जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
गैर ऋणी कृषक फसल बीमा करावे-श्री देवके
बुरहानपुर/13 जुलाई/ राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना अंतर्गत जिले में अधिसूचित फसल हेतु गैर-ऋणी कृषक भी फसल बीमा करा सकते है। इच्छुक कृषक इस योजना का प्रस्ताव फार्म भरकर ग्राम के वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं प्राथमिक कृषि ऋण समिति की रकम के साथ बैंक में खाता खोलकर या पहले से खोले गये खाते में जमा करावे। साथ ही शाखा व प्राथमिक कृषि ऋण समिति किसानों को प्रस्ताव फार्म भरवाने में सहयोग देगें। प्रस्ताव और बीमा शुल्क स्वीकार करते समय ऐसी शाखा/प्राथमिक कृषि समिति की यह जिम्मेदारी होगी। वे बीमे की रकम इसकी सीमा और लागू बीमा शुल्क आदि को सत्यापित करेगें।
कृषि कल्याण तथा कृषि विभाग उपसंचालक श्री मनोहर सिंह देवके ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि गैर ऋणी किसानों के संबंध में किसानों के प्रस्ताव के आधार पर बीमा शुल्क और प्रीमियम की सारी रकम शाखा व प्राथमिक कृषि ऋण समिति के निर्धारित तिथि में जमा कराये। बैंक द्वारा उसे समेकित कर घोषणा पत्र तैयार किया जावेगा। प्रीमियम के साथ उसे कार्यानव्यन एजेंसी को भेजेगे। गैर ऋणी किसानों के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त होने की अंतिम तिथि खरीफ मौसम हेतु 31 जुलाई 2015 तथा रबी हेतु 31 दिसम्बर 2015 होगी।
------
क्रमांक/32/589/2015 सचिन/कृषि
समाचार
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास अंतर्गत पाठ्यक्रम शुभारंभ
बुरहानपुर/13 जुलाई/ राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले के खकनार विकासखण्ड में मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास के तहत तीन वर्षीय पाठ्यक्रम बैचलर आफ सोशल वर्क (बी.एस.डब्लू) कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नेपानगर विधायक श्री राजेन्द्र दादू ने मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यर्पण व द्वीप प्रज्जवलन कर किया।
उत्कृष्ट विघालय खकनार में जन अभियान परिषद् द्वारा उक्त कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री रतिलाल चिलात्रे, जिला समन्वयक डॉ. सुप्रीति यादव, विकासखण्ड समन्वयक खकनार अमजद खान, विकासखण्ड समन्वयक बुरहानपुर महेश कुमार खराडे़ तथा वरिष्ठ अध्यापक श्री के.के. पाराशर उपस्थित रहे।
इस मौके पर श्री दादू ने कहा कि पाठ्यक्रम का उद्देश्य समाज में सामाजिक नेतृत्व प्रदान करना हैं। इसे पढ़कर विघार्थी ग्राम के समग्र विकास में अहम भूमिका प्रदान करेगा। जिला समन्वयक डॉ.सुप्रीति यादव ने कहा कि पाठ्यक्रम के माध्यम से ऐसा नेतृत्व तैयार करना हैं। जो ग्राम विकास समग्र में प्रशासन एवं जनता के मध्य समन्वय स्थापित करे। जिससे विकास की धारा में सहभागी बन सकें। पाठ्यक्रम कें चयनित कुल 40 प्रतिभागीयों को बैचलर ऑफ सोशल वर्क के विषयवार मेंटर्स के माध्यम से अध्ययन कार्य प्रारंभ किया गया। विद्यार्थियों के लिये यह कक्षा प्रति रविवार आयोजित कि जावेगी। कार्यक्रम के अंत में श्री खान ने आभार व्यक्त किया।
क्रमांक/33/590/2015 सचिन/ज.अ.प./फोटो
समाचार
समय सीमा की बैठक संपन्न
सीएम हेल्पलाईन संबंधी प्रकरणों को तत्काल निराकरण करें-श्री रेवाल
प्रभारी कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में दिये निर्देश
बुरहानपुर/13 जुलाई/ सोमवार को आयोजित सर्व कार्यालय प्रमुखों की समय सीमा बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने सर्वप्रथम जनसुनवाई और पीजीआर के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग प्रमुखों से प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।
समय सीमा बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने कहा कि जहां नवीन पानी की टंकी निर्मित की गई है। उसे जल्द से जल्द मेन पाईप लाईन से जोड़े। ताकि आमजन को पानी की आपूर्ति आसानी से की जा सके। श्री रेवाल ने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहां भी दूषित पानी की समस्या हो। उसका तत्काल निराकरण करें। ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पडे़ं। समय सीमा बैठक में उन्होनें छात्रवृत्ति, स्वच्छ भारत मिशन, मुख्यमंत्री नल-जल योजना, आधार फिडींग, उद्यान विभाग द्वारा कृषक संगोष्ठी, आधार परियोजना, आदि संबंध में जानकारी प्राप्त की। प्रभारी कलेक्टर श्री रेवाल ने बैठक में सभी अधिकारियों से कहा कि विभाग से संबंधित विधानसभा प्रश्नों की जानकारी तत्काल भेजी जायें।
सेवानिवृृत्त अधिकारी व कर्मचारियों के प्रकरण अविलम्ब बनायें:- बैठक में प्रभारी कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये कि सेवानिवृत्त होने वालें अधिकारियों/कर्मचारियों के प्रकरण बनाकर तत्काल पेंशन कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें। ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सकें।
बीमा योजना के प्रकरणों तेजी लाये:- जिले में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजनान्तर्गत प्रगति की समीक्षा कर लक्ष्य प्राप्ति में तेजी लाने के निर्देश दिये।
सीएम हेल्पलाईन समीक्षा:- प्रभारी कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षात्मक जायजा लिया। जिन विभागों की शिकायतें एवं मांग एल-फोर पर प्राप्त हुई है। उन्होनें कहा कि इसे अधिकारी गंभीरता से ले। श्री रेवाल ने कहा कि विभाग प्रमुख इसका जल्द से जल्द निराकरण करें।
प्राथमिक शालाओं एवं आंगनवाड़ी में फ्लेवर दूध का वितरण 15 जुलाई से:- आगामी 15 जुलाई 2015 से आंगनवाड़ी केन्द्रों में दूध का वितरण किया जाना है। बैठक में रेवाल ने निर्देश दिये कि दोनों जनपद सीईओ, महिला एवं बाल विकास अधिकारी और संाची दुग्ध संघ प्रबंधक आपस से समन्वय कर समस्त प्राथमिक शालाओं एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में सामग्री पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि सभी राजस्व अधिकारी फील्ड पर जब भी जाये। तो आंगनवाड़ी, स्कूल में मध्यान्ह भोजन आदि सुविधाओं का निरीक्षण अवश्य करें। बैठक में डिप्टी कलेक्टर सुमेरसिंह मुजाल्दा, डिप्टी कलेक्टर श्री एम.एल.आर्य, डिप्टी कलेक्टर श्री अजीत श्रीवास्तव, एसडीएम काशीराम बडोले और नेपानगर एसडीएम शंकरलाल सिंगाडे, निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल समेत सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
------
क्रमांक/34/591/2015 सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
नाबार्ड द्वारा साक्षरता जागरुकता कार्यक्रम संपन्न
बुरहानपुर/13 जुलाई/ राष्ट्रीय कृष और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा वित्तीय समावेशन के अंतर्गत बुरहानपुर जिले के खकनार विकासखण्ड के ग्राम दाहिन्दा में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों और किसानों के लिए वित्तीय साक्षरता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया़।
इस कार्यक्रम में 140 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं जैसे- प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्यो ति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का प्रचार-प्रसार ग्रामीणों के बीच सरल शब्दों और व्यावहारिक ढंग से समझा कर करना था। साथ ही बैंक अब हमारे द्वार, एटीएम का प्रयोग कैसे करें, मोबाइल बैंकिंग एवं संयुक्त देयता समूह (जेएलजी) पर विडीयो फिल्म का प्रर्दशन भी किया गया। ताकि ग्रामीण जन बैंकिंग लेनदेन को सरलता से समझ सके। इसी वर्ष नाबार्ड द्वारा खण्डवा में 100 तथा बुरहानपुर के 32 गांवों में वित्तीय साक्षरता के कार्यक्रमों का आयोजन एनजीओ के माध्यम से किया जा चुका है। इसके अलावा बैंकिंग, बचत और वित्तीय आयोजना का महत्व, विभिन्न ऋण उत्पाद जैसे- किसान क्रेडटि कार्ड, ब्याज सब्सिरडी, समय पर ऋण चुकौती, भारत सरकार की विभिन्न सब्सिंडी योजनाओं पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी। साथ ही, फसल बर्बादी से निपटने, फसल ऋण का मध्यम अवधि में परिवर्तन, फसल बीमा, मौसम आधारित बीमा तथा तथा डेयरी, भेड व बकरी पालन जैसी पूरक गतिविधियों से आय प्राप्त करने का महत्व समझाया गया।
नाबार्ड द्वारा खकनार ब्लाक के 16 गांवों में आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम की सहायता से पिछले तीन वर्षाे में 100 स्वयं सहायता समुहों का गठन किया गया है। साथ ही इन समूहों से 1125 महिलाएं जुड़ी हैं। इन समुहों द्वारा अभी तक 34 लाख रूपये का आंतरिक ऋण वितरण किया गया है। नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक द्वारा समुहों को 26 लाख रूपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जनधन योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत समुहों की महिलाओं के खाते खोले गए। साथ ही, 25 स्वयं सहायता समूहों को रु 9.78 लाख का ऋण वितरित किया गया और 9 समुहों को 5.50 लाख रूपये के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन नाबार्ड प्रबन्धित वित्तीय समावेशन निधि के अंतर्गत आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम, खण्डवा द्वारा किया गया। इस अवसर पर नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक के जिला समन्वयक श्री राजेन्द्र पाण्डे, नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक श्री मनोज वि पाटील सहित विभिन्न बैंकों के प्रबन्धक और सरपंच उपस्थित थे।
------
क्रमांक/35/592/2015 सचिन/नाबार्ड/फोटो
समाचार
किषोर न्याय बोर्ड और विषेष किषोर पुलिस इकाई की संयुक्त बैठक
संपन्न
बुरहानपुर/13 जुलाई/जिले में किषोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति और विषेष किषोर पुलिस इकाई की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। यह बैठक महिला सषक्तिकरण इंदौर संभाग उप संचालक डॉ. मंजुला तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस दौरान जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान उपस्थित रहे।
बैठक में जरूरतमंद बालकों,विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों के सही पुर्नवास हेतु प्रचार प्रसार के निर्देष दिये। साथ ही सभी थाना परिसर में, सार्वजनिक स्थानों पर जैसे बस स्टैण्ड, रेल्वे स्टेषन, कलेक्टर कार्यालय, न्यायालय, चिकित्सालय, मंडी क्षेत्र एवं चौराहांे आदि स्थानांे पर पोस्टर, बोर्ड एवं होर्डिंग्स लगाने को कहा गया। बाल कल्याण समिति के सदस्यगण सप्ताह में प्रति मंगलवार को जिला कार्यालय में उपस्थित रहे। बैठक में बताया गया कि, किषोर न्याय बोर्ड/बाल कल्याण समिति के संदस्यगणों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिये कि 15 दिवस में मांनदेय का भुगतान किया जाना सुनिष्चित करें। महिला सेल डी.एस.पी श्री आर.एस अंब एवं जिले में गठित विषेष किषोर पुलिस इकाई के सभी थानों से उपस्थित सदस्य एवं बाल कल्याण समिति के सदस्यगणों के साथ विस्तृत चर्चा की गई। जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी को 15 दिवस में विषेष पुलिस इकाई के भवन का प्रस्ताव भेजने निर्देषित किया गया है। डी.एस.पी महिला सेल द्वारा डी.आई.आर. की समस्या हेतु अवगत कराया गया है। डी.आई.आर. हेतु जिला स्तर पर उचित व्यवस्था करने के लिये निर्देषित किया गया है। जिससे पीड़ित महिलाओं को परेषानियों का सामना ना करना पडे़।
------
क्रमांक/36/593/2015 सचिन/म.स.वि./फोटो
No comments:
Post a Comment