जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
व्यापाम परीक्षा हेतु क्वालिटी मॉनीटर नियुक्त
बुरहानपुर/3 जुलाई/ - व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा भृत्य, चौकीदार एवं अन्य समकक्ष संवर्ग (चतुर्थ श्रेणी) पदों के लिये संयुक्त परीक्षा 12 जुलाई 2015 को प्रातः 10 बजे से 12.15 बजे तक संपन्न होगी।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु शासकीय जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय नेपानगर प्राचार्य श्री एस.सी.ध्यानी को क्वालिटी मॉनीटर नियुक्त किया है।
------
क्रमांक/08/565/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
नकल पर नकेल कसने उड़नदस्ता दल गठित
बुरहानपुर/3 जुलाई/ - व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा भृत्य, चौकीदार एवं अन्य समकक्ष संवर्ग (चतुर्थ श्रेणी) पदों के लिये संयुक्त परीक्षा 12 जुलाई 2015 को होगी।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त परीक्षा हेतु नकल पर नकेल कसने उड़नदस्ता दल गठित किया है। यह दल परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन की समुचित व्यवस्था, परीक्षा में विध्न डालने अपराधों की रोकथाम तथा परीक्षाओं में नकल की दुष्प्रवृत्ति को रोकने और परीक्षार्थियों को नकल कराने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करेगा। साथ ही उड़नदस्ता दल परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा केन्द्रों पर समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करेगा।
उड़नदस्ता दल में यह है शामिल:- व्यवसायिक परीक्षा हेतु छः केन्द्र बनाये गये है। जिनमें सावित्रीबाई फुले शा.उ.मा.विद्यालय व शासकीय उर्दू कन्या.उ.मा.विद्यालय हरिरपुरा हेतु एसडीएम काशीराम बडोले व सीएसपी श्री बी.पी.एस.परिहार, जीजामाता शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय व श्री गणेश उ.मा.विद्यालय हेतु बुरहानपुर तहसीलदार श्री जी.एस.गहरवार एवं शिकारपुरा थाना प्रभारी श्री प्रदीप वाल्टर और शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय व लालबाग उ.मा.विद्यालय के लिये खकनार तहसीलदार श्री अनिल सपकाले एवं लालबाग थाना प्रभारी श्री के.के.मिश्रा शामिल रहेगें।
------
क्रमांक/09/566/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
जिले में चतुर्थ श्रेणी परीक्षा के लिये केन्द्राध्यक्ष नियुक्त
बुरहानपुर/3 जुलाई/ - व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा भृत्य, चौकीदार एवं अन्य समकक्ष संवर्ग (चतुर्थ श्रेणी) पदों के लिये संयुक्त परीक्षा 12 जुलाई 2015 को होना है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने परीक्षा हेतु केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किये है। जिसमें शासकीय सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय हेतु व्याख्याता श्री एन.के.मोदी को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया है। इसी प्रकार सावित्रीबाई फुले शा.कन्या उ.मा.विद्यालय में प्राचार्य श्रीमती नीना गुप्ता, शा.उर्दू कन्या उ.मा.विद्यालय हरिरपुरा में प्राचार्य श्रीमती के.हैदर, श्री गणेश उ.मा.विद्यालय में प्राचार्य श्री पी.जी.कदम तथा लालबाग उ.मा.विद्यालय के लिये प्राचार्य श्री डी.एल.भारद्वाज को केन्द्राध्यक्ष बनाया गया है। केन्द्राध्यक्ष अपने स्तर से पर्यवेक्षक नियुक्त करेगें।
------
क्रमांक/10/567/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
नेपानगर तहसील में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
बुरहानपुर/3 जुलाई/ - कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देशानुसार नेपानगर तहसील कार्यालय में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नंबर 07325-223397 है।
नेपानगर तहसीलदार श्रीमती हेमलता सोलंकी ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि इस बाढ़ नियंत्रण कक्ष में निर्धारित तिथि व समयानुसार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो कि प्रतिदिन वर्षा संबंधी जानकारी एवं वर्षा के आंकडे़ संकलित कर जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष तहसील कार्यालय बुरहानपुर में भिजवाना सुनिश्चित करें।
------
क्रमांक/11/568/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर/3 जुलाई/ - आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिले में 2015-16 में नवीन छात्रावास खोले गये है।
उक्त जानकारी प्रभारी सहायक आयुक्त श्री अजीत श्रीवास्तव ने दी। उन्होनें बताया कि प्री-मैट्रिक छात्रावास में कक्षा छठवी से कक्षा दसवी तक के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में कक्षा 11 वी एवं 12 वी और सीटर रिक्त रहने पर महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों का प्रवेश नियमानुसार दिया जा सकेगा। इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र संबंधित छात्रावास अधीक्षक के पास प्रस्तुत कर सकते है।
नवीन छात्रावास में प्रभारी अधीक्षक यह है:- जिले में 6 नवीन छात्रावास खोले गये है। जिनके लिये 50-50 सीट स्वीकृत है। यह है नवीन छात्रावास -
ऽ प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास फोपनार हेतु प्रभारी अधीक्षक श्रीमती चंचल नितिन चौधरी मो.नं. 88714-22901 से संपर्क कर सकते है।
ऽ वही पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास बहादरपुर में श्रीमती रेवा जमरे मो.नं. 9630684751।
ऽ प्री-मैट्रिक विमुक्त जाति बालक छात्रावास बहादरपुर में मनीष उमरे 9926626267।
ऽ प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भातखेड़ा में श्रीमती रफिया बेगम मो.नं.9981663251।
ऽ प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास शाहपुर में श्री मधुकर साल्वे मो.नं.9926089227।
ऽ और प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास ईच्छापुर में श्रीमती अर्चना वगारे मो.नं. 7354613215 से संपर्क किया जा सकता है।
------
क्रमांक/12/569/2015 सचिन/आ.वि.
समाचार
खकनार विकासखण्ड अंतर्गत नक्षत्र वाटिका का रोपण
बुरहानपुर/3 जुलाई/ - म.प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा विकासखण्ड खकनार की नगर विकास प्रस्फुटन समिति खकनार ने राधाकृष्ण गौषाला में नक्षत्र वाटिका का रोपण किया गया।
जिसमें नेपानगर विधायक श्री राजेन्द्र दादू, जनपद अध्यक्ष श्रीमती निर्मला प्रकाष, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री रतिलाल चिलात्रे, कृषि विभाग श्री पवार, पंडीत विजय, नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष गुलाब सल्लम, सचिव साहित्य ताक, दुर्गेष महाजन, दुर्गेष डोके, आकाष डोके, संदीप ओंकार, किसन, दीपक सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे। विकासखण्ड समन्वयक अमजद खान द्वारा नक्षत्र वाटिका का महत्व बताते हुये अधिक से अधिक पौधे रोपने हेतु ग्रामीणजन से आग्रह किया। इस मौके पर समिति द्वारा 200 लोगांे को भोजन भी करवाया गया।
------
क्रमांक/13/570/2015 सचिन/ज.अ.प./फोटो
No comments:
Post a Comment