जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
ग्राम नागुलखेड़ा में चौपाल आयोजित
ग्रामीणों को नशा ना करने की दी सीख
बुरहानपुर/ 17 जुलाई/- जन अभियान परिषद विकासखण्ड बुरहानपुर के तत्वावधान में नागुलखेड़ा ग्राम प्रस्फुटन समिति और वतन रायकवार शिक्षा समिति द्वारा ग्राम में चौपाल आयोजित की गई। इस दौरान नशीलें व्यसनों के दुष्परिणामों से ग्रामीणों को अवगत कराया गया। साथ ही बढ़ती हुई नशा प्रवृृत्ति को समझाईश देकर रोकथाम करने की सीख दी गई।
इस अवसर पर उपसरपंच अरूण आनंदा चौरे, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्री संतोष धनके, सचिव श्री महेन्द्र चौरे, पंच श्री मोतीराम रामू, श्री ज्ञानेश्वर जुंबडे़, श्री प्रवीण चौरे, श्री ज्ञानेश्वर गिरी, श्री सुनील जैतकर, जन अभियान परिषद श्री महेश कुमार खराड़े, आंचल कल्याण समिति अध्यक्ष श्री जितेन्द्र चोलकर, शेख अनीस, बुनकर कल्याण समिति एजाज अंसारी, वतन रायकवार शिक्षा समिति श्री कैलाश रायकवार, निखिल शिक्षण बहुउद््देशीय संस्था नरेन्द्र प्रजापति सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
जन अभियान परिषद महेश कुमार खराडे़ ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि युवा पीढ़ी में बढ़ती हुई नशा प्रवृृत्ति को समझाईश देकर रोकथाम करें। समाज में दिन प्रतिदिन मदिरापान व मादक पदार्थो व द्रव्यों के नित्य सेवन करने वालों की शारीरिक व आर्थिक क्षति होती है। चौपाल में ग्रामीणों ने नशा नहीं करने का संकल्प लिया। इसमें स्वस्थ समाज को समृद्धि की ओर ले जाने शपथ को सामुहिक रूप से ग्रामवासियों ने दोहराया। जिससे आने वाली युवा पीढी़ जागृत हुई। श्री खराडे़ ने कहा कि तम्बाकू एक धीमा जहर है। जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे-धीरे करके मौत के मुँह में धकेलता रहता है। लोग जाने अनजाने में तम्बाकू उत्पादों का सेवन करते रहते है। धीमे-धीमे शौक लत में परिवर्तित हो जाता है। तम्बाकू उत्पादों का सेवन अनेक रूप में करते है। जैसे बीड़ी, सिगरेट, गुटखा व जर्दा, सिगरेट, बीड़ी और हुक्के का हर कश एवं गुटखे, जर्दे, खैनी की हर चुटकी हर पल मौत की ओर ले जा रही होती है। धूम्रपान, तम्बाकू व मदिरापान पीने से अनेक बीमारियां होती है। इसके सेवन करने वालों को जैसे दिल का दौरा, कैंसर, दमा, फेफड़ों आदि रोग विकार ग्रसित हो जाते है। उक्त भयावह दुष्परिणामों से समाज को जागृृत करना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जिससे समाज समृद्ध और उन्नति की ओर अग्रसर होगा।
प्रखर वर्चस्वी कल्याण समिति श्री मोहन जोशी ने ग्रामीणों से खर्च कम करने की बात कही। उन्होनें कहा कि हम आज तम्बाकू, मदिरा, गुटखा आदि नशीली वस्तुओं पर रूपये खर्च करते है। इससे हमारा शरीर तो खराब होता ही साथ आर्थिक स्थिति प्रभावित होती है। यही पैसा हम बचाये। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाता खुलवाये। जिसमें अपनी बचत की राशि रख सकते हैं। साथ ही प्रत्येक ग्रामीण प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना का लाभ अवश्य ले। उन्होनें ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि उक्त योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति बीमा अवश्य कराये।
--------
क्रमांक/50/607/2015 सचिन/ज.अ.प./फोटो
No comments:
Post a Comment