जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत माध्यमिक एवं प्राथमिक शालाओं को
खाद्यान्न कोटा उपलब्ध
बुरहानपुर/1 जुलाई/ - जिले में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम अंतर्गत 194 माध्यमिक शालाओं के लिए कुल 627.49 क्विंटल खाद्यान्न कोटा उपलब्ध कराया गया है।
जिला पंचायत सीईओ श्री बसंत कुर्रे ने यह जानकारी दी। उन्होनें बताया कि उक्त शालाओं हेतु माह अप्रैल/जून 2015 में 23 दिवस के लिये 545.64 क्विंटल गेहूँ और 81.85 क्विंटल चावल आवंटित किया गया हैं। इसी प्रकार 484 प्राथमिक शालाओं में 907.92 क्विंटल खाद्यान्न जारी किया गया है। जिसमें 789.50 क्विंटल गेहूँ और 118.42 चावल शामिल है।
------
क्रमांक/01/558/2015 सचिन/पं.ग्रा.वि.
समाचार
जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित
बुरहानपुर/1 जुलाई/ - कलेक्टर श्रीमती जे.पी.आईरिन सिंथिया के निर्देशानुसार जिले में वर्षाकाल दौरान बाढ़ एवं अतिवृष्टि सूचनाओं का आदान-प्रदान करने जिला स्तरीय कन्ट्रोम रूम स्थापित किया गया है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित रहेगा। जिसका दूरभाष नंबर 07325-242042 है।
उक्त जानकारी अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल ने दी। उन्होनें बताया कि भू-अभिलेख सहायक अधीक्षक श्री शंकरसिंह कछवाहे को कन्ट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया है। इस कक्ष के सुचारू संचालन हेतु तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की ड््यूटी लगाई गई है।
------
क्रमांक/02/559/2015 सचिन/भू-अभिलेख
समाचार
यात्री बसों पर हेल्प लाईन नंबर प्रदर्षित करने निर्देष जारी
बुरहानपुर/1 जुलाई/ - राज्य शासन परिवहन विभाग द्वारा सभी यात्री बसों में हेल्पलाईन नंबर प्रदर्षित करने निर्देष दिये गये है।
जिला परिवहन अधिकारी श्री सुरेन्द्र गौतम ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि जिले में किसी भी मार्ग पर संचालित होने वाली यात्री बस की कंडीषन खराब या जर्जर है। जिसके संचालन से यात्रियों को खतरा हो सकता है। ऐसी स्थिति में इसकी सूचना परिवहन विभाग के हेल्पलाईन नंबर 0751-2423105 और 0751-2423113 दे सकते है। ताकि ऐसे वाहनों पर वैधानिक कार्यवाही कर उनका संचालन बंद किया जा सकें।
------
क्रमांक/03/560/2015 सचिन/परिवहन
No comments:
Post a Comment