जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण जारी
बुरहानपुर/19 जून/ राज्य शासन निर्देशानुसार जिले में 21 जून 2015 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। उक्त कार्यक्रम हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण जारी है। इस दरम्यान आज शुक्रवार को नेहरू स्टेडियम ग्राउण्ड पर पूर्वाभ्यास हुआ। इसी प्रकार 20 जून को भी प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
प्रशिक्षण में सुभाष हॉयर सेकेण्डरी स्कूल के शिक्षक श्री भास्कर डोंगरे ने योगासन की विभिन्न क्रियाओं को बताया। साथ ही योगासन से होने वाले लाभ भी बताये। श्री डोंगरे ने ग्रीवा की चार क्रियाओं की अधिकारियों को जानकारी दी। उन्होनें आसन में वक्रासन और अर्ध चक्रासन बताये। इस दौरान महापौर श्री अनिल भोंसले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदे, नगर निगम आयुक्त श्री सुरेश रेवाल और जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.एल.उपाध्याय सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वृहद पैमाने पर संपूर्ण भारतवर्ष व मध्य प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर ने सभी विभाग प्रमुखों से कहा है कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को इस प्रशिक्षण में उपस्थिति देने निर्देशित करें। इस मौके पर पुलिस/वनकर्मियों, विद्यार्थियों, आमनागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मिलित किया गया है। ताकि कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। साथ ही मुख्य कार्यक्रम 21 जून 2015 को प्रातः 6.30 बजे स्टेडियम ग्राउण्ड बुरहानपुर में सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अपेक्षित है। इस दरम्यान पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व्यवस्था माकुल रहेगी।
--------
क्रमांक/51/530/2015 पवार/सचिन/प्रशासन/फोटो
समाचार
जिले में अभी तक 53.2 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर /19 जून/ जिले में वर्तमान मौसम में अभी तक 53.2 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 48.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी।
पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में 8.2 मि.मी. तथा खकनार तहसील में 8.1 मि.मी. तथा नेपानगर तहसील में 03 मि.मी. वर्षा मापी गई है।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री शंकरसिंह कछवाहे ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 77.2 मि.मी. बुरहानपुर और सबसे कम 40 मि.मी. नेपानगर में तथा 42.2 मि.मी. वर्षा खकनार तहसील में आकी गई है।
--------
क्रमांक/52/531/2014 पवार/सचिन/भू.अ.
समाचार
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक
संपन्न
योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने वाले प्रबंधकों को प्रशंसा
पत्र प्रदत्त
बुरहानपुर/19 जून/ जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में संपन्न हुई। यह बैठक कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी। बैठक में रिजर्व बैंक श्री सुनील देसाई, नाबार्ड के श्री मनोज पाटील, नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक श्रेत्रीय प्रबंधक श्री एम.के.शर्मा सहित बैंकर्स उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में बैंको द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं में ऋण व अनुदान सहायता वितरण की शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। आगामी वित्तीय वर्ष में भी इसी प्रकार से आवंटित लक्ष्य को व्यवहारिक दृष्टिकोण रखते हुए हितग्राहियों को लाभान्वित करने की आशा जताई है। बैठक में मार्च 2015 वर्ष समाप्ति में बैंकों को आंवटित लक्ष्य एवं पूर्ति की चर्चा की गई। जिले में बैंकों द्वारा प्राथमिकता वाले क्षेत्र में 87 प्रतिशत एवं कृषि क्षेत्र 62 प्रतिशत की पूर्ति की है।
श्रीमती सिंथिया ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना का समीक्षात्मक जायजा लिया। उन्होनें कहा कि इन योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी दी जायें। ताकि उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। कलेक्टर ने वित्तीय वर्ष 2014-15 में बैंकों द्वारा शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने हेतु बैंक शाखा प्रबंधकों को प्रशंसा पत्र वितरित किये। उन्होनें बैंकों से आगे भी अच्छा कार्य करने की अपेक्षा की है। अंत में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री किशोर कुमार तोलानी ने आभार व्यक्त किया।
--------
क्रमांक/53/532/2015 पवार/सचिन/जि.अ.बैं/फोटो
समाचार
पी.पी.टी.प्रवेश परीक्षा 2015 हेतु प्रशासनिक प्रेक्षक नियुक्त
तीन केन्द्रों में होगी परीक्षा
बुरहानपुर/19 जून/ व्यापाम द्वारा जिले में पी.पी.टी. परीक्षा 2015 का आयोजन किया गया है। उक्त परीक्षा 21 जून 2015 रविवार को प्रातः 9 बजे से 12.15 बजे तक संपन्न होगी।
इस परीक्षा के लिये तीन केन्द्र बनाये गयें है। जिनमें शासकीय जीजामाता पॉलिटेक्निक महाविद्यालय 294 परीक्षार्थी, शासकीय सुभाष उत्कृृष्ट विद्यालय बुरहानपुर में 300 और सावित्रीबाई फुले शासकीय कन्या उ.मा.विद्यालय में 300 परीक्षार्थी शामिल है।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने परीक्षा के सुचारू संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा को प्रशासनिक प्रेक्षक नियुक्त किया है।
--------
क्रमांक/54/533/2015 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
पीपीटी प्रवेश परीक्षा हेतु उड़नदस्ता दल गठित
बुरहानपुर/19 जून/ जिले में पीपीटी प्रवेश परीक्षा 21 जून 2015 रविवार को प्रातः 9 बजे से 12.15 बजे तक संपन्न होगी। जिसके लिये तीन केन्द्र बनाये गयें हैं।
कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया ने उक्त परीक्षा केन्द्रों के लिये उड़दस्ता दल का गठन किया है। यह दल परीक्षा के सुचारू संचालन समुचित व्यवस्था करेगा। साथ ही परीक्षा में विध्न डालने संबंधी अपराधों की रोकथाम, परीक्षा में नकल की दुष्प्रवत्ति रोकना और परीक्षार्थियों को नकल कराने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने और परीक्षा समाप्ति तक अपने दायित्वों का निर्वहन करेगा।
इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक शासकीय सुभाष उत्कृृष्ट विद्यालय बुरहानपुर में निरीक्षण करेगें। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री के.आर.बडोले शासकीय जीजामाता पोलिटेक्निक कॉलेज और तहसीलदार बुरहानपुर श्री जी.एस.गहरवार सावित्रीबाई फुले शा.उ.मा.विद्यालय में परीक्षा समाप्ति तक समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण करेगें।
--------
क्रमांक/55/534/2015 पवार/सचिन/प्रशासन
समाचार
शरीर मन तथा आत्मा की शुद्धि के लिये करेें योग-श्री खराडे़
बुरहानपुर/19 जून/ भारत के प्रधानमंत्री के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा सामान्य सभा में माह दिसम्बर 2014 संकल्प पारित करते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी देशों में प्रतिवर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा। यह कार्यक्रम प्रथम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वृहद पैमाने पर संपूर्ण भारतवर्ष व मध्य प्रदेश में आयोजित किया जा रहा है।
इसी श्रृृंखला में म.प्र.जन अभियान परिषद् विकासखण्ड बुरहानपुर की समस्त प्रस्फुटन व नवांकुर संस्थाओं का प्रशिक्षण वतन कलासेस में आयोजन किया गया। जिसमें योग के सम्बन्ध में विस्तृृत जानकारी देते हुए महेश कुमार खराडे़ ने बताया कि योग हमारे शरीर मन तथा आत्मा की शुद्ध करता है। साथ ही हमारे शरीर को उर्जा प्रदान करता है। योग से हमारी दिनचर्या में कई रोगों को पास भी नही आने देता। नियमित योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ एवं पुष्ट होता है। संपूर्ण योग आसन की क्रियाऐं प्रखर वर्चस्वी कल्याण समिति अध्यक्ष श्री मोहन जोशी द्वारा बतलाई गई। उन्होनें योग संबंधी जानकारी भी प्रदान की।
इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक डॉ.सुप्रिति यादव द्वारा समितियों परिचय कर उनका मार्गदर्शन किया। उन्होेनें कहा कि योग दिवस पर पंचायत से समन्वयक कर वृहद रूप में कार्यक्रम को सफल बनाये। इस मौके पर निखिल शिक्षण संस्थान श्री नरेन्द्र प्रजापति, मॉ रेणुका महिला मण्डल के भगवान महाजन, वतन रायकवार संस्था की किरण रायकवार, नारी समृद्धि संस्थान से खुशबु तिवारी, खुशी वेलफेयर से दिनेश शंखपाल, आंचल कल्याण समिति अनिस शेख सहित नगर विकास प्रस्फुटन समितियां भी उपस्थित रही।
--------
क्रमांक/56/535/2015 पवार/सचिन/ज.अ.प./फोटो
No comments:
Post a Comment