जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
एक एस.एम.एस.पर किसानों का पंजीयन
कृषि विभाग ने जारी किये नंबर
बुरहानपुर/21 जुलाई/- किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा जिले के किसान भाईयों के लिये 51969 अथवा 7738299899 नंबर जारी किये है। किसान इन नंबरों पर एक एस.एम.एस.भेजकर पंजीयन करा सकते है।
उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि पंजीकरण करने हेतु किसान भाई यह प्रक्रिया अपनायें। संदेश बाक्स में टाईप के लिए निम्न प्रारूप है - किसान ळव्टत्म्ळ ढनामझए ढराज्य का नामझए ढजिले का नामझए ढब्लाक का नामझ एश् (राज्य, जिला और ब्लाक) के नाम में केवल पहले 3 वर्णो की आवश्यकता होती है। संदेश लिखने के बाद 51969 अथवा 7738299899 पर भेज दे। किसानों से इस एस.एम.एस. के लिये शुल्क लिया जायेगा। हालांकि विशेषज्ञों और अधिकारीयों से बाद में प्राप्त होने वाले एस.एम.एस. के लिए कोई शुल्क नहीं होगा। किसान भाई ध्यान दे कि, इस प्रक्रिया में जहां भी अल्प विराम ख्ए, हैं। वहां पर लगाना आवश्यक है। कृषक कॉल सेंटर 18001801551 टोल फ्री नंबर के माध्यम से किसान कॉल सेंटर को फोन कर सकते है। किसानों का पंजीकरण किसान कॉल सेंटर एजेेंट द्वारा किया जाता है। जो किसान की व्यक्तिगत जानकारी किसान ज्ञान प्रबंधन प्रणाली में दर्ज करता है।
--------
क्रमांक/54/611/2015 सचिन/कृषि
समाचार
जिले में अभी तक 146 मिली मीटर औसत वर्षा हुई
बुरहानपुर /21 जुलाई/ जिले में वर्तमान मौसम में अभी तक 146 मिली मीटर औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 211.9 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। पिछले 24 घंटो के दरम्यान बुरहानपुर तहसील में 22.8 मि.मी. वर्षा मापी गई है। वहीं नेपानगर तहसील में 38 मि.मी.वर्षा हुई। खकनार तहसील में 8 मि.मी.वर्षा हुई।
अधीक्षक भू-अभिलेख श्री शंकरसिंह कछवाहे ने बताया कि अभी तक सर्वाधिक वर्षा 171 मि.मी. नेपानगर और सबसे कम 123.3 मि.मी. खकनार में तथा 143.6 मि.मी. वर्षा बुरहानपुर तहसील में आकी गई है।
---------
क्रमांक/55/612/2015 सचिन/भू.अ.
समाचार
निःशक्त छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र 05 सितम्बर तक आमंत्रित
बुरहानपुर/21 जुलाई/- राज्य शासन निर्देशानुसार जिले में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2015-16 हेतु निःशक्त छात्रवृत्ति दी जाना है। निःशक्त छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र मय सहपत्रों के साथ 05 सितम्बर 2015 तक जमा कर सकते है। यह आवेदन पत्र कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग कलेक्टोरेट स्थित कक्ष क्रमांक-45 में प्रस्तुत करें। समयावधि के पश्चात प्रस्तुत आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री सुमेरसिंह मुजाल्दा ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि योजना के क्रियान्वयन हेतु समस्त शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्यो को निर्देश जारी कर दिये गये है। उन्होनें कहा कि पात्रता रखने वाले विकलांग छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में भरकर नियत समयावधि में जमा कर देवे। जिससें अधिक से अधिक पात्र निःशक्तजनों को योजना से लाभान्वित किया जा सकें।
विकलांग छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक दस्तावेज:- सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित विकलांग छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र परिशिष्ट ब में मय सहपत्रों जैसें चिकित्सक द्वारा जारी 40 प्रतिशत से अधिक निःशक्तता दर्शाने वाला प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है।
यह होगी प्रोत्साहन राशि:- कक्षा 12 वी में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले निःशक्त छात्र/छात्राओं को स्नातक स्तर पर महाविद्यालय में नियमित छात्र/छात्रा के रूप में प्रवेश लेने पर प्रोत्साहन राशि (विकलांग छात्रवृत्ति के अतिरिक्त) प्रदान की जावेगी। अतः ऐसे निःशक्त छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र परिशिष्ट ब में उक्तानुसार मय सहपत्रों के साथ प्रस्तुत करेें।
वाचक भत्ता:-दृष्टिबाधित निःशक्त छात्र/छात्राओं को योजना के तहत स्नातक/स्नातकोत्तर/तकनीकि पाठ्यक्रमों में अध्ययन हेतु क्रमशः 100, 125, 150 रूपये वाचक भत्तें के रूप में प्रदान किया जायेगा। वाचक भत्ता विकलांग छात्रवृत्ति के अधिरिक्त देय होगा।
---------
क्रमांक/56/613/2015 सचिन/सा.न्याय
No comments:
Post a Comment