जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर म.प्र.
समाचार
पंचायत आम/उप निर्वाचन हेतु सेक्टर ऑफीसर नियुक्त
बुरहानपुर/16 जुलाई/ राज्य निर्वाचन आयोग निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन 2015 (पूर्वार्द्ध) निर्वध्न एवं सुचारू रूप से संपादित किये जायेगें। जिसमें बुरहानपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चुलखान में सरपंच पद एवं विकासखण्ड खकनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सागफाटा में सरपंच पद और सांईखेड़ाकलां तथा ताजनापुर में पंच पद हेतु 22 जुलाई 2015 बुधवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगें।
प्रभारी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने इस हेतु सेक्टर ऑफिसर्स नियुक्त किये है। इस दौरान उन्होनें खकनार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत सागफाटा हेतु नेपानगर तहसीलदार श्रीमती हेमलता सोंलकी मो.नं. 98937-70974 और खकनार जनपद सीईओ श्री आर.बी.एस.दण्डोतिया मो.नं. 94259-92276 को साईखेड़ाकला और ताजनापुर ग्राम पंचायत के लिये सेक्टर ऑफीसर बनाया है।
इसी प्रकार श्री रेवाल ने बुरहानपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चुलखान हेतु नायब तहसीलदार श्री दिवाकर सुलिया मो.नं.81039-17089 को सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किया है। उक्त सेक्टर ऑफीसर्स अपने सेक्टर क्षेत्र में मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य संपन्न करायेगें। साथ ही निर्वाचन आयोग के आदेशों एवं निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेगें। नियुक्त सेक्टर अधिकारी निर्वाचन के दौरान होने वाली किसी भी घटना की जानकारी संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं थाना प्रभारियों, जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम दूरभाष नंबर 242025 पर देगें। साथ ही जानकारी से मुझें भी अवगत कराये।
--------
क्रमांक/42/599/2015 सचिन/पंचायत निर्वाचन
समाचार
पंचायत आम/उप निर्वाचन हेतु मतदान दल 21 जुलाई को रवाना
होगा
बुरहानपुर/16 जुलाई/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि स्तरीय पंचायत आम/उप निर्वाचन 2015 (पूर्वार्द्ध) निर्वध्न एवं सुचारू रूप से संपादित किये जायेगे। जिसमें बुरहानपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चुलखान में सरपंच पद एवं विकासखण्ड खकनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सागफाटा में सरपंच पद और सांईखेड़ाकलां तथा ताजनापुर में पंच पद हेतु 22 जुलाई 2015 बुधवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।
प्रभारी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि बुरहानपुर विकासखण्ड में मतदान दलों को जनपद पंचायत बुरहानपुर से और खकनार विकासखण्ड के तहत खकनार जनपद पंचायत से 21 जुलाई 2015 को प्रातः 8 बजे रवाना किया जावेगा। उक्त मतदान दल पुलिस टीम के साथ अपने गणतंव्य स्थल रवाना होगें।
यह है मतदान केन्द्र
बुरहानपुर विकासखण्ड में प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कक्ष चुलखान व हिन्दी माध्यमिक शाला भवन का अतिरिक्त कक्ष चुलखान में मतदान केन्द्र बनाये गये है। इसी प्रकार खकनार विकासखड में माध्यमिक शाला भवन सागफाटा, पंचायत भवन सागफाटा, माध्यमिक शाला भवन सांईखेड़ाकलां और प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-1 ताजनापुर में मतदान केन्द्रों में निर्वाचन होगा।
सारणीकरण और परिणामों की घोषणा -
खकनार विकासखण्ड खकनार में पंच पदों का सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा 23 जुलाई 2015 को प्रातः 10.30 बजे से की जावेगी। बुरहानपुर एवं खकनार विकासखण्ड में सरपंच पद हेतु ई.व्ही.एम. से मतगणना जनपद पंचायत सभागार बुरहानपुर और खकनार में 25 जुलाई 2015 को प्रातः 8 बजे से होगी। मतगणना पश्चात ही सरपंच पद हेतु मतों का सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा उसी दिन की जावेगी। इस दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बरकरार रहेगी।
--------
क्रमांक/43/600/2015 सचिन/पंचायत निर्वाचन
समाचार
जिले की पांच रेत खदानों की ई-नीलामी 7 अगस्त को
खण्डवा में लाईव डेमो 22 जुलाई तक आयोजित
बुरहानपुर/16 जुलाई/ जिले के अंतर्गत गौण खनिज रेत की कुल 05 खदानों की ई-नीलामी 7 अगस्त 2015 को प्रातः 11 बजे से एक बजे तक ई-ऑक्सन के माध्यम से की जाना है।
खनिज अधिकारी श्री अनिल नारनवरे ने उक्त जानकारी दी। उन्होनें बताया कि बोरगांव, बसाड़, फतेहपुर, जैनाबाद ताप्ती और जयसिंगपुरा की ई-नीलामी होगी। इच्छुक बोलीकर्ता वेबसाईट ूूूण्उचण्चतवबण्हवअण्पद पर अपना पंजीयन अतिशीघ्र कराकर नियमानुसार नीलामी में भाग ले सकते है। इस नीलामी का आर.सी.बी.सी. केन्द्र खण्डवा क्षेत्रीय क्षमता संवर्धन केन्द्र लोक सेवा केन्द्र के पास कलेक्टर कार्यालय, सिविल लाईन खण्डवा में लाईव डेमो 22 जुलाई 2015 तक आयोजित किया गया है। इच्छुक बोलीकर्ता इस प्रशिक्षण में भाग ले सकते है। इस हेतु वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री निरपाल सिंह पवार मो.नं. 90980-01103 पर संपर्क किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी कलेक्टर कार्यालय स्थित खनिज शाखा बुरहानपुर से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।
--------
क्रमांक/44/601/2015 सचिन/खनिज समाचार
पंचायत आम/उप निर्वाचन हेतु शराब क्रय-विक्रय प्रतिबंधित
बुरहानपुर/16 जुलाई/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुरहानपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चुलखान में सरपंच पद एवं विकासखण्ड खकनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सागफाटा में सरपंच पद और साईखेड़ाकलां और ताजनापुर में पंच पद हेतु 22 जुलाई 2015 बुधवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्वाचन होगा।
प्रभारी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश रेवाल ने निर्वाचन के मद््देनजर शराब का क्रय-विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित किया है। उन्होनें बुरहानपुर ग्राम पंचायत चुलखान एवं सागफाटा, साईखेड़ाकलां और ताजनापुर की भौगोलिक सीमा में स्थित शराब की सभी दुकानों को मतदान समाप्ति होने के समय से 48 घण्टे पूर्व से बंद रखने निर्देश दिये है।
--------
क्रमांक/45/602/2015 सचिन/पंचा.निर्वा.
समाचार
यथास्थिति में निष्प्रयोजित वाहनों की नीलामी 25 जुलाई को
बुरहानपुर/16 जुलाई/ - कार्यालय कलेक्टर जिला बुरहानपुर द्वारा तीन निष्प्रयोजित वाहनों की खुली नीलामी शर्तो के अधीन की जावेगी। कलेक्टर कार्यालय में 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे तीन महिन्द्रा जीप की नीलामी आयोजित की गई हैं। उक्त निष्प्रयोजित वाहनों की नीलामी यथास्थिति में होगी। नीलामी में बोली लगाने के पूर्व पांच हजार रूपये की धरोहर राशि नगद एवं चैक के रूप में 24 जुलाई तक को अपरान्ह 3 बजे तक जिला नाजिर कलेक्टोरेट बुरहानपुर में जमा करना अनिवार्य है। इस हेतु कार्यालय की नाजिर शाखा से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
--------
क्रमांक/46/603/2015 सचिन/प्रशासन
समाचार
वाहन निविदाऐं आमंत्रित
बुरहानपुर/16 जुलाई/- कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी जिला बुरहानपुर में शासन द्वारा नियत शर्तो के अधीन विभागीय कार्य संपादन हेतु किराये पर वाहन अनुबंध किया जाना है। इस हेतु सील बंद निविदाऐं 28 जुलाई 2015 दोपहर 2 बजे तक बुलाई गई है। जिसमें बोलेरो/टाटा सूमो/ मार्शल/मैक्स/बजाज गामा अथवा समान स्वरूप अन्य वाहन स्वामी/यातायात एजेंसिया निविदाएंे प्रस्तुत कर सकते है। जिला आबकारी कार्यालय कलेक्टेªट से इस संबंध में विस्तार से जानकारी व निविदा फार्म प्राप्त कर सकते है।
--------
क्रमांक/47/604/2015 सचिन/आबकारी
समाचार
ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
देवरीमाल में चौपाल आयोजित
बुरहानपुर/16 जुलाई/ - म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला बुरहानपुर के विकासखण्ड खकनार अन्तर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति देवरीमाल में चौपाल बैठक का आयोजन किया गया। चौपाल में समिति द्वारा ग्राम को शत प्रतिषत शौचालय युक्त ग्राम करने विषय पर चर्चा कि गई। कार्ययोजना तैयार की गई। जिसमें ग्राम के 140 परिवारों द्वारा 15 अगस्त तक अपने घरों में शौचालय निर्माण संकल्प प्रस्ताव रखा गया।
प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष जयराज पाटिल, सचिव राजू नवाब द्वारा चौपाल में पात्र हितग्राहीयों के फार्म पंचायत में जमा करवाने तथा शासन को सहयोग प्रदान करने की बात कही। विकासखण्ड समन्वयक अमजद खान द्वारा ग्रामवासीयों से ग्राम को स्वच्छ रखने व खुले में शौच न करने की बात कही एवं ग्रामीणजनों को शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम जिला समन्वयक डॉ. सुप्रीति यादव के मार्गदर्षन में किया गया।
--------
क्रमांक/48/605/2015 सचिन/ज.अ.प./फोटो
समाचार
बुरहानपुर नगर में फलदार पौधे रोपण अभियान कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर/16 जुलाई/ - इस वर्ष बुरहानपुर नगर के भीतर फलदार पौधे रोपण का विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया हैं। उप संचालक उद्यान सुश्री सानू मेश्राम ने बताया की बुरहानपुर नगर में जिनके घर आंगन, लॉन, घर के पास सुरक्षित जगह हैं। वहां पर फलदार पौध रोपण हरियाली को बढ़ावा दे सकते हैं। साथ ही परिवार को भी घर के फल उपलब्ध करा सकते हैं।
उद्यान विभाग द्वारा फलदार पौधे विक्रय के लिये खान्देश नर्सरी बस स्टैण्ड, मोरे नर्सरी खण्डवा रोड, संयुक्त जिला कार्यालय उप संचालक उद्यान, रेड क्रोस भवन जय स्तंभ पर फलदार पौधे विक्रय हेतु उपलब्ध हैं। आमजन से अनुरोध है, कि फलदार पौधे रोपण का यह उचित समय हैं। अतः फल पौध क्रय कर अपने घर आंगन में रोपण कर इस अभियान में सहयोग प्रदान करे।
--------
क्रमांक/49/606/2015 सचिन/उद्यान
No comments:
Post a Comment