जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र 14 अगस्त तक आमंत्रित
बुरहानपुर/22 जुलाई/- भारतीय बाल कल्याण परिषद (आई.सी.सी.डब्लयू.) द्वारा प्रत्येक वर्ष बहादुरी के लिए बच्चों को राष्ट्रीय पत्र वीरता पुरस्कार गणतंत्र दिवस पर भारत के प्रधान मंत्री द्वारा प्रदान किया जाता है। इस हेतु जिला महिला सशक्तिकरण विभाग द्वारा 14 अगस्त 2015 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्छुक आवेदनकर्ता विस्तृत जानकारी व आवेदन जमा करने हेतु कार्यालय जिला महिला सशक्तिकरण संयुक्त जिला कार्यालय बहादरपुर रोड, मोहम्मदपुरा से सम्पर्क करें।
जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि उक्त पुरस्कार ऐसे बच्चों को दिया जाना है। जिन्होनें अपने जीवन को खतरे में डालते हुए किसी सामाजिक बुराई/अपराध के विरूद्ध संघर्ष करते हुए अदमय साहस का परिचय दिया हो। इस पुरस्कार हेतु बालक की आयु घटना की तिथि पर 6 वर्ष से कम और 18 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। वर्ष 2015 के पुरस्कार के लिए 01 जुलाई 2014 से 30 जून 2015 तक की घटनाओं पर ही विचार किया जावेगा। आवेदन पर किन्हीं दो प्राधिकारियों की सिफारिश अनिवार्य होगा। इसमें आवेदक जिस विद्यालय में अध्यनरत है, वहां के प्रधानाचार्य/हेडमास्टर, पंचायत व जिला परिषद के प्रमुख हो। महासचिव या बाल कल्याण के लिए राज्य परिषद अध्यक्ष होना चाहिए। जिला कलेक्टर या शासन के समकक्ष रैंक के अधिकारी हो। पुलिस अधिक्षक या उस क्षेत्र के उच्च रैंक के पुलिस अधिकारी हो। पुरस्कार विजेताओं को एक पदक व प्रमाण पत्र एवं नगद पुरूस्कार प्रदान किया जावेगा। विभिन्न संस्थाओं एवं परोपकारी संगठनों के द्वारा भी उपहार प्रदान किये जाएगे। इसके अतिरिक्त पात्र पुरस्कार विजेता को अपनी स्कूल शिक्षा पूरी करने के लिए सहायता प्रदान कि जावेगी। भारतीय बाल कल्याण परिषद स्कॉलर शिप योजना के तहत् इंजिनियरिंग एवं मेडिकल कोर्स तथा अपनी स्नातक स्तर की पढ़ाई पूरी करने हेतु वित्तीय सहायता प्रदत्त की जावेगी।
---------
क्रमांक/57/614/2015 सचिन/म.सश.वि.
समाचार
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत राशि खातों में जमा
बुरहानपुर/22 जुलाई/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार जिले में लक्षित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत बर्तन रिप्लेसमेंट कराये जाने हेतु शाला प्रबंधन समिति के खातों में आर.टी.जी.एस. के माध्यम से राशि जमा कर दी गई है।
सीईओ जिला पंचायत श्री बसंत कुर्रे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बुरहानपुर/खकनार विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयकों को शाला प्रबंधन समिति द्वारा बर्तन क्रय करने निर्देश दिये है। राशि प्राप्ति के 15 दिवस के अंदर आवश्यकतानुसार गुणवत्तायुक्त बर्तन क्रय किया जाना सुनिश्चित करंे। साथ ही राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जनशिक्षकों के माध्यम से जनशिक्षा केन्द्रवार प्रत्येक शाला से प्राप्त कर जिला पंचायत कार्यालय को एक माह के अंदर उपलब्ध कराये।
------
क्रमांक/58/615/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
No comments:
Post a Comment