जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
जिले में स्तनपान सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर/24 जुलाई/ राज्य शासन निर्देशानुसार प्रतिवर्ष भांति इस वर्ष भी जिले में 01 से 07 अगस्त 2015 के दौरान विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जावेगा। विश्व स्तनपान सप्ताह की थीम ‘ब्रेस्टफीडिंग एण्ड वर्क‘ है। थीम का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में मातृत्व सुरक्षा हेतु उपलब्ध प्रावधानों से महिलाओं को जागृत करना है।
एकीकृत बाल सेवा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अब्दुल गफ्फार खान ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि संबंधित कानूनों को मजबूत एवं इनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करना, कामकाजी महिला एवं स्तनपान हेतु विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग एवं जागरूकता लाना, नियोक्ता को मां एवं बच्चों के हितैषी बनने हेतु प्रोत्साहित करना है। ताकि वह अधीनस्थ कामकाजी महिलाओं को बच्चे को स्तनपान कराने हेतु अनुकूल वातावरण व सुविधाएं उपलब्ध कराए। अनौपचारिक कार्यस्थलों पर कामकाजी महिला को स्तनपान कराने हेतु वातावरण निर्मित हो सके।
यह होगी गतिविधियांः- जिला स्तर पर मीडिया कर्मियांे में जागरूकता लाने हेतु माह जुलाई के अंतिम सप्ताह मंे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। सप्ताह के दौरान जिले के कन्या महाविद्यालयों एवं अन्य महाविद्यालयों में केवल लड़कियों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित कराई जानी है। आय.वाय.सी.एफ. एवं विश्व स्तनपान सप्ताह कार्ययोजना पर सभी पर्यवेक्षकों एवं प्रत्येक सेक्टर से एक ए.एन.एम. का प्रशिक्षण आयोजन किया जाना है। प्रशिक्षण उपरांत यही पर्यवेक्षक एवं ए.एन.एम. मास्टर प्रशिक्षक होंगें एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा को प्रशिक्षित करेंगें। सेक्टर स्तर पर आय.वाय.सी.एफ. एवं विश्व स्तनपान सप्ताह कार्ययोजना अनुसार मास्टर ट्रेनर्स द्वारा सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
आंगनवाड़ी केन्द्रों पर विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान 28 जुलाई 2015 को सखी सहेली, अन्य किशोरी बालिकाएं, पोषण मित्र का प्रशिक्षण होगा। 31 जुलाई को किशोरी बालिकाओं द्वारा दीवार लेखन कार्य किया जायेगा। 01 अगस्त 2015 को आंगनवाड़ी केंद्रों पर रेडियों के माध्यम से कार्यक्रम श्रवण कराया जावेगा। 02 अगस्त पोषण दस्तक-गर्भवती, धात्री माताओं को जानकारी देकर शंकाओं का समाधान होगा। 03 अगस्त 2015 को धात्री महिला के घर पर लोक संगीत कार्यक्रम संपन्न होगा। 04 अगस्त को पंचायत स्तर पर फिल्म प्रदर्शन की जावेगी। 05 अगस्त को गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाना है। 06 अगस्त पोषण दस्तक-गर्भवती, धात्री माताओं को जानकारी देकर उनकी शंकाओं का समाधान। 07 अगस्त 2015 को जन्म के तुरंत बाद स्तनपान और 6 माह तक केवल स्तनपान कराने वाली माताओं को पुरूस्कृत किया जावेगा।
---------
क्रमांक/66/623/2015 सचिन/म.स.वि.
समाचार
रजिस्ट्रियांे का पंजीयन शीघ्र करें - श्री वास्केल
बुरहानपुर/24 जुलाई/ राज्य शासन पंजीयन विभाग द्वारा संपूर्ण प्रदेश में सम्पदा ई-पंजीयन कार्य प्रारंभ हो चुका है। उक्त व्यवस्था के साथ-साथ वर्तमान में पंजीयन की मेन्यूअल प्रक्रिया भी जारी है। जिसे कि शीघ्र समाप्त कर दिया जायेगा।
यह जानकारी जिला पंजीयक जिला पंजीयक श्री पी.एस.वास्केल ने दी। उन्होनें बताया कि जिले में जिन सरकारी उपक्रमों, दस्तावेज लेखकों, स्टाम्प विक्रेताओं, संबंधित अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों के पास भौतिक स्टाम्पों पर रजिस्ट्रियां लिखकर रखी गई हो। उनका पंजीयन तत्काल करवा ले। शासन द्वारा अधिसूचना जारी होने पर भौतिक स्टाम्प पर लिखी रजिस्ट्रियों का पंजीयन संभव नही हो सकेगा।
---------
क्रमांक/67/624/2015 सचिन/पंजीयन
समाचार
शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों का प्रशिक्षण
संपन्न
बुरहानपुर/24 जुलाई/ शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत नगर निगम एवं सिकोईडिकोन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम चिंचाला में स्व सहायता समूहों के सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस दौरान सभी सदस्यों ने स्वच्छता एवं पौधारोपण का संकल्प लिया।
सिकोईडिकोन संस्था के मोहन जोशी द्वारा स्व सहायता समूह के उद््देश्य एवं अवधारणा पर प्रकाश डाला गया। उन्होनें कहा कि हमारी बचत ही विकास की पहली सिढी हैं। श्री जोशी ने समूह को रोजगार मूलक प्रशिक्षण दिये जाने की बात कही। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ ले। भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना का लाभ अवश्य ले। उन्होनें सदस्यों से अपील करते हुए कहा है कि उक्त योजना अंतर्गत बीमा कराये। इस अवसर पर पार्षद श्री अमर यादव, जन अभियान परिषद जिला समन्वयक डॉ. सुप्रिति यादव, श्री महेश खराडे, संस्था से पकंज तायडें, ललीत तिवारी सहित छः समूह की 65 महिलायंे उपस्थित रही।
---------
क्रमांक/68/625/2015 सचिन/न.पा.नि./फोटो
No comments:
Post a Comment