जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
स्वैच्छिकता सप्ताह अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां व कार्यक्रम
आयोजित
बुरहानपुर/7 जुलाई/ - म.प्र. जन अभियान परिषद् विकासखण्ड खकनार के प्रस्फुटन ग्राम डाभिया स्थित मनुवादेवी मंदिर परिसर में स्वैच्छिक सप्ताह मनाया गया। इस दौरान प्रस्फुटन समिति डाभिया द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम जिला समन्वयक डॉ. सुप्रीति यादव के मार्गदर्षन में किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष बसंत गावस्कर, सचिव विजय कास्डेकर, सदस्य विषाल पाटिल, कृष्णा जावले, प्रकाष कोल्हे, अमर धांडे, रविन्द्र पाटिल, हिरालाल महाजन, जयसिंह, अब्बू महाराज एवं समस्त ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इस मौके पर विकासखण्ड समन्वयक खकनार अमजद खान ने स्वैच्छिक सप्ताह अन्तर्गत विभिन्न गतिवधियोें व कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समिति और ग्रामीणजनों से अनुरोध किया।
------
क्रमांक/22/579/2015 सचिन/ज.अ.प./फोटो
समाचार
स्वैच्छिकता सप्ताह के तहत प्रस्फुटन समिति ने किया पौधारोपण
बुरहानपुर/7 जुलाई/ - म.प्र. जन अभियान परिषद् द्वारा स्वैच्छिकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दरम्यान बुरहानपुर विकासखण्ड में गठित ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ने बहादरपुर स्थित षिव मंदिर परिसर में पौधारोपण किया।
इस मौके पर जिला समन्वयक डॉ. सुप्रीति यादव, विकासखण्ड समन्वयक बुरहानपुर महेष कुमार खराडे़, नवांकुर संस्था खुषी वेल्फेयर सोसायटी अध्यक्ष दिनेष शंखपाल, प्रखर वर्चस्वी षिक्षण सेवा समिति से मोहन जोषी एवं प्रस्फुटन समिति सदस्य व ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस मौके पर जिला समन्वयक डॉ. सुप्रीति यादव ने पौधों का मानव जीवन में महत्व बताया। अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करने हेतु ग्रामीणजन से अनुरोध किया। साथ ही स्वैच्छिकता सप्ताह अन्तर्गत आओ बनाये अपना मध्यप्रदेष के 09 बिन्दुआंे पर विभिन्न गतिविधि व कार्यक्रम कर स्वैच्छिक सप्ताह को सफल बनाने की बात कही।
------
क्रमांक/23/580/2015 सचिन/ज.अ.प./फोटो
समाचार
जिलें में स्वैच्छिकता सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम जारी
बुरहानपुर/7 जुलाई/ - राज्य शासन निर्देशानुसार जिले में म.प्र.जनअभियान परिषद द्वारा जिले में 4 जुलाई से 11 जुलाई के मध्य स्वैच्छिकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान जिलें में चयनित प्रस्फुटन एवं नवांकुर समितियों द्वारा आओं बनाये अपना मध्य प्रदेश के 09 बिन्दुओं का प्रचार-प्रसार, रैली, बैठक, संगोष्ठी आदि गतिविधियां संपादित की जा रही है।
उक्त जानकारी जिला समन्वयक डॉ.सुप्रीति यादव ने उन्होनें बताया कि इसी कड़ी में जिले की नवांकुर संस्थाओं द्वारा साईकिल रैली निकालकर जागरूकता फैलाई जार रही है। बुरहानपुर एवं खकनार विकासखण्ड में चयनित प्रस्फुटन ग्रामों में बैठक एवं संगोष्ठी की जावेगी। डॉ.सुप्रीति यादव ने नवांकुर संस्थाओं को कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का अनुरोध किया है।
------
क्रमांक/24/581/2015 सचिन/ज.अ.प.
समाचार
शांति समिति बैठक 10 जुलाई को
बुरहानपुर/7 जुलाई/ - जिले में आगामी ईदुल फितर त्यौहार 18 जुलाई 2015 को मनाया जायेगा। इस दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया है।
उक्त बैठक 10 जुलाई 2015 को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता में सायंकाल 4 बजे कलेक्टेªट सभागार में संपन्न होगी। यह जानकारी एसडीएम श्री काशीराम बडोले ने दी। उन्होनें सभी शांति समिति सदस्यों को बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
------
क्रमांक/25/582/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
जिला योजना समिति सम्मिलन 25 जुलाई को
बुरहानपुर/7 जुलाई/ - मध्य प्रदेश जिला योजना समिति अधिनियम क्रमांक-19 सन् 1995 के निर्देशों के अनुरूप नवीन जिला योजना समिति बुरहानपुर का सम्मिलन 25 जुलाई को प्रातः 11 बजे संयुक्त जिला कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया है।
यह जानकारी जिला योजना अधिकारी श्री बहादुरसिंह वासुनिया ने दी। उन्होनें बताया कि इस हेतु ग्रामीण क्षेत्र के निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य एवं नगरीय क्षेत्र हेतु नगर निगम बुरहानपुर/नगर पालिका परिषद नेपानगर/नगर पंचायत शाहपुर में निर्वाचित वार्ड पार्षद द्वारा उक्त सम्मिलन के माध्यम से भाग लिया जाकर जिला योजना समिति बुरहानपुर का गठन किया जायेगा।
------
क्रमांक/26/583/2015 सचिन/जि.यो.
समाचार
डिजीटल इंडिया सप्ताह अंतर्गत विद्यार्थियों का प्रशिक्षण आयोजित
बुरहानपुर/7 जुलाई/ - डिजीटल इंडिया सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को डिजीटल इंडिया के बारे में पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गई।
इस कार्यशाला के महत्वपूर्ण कड़ी के अनुरूप जिला सूचना विज्ञान सहायक अधिकारी श्री दीपक बावस्कर एवं लोक सेवा प्रबंधक श्री मनोज शंखपाल ने छात्र-छात्राओं को डिजीटल इंडिया के अंतर्गत ई-हॉस्पिटल, ई-स्कॉलरशीप भारत नेट एवं वेबसाईट माईगब, डिजीटल इंडिया, सीएम हेल्पलाईन एवं लोक सेवा प्रदाय गारंटी के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी।
ई-गवर्नेंस प्रबंधक श्री आशीष जैन ने ई-गवर्नेंस के अंतर्गत तकनीकि व महत्वपूर्ण परियोजना ईकाइ ई-शक्ति, आधार एवं डिजीटल लॉकर व एम.पी.मोबाईल एप के बारे में विस्तारपूर्वक विद्यार्थियों को समझाया व वर्तमान परिदृश्य में जानकारी भी प्रदान की। इस मौके पर प्राचार्य नरेन्द्र मोदी, राजेन्द्र पूनीवाला, मुकेश विश्वकर्मा सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिकाऐं उपस्थित रही।
------
क्रमांक/27/584/2015 सचिन/ई.गवर्नेंस
समाचार
प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रावास प्रवेश के लिये आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर/7 जुलाई/ - आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिले में 2015-16 में नवीन छात्रावास खोले गये है।
उक्त जानकारी प्रभारी सहायक आयुक्त श्री अजीत श्रीवास्तव ने दी। उन्होनें बताया कि प्री-मैट्रिक छात्रावास में कक्षा छठवी से कक्षा दसवी तक के विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा। इसी प्रकार पोस्ट मैट्रिक छात्रावासों में कक्षा 11 वी एवं 12 वी और सीटर रिक्त रहने पर महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों का प्रवेश नियमानुसार दिया जा सकेगा। इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र संबंधित छात्रावास अधीक्षक के पास प्रस्तुत कर सकते है।
नवीन छात्रावास में प्रभारी अधीक्षक यह है:- जिले में 6 नवीन छात्रावास खोले गये है। जिनके लिये 50-50 सीट स्वीकृत है। यह है नवीन छात्रावास - प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास फोपनार हेतु प्रभारी अधीक्षक श्रीमती चंचल नितिन चौधरी मो.नं. 88714-22901 से संपर्क कर सकते है। वही पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास बहादरपुर में श्रीमती रेवा जमरे मो.नं. 9630684751। प्री-मैट्रिक विमुक्त जाति बालक छात्रावास बहादरपुर में मनीष उमरे 9926626267। प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भातखेड़ा में श्रीमती रफिया बेगम मो.नं.9981663251।प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास शाहपुर में श्री मधुकर साल्वे मो.नं.9926089227। और प्री-मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास ईच्छापुर में श्रीमती अर्चना वगारे मो.नं. 7354613215 से संपर्क किया जा सकता है।
------
क्रमांक/28/585/2015 सचिन/आ.वि.
No comments:
Post a Comment