। उन्होनें बताया कि पौधारोपण एवं स्कूल चले हम अभियान को सांझा करते हुये कार्ययोजना बनाई गई। जिसमें ग्राम का प्रति व्यक्ति अपने-अपने घर के आंगन, खेत की मेढ़ पर, बावडियों सहित आदि स्थानों पर एक-एक पौधारोपण कर उसका संरक्षण करेगा। साथ ही स्कूल चले हम अभियान के अंतर्गत शाला में प्रवेषित नवीन बच्चें से एक-एक पौधा स्कूल परिसर में लगाया जावेगा। इस मौके पर विकासखण्ड समन्वयक अमजद खान, नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष/सचिव सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
--------
क्रमांक/50/529/2015 पवार/सचिन/ज.अ.प./फोटो
No comments:
Post a Comment