जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
तीन स्टापडेम निर्माण कार्य हेतु प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी
बुरहानपुर/5 जुलाई/ - पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जिले में बीआरजीएफ योजनान्तर्गत तीन विकासीय कार्य कराये जायेगें। उक्त कार्य विभिन्न पंचायतों के अंतर्गत होगें। जिसकी प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।
जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने बताया कि बुरहानपुर विकासखण्ड क्षेत्र अंतर्गत अड़गांव ग्राम पंचायत में 18 लाख रूपये की लागत से स्टापडेम सह काजवे का निर्माण कराया जायेगा। इसी प्रकार से खकनार विकासखण्ड क्षेत्र में लोखंडिया पंचायत केत तहत 39 लाख 97 हजार रूपये लागत से स्टापडेम सह काजवे निर्माण होगा। साथ ही चांदनी ग्राम पंचायत में निम्ना आंगनवाड़ी के पास नाले पर 29 लाख 95 हजार रूपये की लागत से कल्वर्ट विकास कार्य कराया जाना है। इन कार्यो के लिये कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को कार्यकारी एजेन्सी नियुक्त किया है। कार्यकारी एजेन्सी को सभी कार्यो में बैकवर्ड रीजन ग्रान्ट फण्ड योजना के मार्गदर्शी सिद्धांत का पालन करना है। निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण करने हेतु एजेन्सी को आगाह कर दिया है।
------
क्रमांक/16/573/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
यथास्थिति में निष्प्रयोजित वाहनों की नीलामी 25 जुलाई को
बुरहानपुर/5 जुलाई/ - कार्यालय कलेक्टर जिला बुरहानपुर द्वारा तीन निष्प्रयोजित वाहनों की खुली नीलामी शर्तो के अधीन की जावेगी। कलेक्टर कार्यालय में 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे तीन महिन्द्रा जीप की नीलामी आयोजित की गई हैं। उक्त निष्प्रयोजित वाहनों की नीलामी यथास्थिति में होगी। इस हेतु कार्यालय की वाहन शाखा से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
------
क्रमांक/17/574/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
पंचायत निर्वाचन में जाति प्रमाण पत्र संबंधी कार्यवाही हेतु निर्देश जारी
बुरहानपुर/5 जुलाई/ - त्रिस्तरीय पंचायत आम/उप पूर्वाद्ध निर्वाचन 2015 में पंचायतों के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जा रहे है। इसके साथ अभ्यर्थियों से जाति प्रमाण पत्र संबंधी कार्यवाही आवश्यक रूप से करने हेतु निर्देश जारी किये गये है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने इस संबंध में बुरहानपुर और खकनार विकासखण्ड में नियुक्त रिटर्निंग आफीसर (पंचायत) एवं तहसीलदारों को निर्देशों का पालन करना अनिवार्य किया है।
------
क्रमांक/18/575/2015 सचिन/पंचा.पूर्वा.निर्वाचन
समाचार
पंचायत निर्वाचन हेतु विद्युत देयक अदेय प्रमाण पत्र जारी करने
निर्देश
बुरहानपुर/5 जुलाई/ - त्रिस्तरीय पंचायत आम/उप पूर्वाद्ध निर्वाचन 2015 में अभ्यर्थियों के लिये नाम निर्देशन पत्रों के साथ विद्युत देयताओं के परिप्रेक्ष्य में अदेय प्रमाण पत्र जारी किया जाना है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने बताया कि इस संबंध में अधीक्षण यंत्री मध्य प्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड बुरहानपुर एवं कार्यपालन यंत्री (शहरी एवं ग्रामीण) को कार्यवाही हेतु निर्देश जारी कर दिये गये है।
------
क्रमांक/19/576/2015 सचिन/पंचा.पूर्वा.निर्वाचन
समाचार
प्रकरणों के निर्वर्तन हेतु डीम्ड कर निर्धारण योजना संचालित
बुरहानपुर/5 जुलाई/ - राज्य शासन वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा कर निर्धारण वर्ष 2013-14 हेतु प्रकरणों के निर्वर्तन हेतु डीम्ड कर निर्धारण योजना संचालित की गई है। वाणिज्यिक कर अधिकारी श्री वी.के.जैन ने बताया कि वर्ष 2013-14 के लंबित कर निर्धारण जिनका टर्नओवर 20 करोड़ रूपये तक है। ऐसे व्यवसायी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन वृत्त कार्यालय बुरहानपुर में प्रस्तुत कर सकते है। संबंधित कर निर्धारण अधिकारी को आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की समय सीमा 45 दिन नियत की गई है। इस अवधि में ही आवेदन संबंधित कर निर्धारण अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। जिस कर निर्धारण अधिकारी की नस्ती पर कर निर्धारण प्रकरण लंबित है। व्यवसासियों से अनुरोध किया गया है कि निर्धारित अवधि में अपने प्रकरणों का निराकरण कराकर योजना का लाभ उठाये।
------
क्रमांक/20/577/2015 सचिन/वाणिज्यिक
समाचार
वाहन निविदाऐं आमंत्रित
बुरहानपुर/5 जुलाई/- कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला बुरहानपुर में शासन द्वारा नियत शर्तो के अधीन विभागीय कार्य संपादन हेतु किराये पर वाहन अनुबंध किया जाना है। इस हेतु सील बंद निविदाऐं 15 जुलाई 2015 अपरान्ह 4 बजे तक बुलाई गई है। जिसमें बोलेरो/टाटा सूमो/ मार्शल/मैक्स/बजाज गामा अथवा समान स्वरूप अन्य वाहन स्वामी/यातायात एजेंसिया निविदाएंे प्रस्तुत कर सकते है। जिला आबकारी कार्यालय कलेक्टेªट से इस संबंध में विस्तार से जानकारी व निविदा फार्म प्राप्त कर सकते है।
------
क्रमांक/21/578/2015 सचिन/आबकारी
No comments:
Post a Comment