जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
बुरहानपुर और खकनार विकासखण्ड क्षेत्रों के 6 ग्रामों
में पहुंचेगा कृषि क्रांति रथ
बुरहानपुर/6 जून/ राज्य शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जिले में आज 7 जून को कृषि क्रांति रथ बुरहानपुर और खकनार विकासखण्ड के निम्नांकित ग्रामों में पहुंचेगा।
उपसंचालक श्री मनोहरसिंह देवके ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि आज बुरहानपुर विकाखण्ड के ग्राम खड़कोद, पांतोडा एवं बोरगांव में कृषि क्रांति रथ किसानों के बीच पहुंचेगा। इस दरम्यान प्रातः, दोपहर और सांध्यकालीन कृषक संगोष्ठी संपन्न होगी। उक्त ग्रामों में कृषि वैज्ञानिकों तथा तकनीकि अधिकारियों द्वारा उन्नत कृषि व नये उपकरणों तथा तकनीकि किसानों को अवगत कराई जायेगी। इस दौरान किसानों के खेतों से मिट्टी परीक्षण नमूने लिये जायेेगें। जिसकी उर्वरा शक्ति आंकलन करने मिट्टी को प्रयोगशाला भेजा जायेगा। जिससे किसान अपने खेत में भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने किन फसलों व खाद बीज का इस्तेमाल करें। कृषि वैज्ञानिक समुचित सलाह देगें।
इसी प्रकार खकनार विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परेठा, साजनी और दाहिंदा में कृषि रथ भ्रमण करेगा। जिसका रात्रि विश्राम दाहिंदा में होगा। उक्त विकासखण्डों के प्रत्येक ग्राम में कृषक संगोष्ठी आयोजित होगी। यह संगोष्ठी प्रातः दोपहर और सांयकाल में आयोजित की जावेगी। जिसमें किसानों को कृषि तकनीक व उद्यानिकी व पशुपालन व अन्य विभिन्न विभागों द्वारा जानकारी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर कृषि मूलक योजनाओं व तकनीकि तथा सुविधाओं के बारे में कृषकों को जागरूक किया जावेगा।
इस अवसर पर कृषकों को कृषि, उद्यानिकी, पशु, मत्स्य पालन, स्वास्थ्य, वन, विद्युत, उद्योग, श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, सहकारिता, बैंक, नाबार्ड, राजस्व, सामाजिक न्याय, महिला एवं बाल विकास, विपणन, कृषि उपज मंडी, बीज निगम, पीएचई, जलसंसाधन, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, दुग्ध संघ, आदिम जाति कल्याण, शिक्षा, पंचायत, वाणिज्य, रोजगार, आरसेटी, परिवहन, पर्यावरण, खाद्य नागरिक आपूर्ति, खादी ग्रामोद्योग, जन अभियान परिषद्, लोक सेवा गारंटी, रेशम आदि अन्य विभागों द्वारा विभागीय जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। साथ ही कृषि विभाग द्वारा मिट्टी के नमूने लिये जायेगें। ग्रामीण कृषकों को मेढ़ पर लगाने खमैर के पौधें सशुल्क वितरित किये जायेगें।
----------
क्रमांक/11/490/2015 पवार/सचिन/कृषि
समाचार
पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधे रोपे, संरक्षित करने का
दिलाया संकल्प
बुरहानपुर/6 जून/ विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर जिले में जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्थाऐं व प्रस्फुटन समितियों द्वारा बुरहानपुर विकासखण्ड में स्वच्छता, जलसंरक्षण व पौधारोपण हेतु दूरस्थ अंचलों में कार्यक्रम आयोजित किये गये।
इस दौरान जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्रीमती सुप्रिती यादव के द्वारा पौधारोपण व संरक्षण का ग्रामीणों को संकल्प दिलाया और कहा हमें प्रकृति को बचाना है। तो पर्यावरण संरक्षण का अलख जगाना ही होगा। क्योंकि प्रकृति ने हमें सबकुछ दिया है।
यह जानकारी जनअभियान परिषद श्री महेश खराडे़ ने दी। उन्होनें बताया कि हर व्यक्ति अपने आसपास के पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखने के लिए वर्ष में एक पौधा अवश्य लगाकर उसका संरक्षण भी करें। पीपरी व चौण्डी प्रस्फुटन ग्राम समितियों द्वारा चौपाल लगाकर की पर्यावरण गोष्टी व ग्रामीणजनों को बताया पर्यावरण संरक्षण का महत्व। इसी कड़ी में सराय, परतकुण्डियां, अम्बा, इटारियां, नागुलखेड़ा, विरोदा व मैथाखारी प्रस्फुटन समितियों ने स्वच्छता की अलख जगाकर ग्राम को किया स्वच्छ व पॉलीथीन के दुष्परिणाम को अवगत कराते हुए कपडे़ से निर्मित थैलियों को उपयोग करने की अपील की। बोरगांव व फतेहपुर प्रस्फुटन समिति ने किया तुलसी पौधों का वितरण। इस कड़ी में नारी समृद्धि संस्था की प्रतिनिधि खुशबु तिवारी ने स्वालम्बन व नारी सशक्तिकरण की बात कही। नवांकुर संस्था खुशी वेलफेयर सोसायटी, प्रखर वर्चस्वी कल्याण समिति के माध्यम से सरस्वती नगर में पौधारोपण किया। साथ ही नगरवासियों को दी संरक्षण की जिम्मेदारी। इस मौके पर अमित सोनटक्के, पंकज साहू, दिनेश शंखपाल, मोहन जोशी, ईश्वर गव्हारे, विनोद, राजू सेलकर आदि उपस्थित रहे।
----------
क्रमांक/12/491/2015 पवार/सचिन/ज.अ.प./फोटो
No comments:
Post a Comment