Friday, 31 January 2014

JANSAMPARK NEWS 29-1-14















जिला जनसम्पर्क कार्यालय, बुरहानपुर
समाचार
उन्नत कृषि का अध्ययन करने के लिये अब कृषकों का दल विदेश जाएगा
-------------------------------------
जिला स्तर पर योजनाएं ऐसी बनायी जाएंगी जो
उस जिले की आवश्यकताओं को पूर्ण कर सके
-------------------------------------
योजना बनाने के लिये जिलों में वहां के जनप्रतिनिधियों,
वरिष्ठ नागरिकों की समितियां बनायी जाएगी
-------------------------------------
बुरहानपुर नगर में शिवाजी की प्रतिमा लगायी जाएगी
-----------------------------------
बुरहानपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित “आओ बनाये अपना मध्यप्रदेश’’ सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान शामिल
------------------------------------
बुरहानपुर जिले में 30 करोड़ 77 लाख रूपये लागत के निर्माण कार्यों का
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया लोकार्पण, भूमिपूजन एवं शिलान्यास
-------------------------------------
विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत 11 हजार 76 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिया 23 करोड 80 लाख रुपये की सामग्री एवं चौक













 

बुरहानपुर 29 जनवरी, 2012 - कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिये प्रदेश में किये जा रहे निरन्तर प्रयासों के तहत  उन्नत कृषि का अध्ययन करने के लिये अब कृषकों का दल विदेश जाएगा ताकि वहां से लौटने के बाद अपने अनुभवों को वास्तविक धरातल पर उतार कर अन्यों को अनुकरण करने के लिये प्रेरणा प्रदान कर सके।  जिला स्तर पर योजनाएं ऐसी बनायी जाएंगी जो उस जिले की आवश्यकताओं को पूर्ण कर सके। इस हेतु संबंधित जिलों में योजना बनाने के लिये वहां के जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों की समितियां बनायी जाएगी। बुरहानपुर नगर में शिवाजी की प्रतिमा लगायी जाएगी। उक्त आशय की घोषणा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर राजस्व संभाग के बुरहानपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित “आओ बनायें अपना मध्यप्रदेश’’सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए की। 
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बुरहानपुर एक एतिहासिक नगर है और प्राचीन धरोहरों को संवारने का कार्य किये जाने के साथ ही साथ इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये कार्य किये जायेंगे।  जिले में टेक्सटाईल उद्योग, पॉवर लूम उद्योग सहित सभी प्रकार के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये प्रयास किये जायेंगे। बुरहानपुर जिले में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने के लिये पहल की जाएगी। 
 मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंचाई का रकबा बढ़ाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया तथा कहा कि बुरहानपुर जिले में उद्यानिकी विकास के क्षेत्र में और अधिक प्रोत्साहन दिया जाएगा ताकि हर तरह के फल उत्पादन के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन परिलक्षित हो सके।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर बुरहानपुर जिले में 30 करोड़ 77 लाख रूपये लागत के किये जाने वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया तथा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत 11 हजार 76 हितग्राहियों को 23 करोड 80 लाख रुपये की सामग्री एवं चौक भी प्रदान किये।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नागरिकों की मूलभूत आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान को पूर्ण करने के साथ-साथ उन्हें पढ़ाई, लिखाई एवं दवाई की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये कारगर प्रयास किये जा रहे हैं।  उन्होंने राज्य शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मूक एवं बधिरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आवश्यकतानुसार उन्हें सामान्य नागरिक के रूप में लाने के लिये समस्त आवश्यक चिकित्सीय उपाय करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिये। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बुरहानपुर नगर वासियों से अपील की कि वे आज यह संकल्प लेकर जाएं कि नगर का कोई भी घर शौचालय विहीन नहीं रहेगा।  श्री चौहान ने सम्मेलन में उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि सभी नागरिक अपने नागरिक कर्त्तव्यों का सही तरीके से निर्वाहन किया जाना  सुनिश्चित करें।  उन्होंने कहा कि ऐसा करके ही प्रदेश के सभी क्षेत्रों का एवं सभी नागरिकों का समुचित विकास शीघ्र से शीघ्र किया जाना सुनिश्चित किया जा सकेगा। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ‘आओ बनायें अपना मध्यप्रदेश’ के लिये सामूहिक संकल्प दिलवाया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अकेले ही मध्यप्रदेश को सर्वविकसित नहीं किया जा सकता है। इसके लिये आवश्यक है कि जो जहां पर है, वहीं पर रहकर जो भी कार्य कर रहा है वह कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ करे। 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को सामूहिक रूप से “आओ बनाये मध्यप्रदेश” के लिये संकल्प भी दिलवाया।  संकल्प का मूल पाठ इस प्रकार है, “मैं सत्यनिष्ठापूर्वक संकल्प लेताध्लेती हूं कि मध्यप्रदेश की प्रगति एवं विकास के लिये अपना श्रेष्ठतम योगदान दूंगाध्दूंगी।  मैं  यह भी प्रतिज्ञा करताध्करती हूं कि पूर्ण समर्पण भावना से उन्नत एवं समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने तथा प्रदेशवासियों के कल्याण एवं भलाई के लिये निरन्तर कार्य करता रहूंगाध्रहूंगी।”
    बुरहानपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित “आओ बनायें अपना मध्यप्रदेश” सम्मेलन को विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, विधायक श्री राजेन्द्र दादू, पूर्व सांसद श्री नंद कुमार चौहान तथा बुरहानपुर जिला कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने भी संबोधित किया।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सम्मेलन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी देने वाली लगायी गयी प्रदर्शनियों का अवलोकन किया तथा उनकी सराहना की।  श्री चौहान ने महिला बाल विकास विभाग की प्रदर्शनी कक्ष में ही विभिन्न समुदायों कि दो से चार वर्ष की 11 बालिकाओं का पादपूजन किया।  सम्मेलन स्थल पर ही मध्यप्रदेश दृष्टि पत्र-2018 विकास, परिवर्तन एवं सुशासन के बारे में राज्य सरकार की कल्पना को भी बड़े ही आकर्षक एवं स्वभाविक तरीके से प्रदर्शित किया गया था।  सम्मेलन में जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, प्रशासनिक अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में सभी आयु वर्ग के नागरिक उपस्थित थे।

इन कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण
ऽ    महात्मा गाध्ंाी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के अंतर्गत 351.10 लाख रूपये की लागत से 45 महिला एवं बाल विकास आंगनवाडी भवनों के कार्यो का।
ऽ    महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के अंतर्गत 908.50 लाख रूपये की लागत से 129 तालाब निर्माण कार्य का।
ऽ    महात्मा गाध्ंाी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के अंतर्गत सुदुर ग्राम संपर्क सड़क योजना के तहत 761.50 लाख रूपये की लागत से 31.02 किमी की 26 सड़कों के निर्माण कार्य का।
ऽ    महात्मा गाध्ंाी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के अंतर्गत सहकारिता विभाग के तहत 121.80 लाख रूपयें की लागत से 14 गोडाउन निर्माण कार्य का।
ऽ    महात्मा गाध्ंाी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के अंतर्गत मुद्रांक शुल्क योजना के तहत 128.50 लाख रूपये की लागत से 10 पंचायत भवन निर्माण कार्य का।
ऽ    मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना मद से 307.04 लाख रूपये की लागत से 1 सिमेंट कांक्रिट रोड़ निर्माण बस स्टैण्ड के सामने से प्रगति नगर होते हुए बहादरपुर रोड़ तक का निर्माण कार्य का।
ऽ    मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना मद 119.51 लाख रूपये की लागत से 1 आर.सी.सी. बाक्स टाईप कलवर्ट निर्माण कार्य का।
ऽ    मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना मद से 238.52 लाख रूपये की लागत से 1 फुटपाथ, स्टार्म वाटर ड्रेन एवं सौन्दर्यीकरण शनवारा चौराहा से गणपति थाना मार्ग के दोनो साइड के निर्माण कार्य का।
ऽ    प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 48.32 लाख रूपये की लागत से 1.20 किमी बोरखेडा वनग्राम से बुरहानपुर धारणी रोड के निर्माण कार्य
ऽ    आवर्धन नलजल योजना आर.सी.सी. 08.49 लाख रूपये की लागत से उच्च स्तरीय टंकी क्षमता 45 कि.ली. ग्राम सिंधखेडा कला निर्माण कार्य का।

मुख्यमंत्रीजी द्वारा लोकार्पण किये जाने वाले कार्य
ऽ    निगम मद 12.50 लाख रूपये की लागत से महापौर परिषद हॉल का लोकार्पण
ऽ    निगम मद 60 लाख रूपये की लागत से केन्द्रीयकृत किचन शेड का लोकार्पण।  
ऽ    आवर्धन नलजल योजना के अंतर्गत 11.23 लाख रूपये की लागत से आर.सी.सी. उच्च स्तरीय टंकी क्षमता 90 कि.ली. ग्राम गुलई का लोकार्पण। 
सुनील वर्मा/2014

JANSAMPARK NEWS 31-1-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
1 करोड़ से अधिक की लागत से बनेंगे 10 ग्राम पंचायत भवन
बुरहानपुर/31 जनवरी 2014/- कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा जिले के खकनार और बुरहानपुर विकासखंड की 10 ग्राम पंचायत भवनों के लिये रोजगार गारण्टी योजना के तहत 1 करोड़ 28 लाख 50 हजार रूपये जारी किये गये हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन के लिये 12 लाख 85 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं। जनपद पंचायत बुरहानपुर में ग्राम पंचायत निम्बोला, इच्छापुर, लोनी, मंगरूल और मोहम्मदपुरा के लिये 64 लाख 25 हजार रूपये स्वीकृृत किये गये हैं।
    इसी प्रकार जनपद पंचायत खकनार के ग्राम पंचायत सोनूद, सिरपुर, सांडसकलां, बाकड़ी और डाबियाखेड़ा के लिये ग्राम पंचायत भवन स्वीकृृत किये गये हैं। इन स्वीकृृत कार्यो से 21 हजार 540 इन मानव दिवस रोजगार सृृजित होगा।
    निर्माण कार्यो के स्वीकृृत आदेश के साथ यह कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी के अंतर्गत स्वीकृृत किये गये है। इन निर्माण कार्यो में जाब कार्डधारी ग्रामीणों को ही रोजगार मिलेगा। कार्य स्थल पर पीने का पानी, फर्स्ट एड किट, छाया की व्यवस्था, और 6 वर्ष से कम आयु के तथा 5 वर्ष के अधिक के बच्चों के लिये झूलाघर की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। स्वीकृृत राशि में से 60 प्रतिशत राशि मजदूरी पर और 40 प्रतिशत राशि सामग्री पर व्यय की जायेगी।
समाचार क्र.96/2014

लोक अदालत की तिथि में परिवर्तन
बुरहानपुर/31 जनवरी 2014/- जिला विधिक प्राधिकरण द्वारा राज्य विधिक प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि में परिवर्तन किया है। अब यह लोक अदालत 29 मार्च के बजाय 12 अप्रैल, 2014 को आयोजित की जायेगी।

समाचार क्र.97/2014



ग्राम सुख्ताखुर्द में 4 से 14 फरवरी तक लगेगा शिवाबाबा मेला
बुरहानपुर/31 जनवरी 2014/- गत दिवस नेपानगर में एसडीएम श्री सूरज नागर की अध्यक्षता में ग्राम सुख्ताखुर्द में शिवाबाबा मेले के आयोजन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्राम सुख्ताखुर्द स्थित शिवाबाबा मंदिर प्रागंण में आगामी 4 फरवरी (बसंत पंचमी) से 14 फरवरी तक मेले का आयोजन किया जायेगा। बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री राजेन्द्र दादू भी मौजूद थे। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और वन सहित सभी शासकीय विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले में पेयजल, यातायात, पुलिस, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, दूरसंचार व्यवस्था के पर्याप्त इंतेजाम किये जायेगे।
    बैठक में पेयजल के लिये शिवाबाबा मंदिर प्रांगण ट््यूबवेल, कुआ, पानी की टंकी चालू स्थिति में हैं। नगर निगम बुरहानुपर और नेपानगर को फायर बिग्रेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं। परिवहन विभाग द्वारा मेले में आने वाले वाहनों के अस्थाई परमिट जारी किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेला प्रांगण में अस्थाई चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा। खाद्य विभाग द्वारा मेले में मिलावटी खाद्य सामग्री, मिलावटी तेल, मिलावटी मावा पर नजर रखी जायेगी। मंदिर प्रांगण में साफ-सफाई का दायित्व मंदिर प्रबंधन कमेटी, जनपद पंचायत बुरहानपुर और नगर निगम बुरहानपुर को सौंपा गया। मेले में पुलिस कन्ट्रोल रूम की व्यवस्था भी की जायेगी।
    मेले में कृृषि, उद्यानिकी, समाजसेवा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभागीय प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी। मेले में स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम (नृृत्य और नाटक) प्रस्तुत किये जायेंगे। मेले में राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र से भी श्रद्धालु आयेंगे। मेले का 14 फरवरी को समारोहपूर्वक समापन किया जायेगा। मेले में अच्छे कार्य करने वाले स्वयसेवी संगठनों, कलाकारों और अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। मेले के दौरान शराब बिक्री, पशुबलि और वृक्ष कटाई पर रोक रहेगी।
समाचार क्र.98/2014

कलाकारों ने नुक्कड़ के जरिये बताये स्वस्थ रहने के गुर
बुरहानपुर/31 जनवरी 2014/- स्वयंसेवी संस्था ‘‘नेपानगर जागृति कला केन्द्र, नेपानगर द्वारा ग्राम खड़कोद में डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया रोगो से बचाव हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। संस्था के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक द्वारा ग्रामीणों में उक्त बीमारियों के लक्षण एवं उनसे बचाव के तरीके बताये। तत्पश्चात स्कूल के बच्चों के माध्यम से रैली निकालकर गांव की गलियों में घुमकर गीत एवं नारों के साथ बीमारियों से बचने के उपाय बताये गये।
    संस्था निदेशक श्री मुकेश दरबार द्वारा बताया गया कि कुछ समय पूर्व यह संज्ञान में आया था कि लोगों में बीमारियों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता हैं अतः संस्था ने यह निर्णय लिया कि कलाकारों के माध्यम से ग्राम खड़कोद में उक्त बीमारियों पर आधारित कार्यक्रम चलाया जाये।
    इस कार्यक्रम में समस्त ग्रामीण पुरूष, महिलाएं एवं बच्चें उपस्थित थे। सरपंच बाहू बलिराम पाटिल, सोसायटी उपाध्यक्ष शांताराम रामचन्द्र पाटिल, सचिव गोपाल नायके, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक वसंत यावतकर एवं समस्त कलाकार उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
समाचार क्र.99/2014

Thursday, 30 January 2014

B JANSAMPARK NEWS 30-1-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
पशुपालन विभाग द्वारा मिश्रित खेती पर लगाई प्रदर्शनी

बुरहानपुर/30 जनवरी 2014/- प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिति में 29 गत जनवरी को आयोजित कार्यक्रम ‘‘आओ बनाएं मध्य प्रदेश‘‘ के महासम्मेलन में - पशुपालन विभाग द्वारा श्री चौहान की मंशानुसार खेती को फायदे का धंधा बनाना हैं की तर्ज पर विभाग द्वारा विचार धारा की सजीव प्रस्तुति इस प्रकार दिखाई गई - ‘‘मिश्रित खेती‘‘ (कृषि, मछली पालन, मुर्गीपालन एवं डेयरी पालन) अपनायंे।
    प्रतिवर्ष उतनी ही जमीन पर 5 से 6 गुना ज्यादा लाभ कमायें। इस प्रदर्शनी में एक ही खेत के दृश्य में खेत तालाब के ऊपर मुर्गीपालन किया जाकर एवं तालाब में मछलीपालन साथ में डेयरी पालन एवं कृषि कार्य किया जाकर एक साथ से चार व्यवसाय लिये जाकर सामान्य खेती की तुलना में 5 से 6 गुना ज्यादा लाभ कमाया जा सकता हैं। यह विचार धारा डॉ.एम.के.शर्मा उपसंचालक पशुपालन विभाग द्वारा प्रस्तुत की गई एवं उनके निर्देशन में विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से सजीव प्रस्तुति दी गई और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के करकमलों द्वारा गौशालाओं को अनुदान राशि एवं ग्रामीण बैकयार्ड योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मुर्गियों के चूजे प्रदाय कराये गये।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र.95/2014/जनवरी/95

JANSAMPARK NEWS 30-1-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
जनसंपर्क विभाग ने लगाई आकर्षक फोटो प्रदर्शनी





बुरहानपुर/30 जनवरी 2014/- गत दिवस 29 जनवरी को ‘‘आओ बनाएं मध्य प्रदेश‘‘ महासम्मेलन में जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थानीय सुभाष उत्कृृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में आकर्षक फोटो प्रदर्शनी लगाई।
    इस प्रदर्शनी में कृषि कर्मण अवार्ड, लोक सेवा गांरटी पुरस्कार, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री आवास, जल संरक्षण, स्कूल डेªस, लाड़ली लक्ष्मी योजना, छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, अन्नपूर्णा योजना, अटल ज्योति अभियान से संबंधित फोटो फ्लैक्स लगाये गये, जिसे जनता ने बड़ी संख्या में देखा और सराहा।
    इस महासम्मेलन में शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृृषि, जलसंसाधन, उद्यानिकी, आयुष विभाग, लोक सेवा प्रबंधन आदि विभागों द्वारा भी प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, नेपानगर विधायक श्री राजेन्द्र दादू और कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने किया।
    ये प्रदर्शनियां कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के मागदर्शन में लगाई गई।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
 क्र.92/2014/जनवरी/92

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित
बुरहानपुर/30 जनवरी 2014/- आज कलेक्टोरेट परिसर में कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा प्रातः 11 बजे 2 मिनट का मौन धारण करके राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, अपर कलेक्टर श्री प्रकाश चन्द्र रेवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव मौजूद थे।
    इस अवसर पर कृृषि, सहकारिता, आबकारी, लोक सेवा प्रबंधन, राजस्व, उद्यानिकी, अंत्यवसायी निगम, जनसंपर्क विभाग, श्रम विभाग, जन अभियान परिषद््, खाद्य विभाग आदि विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे।
    आज जिला पंचायत में भी अधिकारी और कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
क्र.93/2014/जनवरी/93

बाकड़ी के ग्रामीणों द्वारा नशामुक्ति का संकल्प 

बुरहानपुर/30 जनवरी 2014/- अन्तर्राष्ट्रीय मद्य निषेद्य दिवस के अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद् विकासखण्ड खकनार के प्रस्फुटन ग्राम बाकड़ी में प्रस्फुटन समिति के माध्यम से ग्राम चौपाल बैठक एवं नषामुक्ति रैली का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लिया। चौपाल में विकासखण्ड समन्वयक अमजद खान द्वारा शराब के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी।
    बैठक में एम.एम. संगीता कटारे, षिक्षिका आईलिन फ्रान्सिस, षिक्षक गोपाल पाटिल, शारदा तायडे़, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष देवीसिंह, सचिव प्रकाष, सहसचिव मयाराम, ग्राम सरपंच रोमासिंह, उपसरपंच नवलसिंह, कलाबाई, खयाली बाई, श्यामा बाई आदि सम्मिलित थे। इस अवसर पर सम्पूर्ण ग्रामीणों ने ग्राम को नषामुक्त करने हेतु संकल्प लिया।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र.94/2014/जनवरी/94

Tuesday, 28 January 2014

B JANASAMPARK NEWS 28-1-14


जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम
बुरहानपुर/28 जनवरी 2014/- आज 29 जनवरी बुधवार को दोपहर 12 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान हेलीकॉप्टर से भोपाल से बुरहानपुर आयेंगे तथा यहा पर आओ बनाएं मध्य प्रदेश सम्मेलन भाग लेंगे। अपरान्ह 2 बजकर 15 मिनट पर श्री चौहान हेलीकॉप्टर से बुरहानपुर से बुधनी जिला सिहोर के लिये रवाना होंगे।
क्र.90/2014/जनवरी/90

JANSAMPARK NEWS 28-1-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
आओ बनाएं मध्य प्रदेश के तहत जिले के कायाकल्प के प्रयास जारी
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा आज 31 करोड़ से अधिक की 273 परियोजनाओं का किया जायेगा शिलान्यास
पिछले पांच वर्ष में जिलें सिंचाई रकबे में 2769 हैक्टेयर सिंचाई रकबे की वृद्धि दर्ज
प्रदेश के इतिहास में पहली बार जिले में 24 घंटे बिजली सुविधा उपलब्ध
पिछले पांच वर्ष में समर्थन मूल्य पर 42 हजार 392 मैट्रिक टन गेहूँ की खरीदी
बुरहानपुर/28 जनवरी 2014/- राज्य शासन की मंशा है कि प्रदेश में गरीबी, बेकारी और कुपोषण दूर हो तथा खेती को लाभ का धंधा बनाया जाये। प्रदेश में कृृषि, वन और उद्योगों के जरिये बेरोजगारी को समाप्त किया जाये तथा युवा शक्ति को रचनात्मक मोड़ दिया जाये। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना के जरिये महिलाओं के प्रति समाज में सकारात्मक बदलाव आया हैे। राज्य शासन की लाड़ली लक्ष्मी योजना और कन्यादान योजना बहुत लोकप्रिय हुई हैं। इन योजनाओं के जरिये राज्य शासन ने गांव-गांव तक घर-घर तक अपनी पैठ बना ली हैं तथा शासन की लोकप्रियता दिन दूनी और रात चौगनी बढ़ रही है।
    आज 29 जनवरी 2014 का दिन बुरहानपुर जिले की जनता के लिये एक ऐतिहासिक दिन है। आज प्रदेश के मुखिया श्री शिवराजसिंह चौहान जिले में कुल 31 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से बनने वाली परियोजनाओं और निर्माण कार्यों का शिलान्यास व भूमिपूजन करेंगे। यह दिन जिले के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।   
    जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में पिछले वर्षो में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 942.95 किमी सड़को का निर्माण हो चुका हैं। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग द्वारा 292.43 किमी सड़कों का निर्माण हो चुका हैं। मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत 17.55 किमी सड़क का निर्माण किया गया है। इस प्रकार जिले में पिछले 8 वर्षो में कुल 1252.93 किमी सड़कांे का निर्माण किया गया हैं।
    इसी प्रकार जिले में पिछले वर्षों में 7364 ट्रांसफार्मर लगाया जाकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। प्रदेश के इतिहास में ऐसा जिले में पहलीबार हो रहा हैं। ग्रामीणों को सिंचाई हेतु प्रतिदिन 10 घंटे थ्री फेस विद्युत आपूर्ति की जा रही हैं। जिले में अभी तक पिछले 10 वर्षो में 6906 वनवासियों को वनाधिकार प्रमाण-पत्र पट्टे वितरित किये जा चुकें है। अब स्वाभिमान के साथ आदिवासी वन भूमि पर खेती कर सकते हैं।
    पिछले पांच वर्षो में जिले में समर्थन मूल्य पर 42 हजार 392.609 मैट्रिक टन गेहूँ की खरीदी की गई। जिला प्रशासन द्वारा जिले में पिछले पांच वर्षो में किये गये विशेष प्रयास से जिले में खेती और बागवानी के रकबे में 1 लाख 44 हजार 940 हैक्टेयर की वृृद्धि हुई हैं तथा 5 नवीन सिंचाई परियोजनाओं से 2 हजार 769 हैक्टेयर सुविधा की वृिद्ध हुई हैं। इसी प्रकार जिले में कन्या भू्रण हत्या रोकने, समाज में स्त्रियों के महत्व को बढ़ाने तथा प्रदेश में बिगड़े हुए लिंगानुपात को सुधारने के लिये जिले में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 2008 से अब तक 16 हजार 316 हितग्राहियों को 28 करोड़ 95 लाख रूपयें के बचत पत्र वितरित किये गये। यह राशि कन्याओं की शिक्षा और विवाह के काम आयेगी।
    जिले में साक्षरता का प्रतिशत बढ़ाने के लिये पिछले 5 वर्षो में 39 नये हाई स्कूल, 28 हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, 2 मॉडल स्कूल और 1 नया बालिका छात्रावास खोले गये। राज्य बीमारी सहायता योजना के तहत पिछले पांच वर्ष में 488 हितग्राहियों को 3 करोड़ 17 लाख 1 हजार 463 रूपये की राशि देकर राज्य एवं राज्य से बाहर के विभिन्न अस्पतालों में गंभीर बीमारियों के इलाज कराये गए। जननी सुरक्षा के तहत जिले में 4 हजार 936 महिलाओं को 60 लाख 67 हजार 600 रूपये दिये गये। जिले में चालू माली साल में गर्भवती माताओं के 83 प्रतिशत संस्थागत (विभिन्न शासकीय-अशासकीय अस्पतालों में) प्रसव कराया गये।
    मुख्यमंत्री कन्यादान और निकाह योजना के तहत जिले में 2 हजार 921 दंपतियो के विवाह शासकीय खर्च पर कराये गये। मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजन के तहत विभिन्न धर्मों के 2 हजार 373 वृृद्धों को अभी तक लाभान्वित किया गया। जिले में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन के तहत 1 हजार 661 परिवारों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री बाल हृृदय रोगोपचार के तहत 37 बच्चों का उपचार हेतु 34 लाख 30 हजार रूपयें स्वीकृृत किये गये। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 350 प्रकरण स्वीकृत कर 123 हितग्राहियों स्वरोजगार को ऋण वितरित किये गये।
    जिला प्रशासन के प्रयास से जिला मुख्यालय पर 27 करोड़ रूपये की लागत से नवीन जिला चिकित्सालय बहादरपुर रोड़ भवन निर्माणाधीन है। इसी प्रकार 5 करोड़ रूपये की लागत से नवीन नर्सिंग हॉस्टल बहादरपुर रोड़ पर निर्माणाधीन हैं।
क्र.87/2014/जनवरी/87

ए.एन.एम.और नर्स को निलंबित करने के निर्देश
बुरहानपुर/28 जनवरी 2014/- कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने श्रीमती सुमन बाई पति काशीनाथ निवासी भोलाना की शिकायत पर डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे़ से जांच करवाई। जांच उपरांत उप स्वास्थ्य केन्द्र लोनी में पदस्थ एएनएम श्रीमती भारती बड़ोले और स्टॉफ नर्स श्रीमती धन्यता कालपुण्ड अभद्र व्यवहार करने तथा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण प्रथम दृृष्ट््या दोषी पाये जाने पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आई.एल.मेहरा को इन दोनों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने, समय-सीमा में आरोप पत्र देने और इनके स्थान पर तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।
क्र.88/2014/जनवरी/88

दावे-आपत्तियां हेतु 2 दिन शेष
बुरहानपुर/28 जनवरी 2014/ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चिन्हित पात्र परिवारों या सदस्यों की सूची का अंतिम रूप दिये जाने संबंधी दावे-आपत्ति की कार्यवाही जारी होकर दावे आपत्तियां प्रस्तुत करने हेतु अंतिम दो दिन शेष है। नगरीय क्षेत्र में नगर निगम व नगर पंचायतों के द्वारा तथा ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा दावे-आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही आगामी 30 जनवरी तक की जायेगी। इस तिथि के पश्चात कोई भी दावे आपत्ति ग्राह््य नहीं की जायेगी।
    जिला आपूर्ति अधिकारी श्री ए.के.कुजूर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि पोर्टल से प्राप्त प्रिन्ट आउट में अंकित परिवार के संबंध में अधूरी जानकारी दर्ज होना, गलत दर्ज होना, परिवार सदस्यों का नाम छूट जाना, अपात्र परिवारों का नाम शामिल हो जाना आदि अनेक प्रकार की त्रुटियों का सुधार करने के लिये निर्धारित समय-सीमा में दावे-आपत्ति आवेदन प्रस्तुत करें। यह दावे-आपत्ति प्रस्तुत करने का अंतिम अवसर हैं।
क्र.89/2014/जनवरी/89

Monday, 27 January 2014

JANSAMPARK NEWS 27-1-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार







हर्षोल्सास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
कलेक्टर श्री अवस्थी ने किया ध्वजारोहण
उत्कृृष्ट कार्य के लिये कर्मचारी पुरस्कृृत
बुरहानपुर/27 जनवरी 2014/- जिला मुख्यालय पर गत दिवस स्थानीय नेहरू स्टेडियम परिसर में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली व मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में जिला पुलिस बल, वन विभाग, सशस्त्र बल, नगर सेना, स्काउट और गाइड के जवानों ने परेड की सलामी दी।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अवस्थी द्वारा हर्ष के प्रतीक बहुरंगी गुब्बारें आसमान में छोड़े गये। कार्यक्रम में सुभाष हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, भारतीय हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, हकीमिया हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, सेंटटेरेसा हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, सेवा सदन हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, वैदिक विद्यापीठ हॉयर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पी.टी., योगासन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
    समारोह में वन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, जल संसाधन, जिला पंचायत, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि ने आकर्षक झांकी प्रस्तुत कर जनता का मन मोह लिया। महिला बाल विकास विभाग की झांकी को प्रथम, स्वास्थ्य विभाग की झांकी को द्वितीय और कृषि विभाग की झांकी को तृृतीय पुरस्कार दिया गया।
    कार्यक्रम में स्वतंत्रता सग्राम सेनानियों, मीसाबंदिया, कारगिल युद्ध में शहीदों के परिजनों को शॉल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया।
    उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिये गये। आदर्श ग्राम पंचायत अड़गांव को छुआंछूत मिटाने के लिये 1 लाख रूपये का पुरस्कार दिया गया।
    कार्यक्रम में श्रीमती सुरेखा जगदीश, कैलाश सार्जन, यादवेन्द्रसिंह चौहान, उपयंत्री जनपद पंचायत, रवीन्द्र पाटिल पंचायत समन्वयक जनपद बुरहानपुर योगेश महाजन सचिव ग्राम पंचायत एमागिर्द, संतोष महाजन ग्राम रोजगार सहायक गाम पंचायत विरोद, श्री प्रतापसिंह चौहान, श्री सुनिल महाजन, श्री अजय चौकसे, श्रीमती गिरिजा कुशवाह, श्रीमती रत्ना भोले, श्रीमती मंगला भोपले, श्रीमती रमन बैरागी, श्री वी.टी.पाटिल, श्री एस आर मण्डलोई, श्री श्यामसिंह, श्री मनोज शंखपाल, श्रीमती गंगा गोयल, श्रीमती सुनिता, श्रीमती रेखा राय, श्रीमती रेखा ब्रम्हवंशी, श्रीमती मीनाक्षी बाई, श्रीमती लक्ष्मीबाई, श्रीमती शारदा रमेश, श्रीमती तारा तायडे़, श्रीमती अनिता राठौर, श्रीमती बबिता रानी, श्रीमती प्रभावती पोले, रंजना नांदोडे़, शाहजदा गौरी, रौशनी सोलंकी, साजिदा, तुलसी बारी, संगीता शिवलाल को उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशंसा-पत्र दिया गया। इसी प्रकार कुमारी विधि सिंघानिया, राधा मुरलीधर, सलेहा फरहत, आकाश संजय, दर्शना महेन्द्र, आशीष रमेश को भी पुरस्कृत किया गया।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र.83/2014/जनवरी/83

कलाकारों ने रसिकजनों को कर दिया मंत्रमुग्ध
भारत पर्व में भोपाली कलाकारों का जलवा



बुरहानपुर/27 जनवरी 2014/- गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन जिला मुख्यालय पर शासकीय सावित्रबाई फुले कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाम 7 बजे से 10 बजे तक आयोजित किया गया। भारत पर्व में भोपाल के कव्वालों और दमोह के ढिमरयाई नृत्य प्रस्तुत किया गया। भोपाल के कव्वालों में श्री कपूर नागर, श्रीमती आशा भारती, श्री रहमत अली ताज कव्वाल, श्री सागर वेन और श्री सूरज वेन और ढिमरयाई नृत्य में श्री रमेश यादव, श्री लखन यादव, श्री प्यारेलाल, श्री गोविंद यादव, श्री मोहनसिंह ठाकुर, श्री सुखलाल ठाकुर, श्री कल्लू ठाकुर, श्री लालसिंह ठाकुर शामिल थे।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्री प्रकाश रेवाल और अध्यक्षता जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुरेश्वरसिंह थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे। श्रोतागण कार्यक््रम में कव्वाली, गजल और लोक नृत्य ढिमरयाई का भरपूर लुत्फ उठाया और दाद दी तथा बार-बार ताली बजाकर कलाकारों का हौंसला हफजाई किया।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र.84/2014/जनवरी/84

जनसंपर्क विभाग ने लगाई आकर्षक फोटो प्रदर्शनी
बुरहानपुर/27 जनवरी 2014/- गणतंत्र दिवस पर भारत पर्व महोत्सव में राज्य शासन के निर्देशानुसार जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आकर्षक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी में कृषि कर्मण अवार्ड, लोक सेवा गांरटी पुरस्कार, इंदिरा आवास, मुख्यमंत्री आवास, जल संरक्षण, स्कूल डेªस, लाड़ली लक्ष्मी योजना, छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, अन्नपूर्णा योजना, अटल ज्योति अभियान से संबंधित फोटो फलैक्स लगाये गये, जिसे जनता ने बड़ी संख्या में देखा और सराहा।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
 क्र.85/2014/जनवरी/85

29 जनवरी को आओ बनाएं मध्य प्रदेश सम्मेलन
कई विभागों द्वारा लगाई जायेगी प्रदर्शनी
सम्मेलन में आयेंगे हजारों हितग्राही  

 
बुरहानपुर/27 जनवरी 2014/- आगामी 29 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे स्थानीय सुभाष हॉयर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में आओ बनाएं मध्य प्रदेश विशाल सम्मेलन आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान हांेगे। इस अवसर पर प्रमुख विभागों द्वारा परिसर में आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जायेगी। तकनीकि विभागों द्वारा प्रदर्शनी में लाइव मॉडल प्रस्तुत किये जायेंगे। जलसंसाधन, कृृषि, महिला एवं बाल विकास, श्रम, हाथकरघा, आदिम जाति कल्याण, पशुपालन, शिक्षा, जनअभियान परिषद््, स्वास्थ्य, आयुष विभाग और जनसंपर्क विभाग द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जायेगी। प्रदर्शनी के जरिये संबंधित विभाग अपनी वार्षिक उपलब्धियां, तथ्य, आकडे़ और फलैक्स फोटो के जरिये प्रदर्शित करेंगे।
    सम्मेलन में अधिकारियों, कर्मचारियों, सरपंच, सचिव, धार्मिक पदाधिकारियों, स्वयंसेवी संगठनों, उद्योगपतियों, समाजसेवियों अर्थात समाज के सभी वर्गो को आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर करोड़ों रूपयों का निर्माण कार्यो का मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा शिलान्यास किया जायेगा। आज इस संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी की अध्यक्षता में बैठक में सभी अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं तथा लोक निर्माण विभाग को मंच सज्जा और बैरिकेटिंग का कार्य सौंपा गया हैं।
    सभी विभागीय अधिकारियों को अपनी विभागीय योजनाओं से जुडे़ हुए हितग्राहियों को सभा स्थल पर लाने के लिये कहा गया हैं। सभा स्थल पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रतीकात्मक स्वरूप में प्रत्येक योजनाओं के 4-4 हितग्राहियों को आदान सामग्री वितरित की जायेगी। शेष हितग्राहियों को विभागवार स्टॉल लगाकर आदान सामग्री वितरित की जायेगी। राजस्व अधिकारियों को सभी विभागों के समन्वयक और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
क्र.86/2014/जनवरी/86



   

Saturday, 25 January 2014

JANSAMPARK NEWS 25-1-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
कलेक्टर श्री अवस्थी गणतंत्र दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन
बुरहानपुर/25 जनवरी 2014/- राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय पर नेहरू स्टेडियम पर प्रातः 9 बजे कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी राष्ट्रीय झंडा फहरायेगें और परेड की सलामी लेगें तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
    कलेक्टर श्री अवस्थी द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले के सभी शासकीय कार्यालय एवं संस्था प्रमुख प्रातः 7 बजे से 8 बजे के बीच ध्वजारोहण करेंगे। जिले के स्कूलों, कॉलेजों एवं पंचायत निकायों में ध्वजारोहण किया जायेगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर नेहरू स्टेडियम पर आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम में जिले मुख्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य हैं। उक्त कार्यक्रम के लिये निमंत्रण पत्र वितरण करने और बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी आयुक्त नगर निगम, तहसीलदार बुरहानपुर और जिला आबकारी अधिकारी को सौंपी गई है। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वरिष्ठ साहित्यकार, गणमान्य नागरिक, मीसाबंदी, न्यायाधीशगण, पत्रकारगण आदि को आमंत्रित किया गया है।
    स्टेडियम ग्राउंड पर साज-सज्जा, माइक, शामियाना, पेयजल, लाइट की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जायेगी। बैरिकेटिंग के लिये बास-बल्ली की व्यवस्था वनमण्डलाधिकारी द्वारा की जायेगी। आयुक्त नगर निगम द्वारा परेड ग्राउंड 100 रंगीन झंडे पाईप लगाये जायेंगे। इस अवसर पर प्रातः स्कूली विद्यार्थियों, स्काउट-गाइड, एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा अपने स्कूल से स्टेडियम तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय महत्व के स्थानों, स्मारकों तथा शासकीय भवनों पर 25-26 जनवरी की रात्रि को रौशनी की व्यवस्था संबंधित विभागों द्वारा की जायेगी।
    स्टेडियम ग्राउंड पर पुलिस बल, विशेष शस्त्र बल, वन विभाग, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट-गाइड द्वारा परेड का आयोजन किया जायेगा। पुलिस विभाग, वन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, जल संसाधन, जिला पंचायत, शिक्षा विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग सहित 16 विभागों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। स्टेडियम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।
क्र.79/2014/जनवरी/79/बी.एन.सिंह/9425781736

गणतंत्र दिवस पर भारत पर्व का आयोजन
जनसंपर्क विभाग द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी
बुरहानपुर/25 जनवरी 2014/- गणतंत्र दिवस की संध्या को भारत पर्व का आयोजन जिला मुख्यालय पर शासकीय सावित्रबाई फुले कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाम 7 बजे आयोजित किया जायेगा। भारत पर्व में देशभक्ति पर केन्द्रित आयोजन के साथ ही कला, संगीत, नृत्य, नाटक, कविता और चित्र प्रदर्शनियों के कार्यक्रम शामिल किये जायेंगे।
    स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा कलाकार दल चयनित कर भेजे जायेगें। समारोह स्थल पर मंच सज्जा, लाइट-साउंड, विद्युत, बैठक व्यवस्था नगर निगम, उद्योग विभाग और सचिव कृषि उपज मंडी द्वारा की जायेगी।
    इस अवसर पर भारत पर्व में जनसंपर्क विभाग द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी जायेगी।
क्र.80/2014/जनवरी/80/बी.एन.सिंह/9425781736

मुख्यमंत्री श्री चौहान का दौरा कार्यक्रम
बुरहानपुर/25 जनवरी 2014/- मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आगामी 29 जनवरी को दोपहर 12 बजे बुरहानपुर आयेंगे, तथा ‘‘आओ बनायें मध्य प्रदेश सम्मेलन‘‘ में भाग लेंगे और उसके बाद अपरान्ह सवा दो बजे वापस भोपाल रवाना हो जायेंगे।
क्र.81/2014/जनवरी/81/बी.एन.सिंह/9425781736

मतदाता दिवस समारोह संपन्न
कलेक्टर श्री अवस्थी ने निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता नारे और चित्रकला प्रतियोगियों को किया पुरस्कृत
बुरहानपुर/25 जनवरी 2014/- कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने आज मतदाता दिवस समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होनें मुख्य निर्वाचन आयोग श्री व्ही.एस.संपत का संदेश पढ़कर उपस्थित नागरिकों को सुनाया। श्री अवस्थी ने बताया कि हर साल 25 जनवरी को पूरे देश में मतदाता दिवस मनाया जाता हैं। इस दिन ही निर्वाचन आयोग की स्थापना की गई थी। उन्होनें इस अवसर पर कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन के लिये निर्वाचन आयोग जरूरी हैं तथा मजबूत और सार्थक लोकतंत्र के लिये यह आवश्यक है कि अधिक से अधिक नागरिक निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लंे। जिला प्रशासन का प्रयास है जिले में अधिकाधिक पात्र नागरिक पंजीकृत हो तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान करें तथा मतदान समझदारी और नैतिकता के आधार पर करें।
    श्री अवस्थी ने इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को शपथ दिलाई, जिसमें कहा गया कि हम सब मिलकर राष्ट्र की लोकतांत्रिक परम्परा को बनाये रखेेंगे तथा बिना किसी जाति-धर्म के मतदान करेंगे। श्री अवस्थी ने बताया कि जिले में बुरहानपुर विधानसभा में कुल 2 लाख 68 हजार 127 मतदाता है और नेपानगर विधानसभा में कुल 2 लाख 20 हजार 404 मतदाता है। इस प्रकार जिले में कुल 4 लाख 88 हजार 531 मतदाता हैं। इन सभी मतदाताओं की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली बनकर तैयार है।
    इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री कलेक्टर अवस्थी ने निबंध प्रतियोगिता विद्यालय स्तर पर कुमारी खुशबु को प्रथम, कुमारी सपना प्रजापति को द्वितीय और कुमारी स्वाति पाटिल को तृतीय पुरस्कार दिया। निबंध प्रतियोगिता में ही महाविद्यालय स्तर पर कुमारी अंजलि कौरव को प्रथम, हफीजा बानों को द्वितीय और रबिना को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार वाद-विवाद प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर कुमारी दिव्या जैसवानी को प्रथम, चंचल महाजन को द्वितीय, अंजलि कौरव को तृतीय पुरस्कार दिया। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर पर सुचित मिश्रा को प्रथम, विशाखा आमोदे को द्वितीय, लोकेश आलोने को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में फरहीन इब्राहिम को प्रथम, मुकेश निमाडे़ को द्वितीय, हफीजा बानों को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
    इस अवसर पर बड़ी संख्या में नव मतदाता और जागरूक मतदाता नागरिक उपस्थित थे। करीब 300 से अधिक नव मतदाताओं को हाथो-हाथ फोटोयुक्त मतदाता परिचय-पत्र वितरित किये गये।
टीपः-फोटोग्राफ संलग्न
क्र.82/2014/जनवरी/82/बी.एन.सिंह/9425781736

Friday, 24 January 2014

JANSAMPARK NEWS 24-1-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
गणतंत्र दिवस के लिये फाइनल रिहर्सल संपन्न
बुरहानपुर/24 जनवरी 2014/- आज स्थानीय नेहरू स्टेडियम में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश चन्द्र रेवाल की मौजूदगी में गणतंत्र दिवस फाइनल रिहर्सल (पूर्वाभ्यास)किया गया। इस अवसर पर पुलिस बल, विशेष शस्त्रबल, वन विभाग, स्काउट और गाइड द्वारा परेड की गई। कार्यक्रम में सुभाष हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, भारतीय हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, हकीमिया हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, सेंटटेरेसा हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, सेवा सदन हॉयर सेकेण्डरी स्कूल, वैदिक विद्यापीठ हॉयर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा पी.टी., योगासन और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
    इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री रेवाल ने शिक्षकों से कहा कि इन विद्यार्थियों को आज और कल और अधिक रिहर्सल की जरूरत है। इनके ऐक्शन में तालमेल जरूरी हैं। इनका ऐक्शन एक लय और ताल में एक साथ होना चाहिए।
    इस अवसर पर आयुक्त नगर पालिक निगर श्री संदीप श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.बिरदेे, डिप्टी कलेक्टर श्री शंकरलाल सिंगाडे, डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव, एसडीएम श्री काशीराम बड़ोले, नगर पुलिस अधीक्षक श्री बी.एस.परिहार, तहसीलदार श्री अजीत श्रीवास्तव सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।
क्र.76/2014/जनवरी/76/बी.एन.सिंह/9425781736

30 जनवरी को जिले में मनेगा मद्य निषेध संकल्प दिवस
बुरहानपुर/24 जनवरी 2014/- राज्य शासन के निर्देशानुसार आगामी 30 जनवरी को महात्मा गाँधी की पुण्यतिथि पर ‘‘मद्यनिषेध संकल्प दिवस‘‘ मनाया जायेगा। जिले की स्कूलों, कॉलेजों और नगरीय निकायों और पंचायतों में निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने आयुक्त नगर निगम, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला परियोजना समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेपानगर और शाहपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद बुरहानपुर और खकनार, प्राचार्य समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय बुरहानपुर को मद्य निषेध संकल्प दिवस मनाने के निर्देश दिये गये हैं तथा नवयुवकों से मद्यपान न करने के लिये शपथ पत्र और संकल्प पत्र भरवाने के निर्देश दिये गये हैं।
    कार्यक्रम का उद््देश्य समाज में सभी वर्गो में बढ़ती हुई मदिरापान के सेवन की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये तथा इससे होने वाले दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराना हमारा नैतिक दायित्व हैं, ताकि भयावह बीमारियों जैसेः-हृृदय रोग, अल्सर, लीवर का खराब होना आदि गंभीर बीमारियों से युवावर्ग तथा जन-जन को बचाया जा सके तथा स्वेच्छा से मदिरापान त्यागने हेतु संकल्प दिलाना एवं संकल्प लेने वालों से संकल्प पत्र भरवाने का कार्य किया जाना, इस दिवस का मुख्य उद््देश्य हैं। इस कार्यक्रम के लिये सामाजिक न्याय विभाग को नोडल एजेन्सी बनाया गया हैं।
क्र.77/2014/जनवरी/77/बी.एन.सिंह/9425781736


मतदाता दिवस समारोह आज
निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता नारे और चित्रकला प्रतियोगिता के विद्यार्थी होगें पुरस्कृत
बुरहानपुर/24 जनवरी 2014/- भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे स्थानीय शासकीय सुभाष उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जायेगा। इस जिला स्तरीय समारोह में विधानसभा क्षेत्र 180 बुरहानपुर के मतदान केन्द्र 51 से 191 तक के नवीन मतदाता जिनके द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करा लिया हैं, उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्रों का वितरण किया जायेगा।
    समारोह में जिन पात्र मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में नहीं हैं, अथवा जिन युवाओं ने अपनी आयु 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष की पूर्ण कर ली हैं, वे मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने हेतु प्रारूप 6 में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
    जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी हांेगे। मुख्य अतिथि द्वारा चौथे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर श्री वी.एस.संपत मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश का वाचन एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के लिये उपस्थित सभी नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जायेगी। इस अवसर पर आयोजित निबंध लेखन, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूल एवं कॉलेज के प्रथम आने वाले प्रतियोगिता एवं उत्कृष्ट आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रथम को 1000 रूपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को 500 रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगितों को 250 रूपये का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र बुरहानुपर के मतदान केन्द्र क्रमांक 192 से 212 तक में आने वाले सभी मतदाताओं हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम नेहरू मान्टेसरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल लालबाग में तहसीलदार बुरहानपुर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया जायेगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र शाहपुर में मतदान केन्द्र क्रमांक 218 से 233 तक शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल शाहपुर में गणेश दुबे मुख्य नगर पालिका अधिकारी शाहपुर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया जायेगा।
नेपानगर में भी कार्यक्रम
    विधानसभा क्षेत्र 179 नेपानगर के अंतर्गत मतदान केन्द्र 49 से 73 तक शहरी क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह क्लब (आडीटोरियम) नेपानगर में श्री सूरज नागर अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर के मुख्य आतिथ्य में तथा तहसील खकनार के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र क्रमांक 231 से 235 तक आम नागरिकों के लिये राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम श्री के.एस.गौतम तहसीलदार खकनार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा। शेष ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले निर्धारित मतदान केन्दों के अंतर्गत स्थानीय शालाओं के प्रधान पाठकों के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
क्र.78/2014/जनवरी/78/बी.एन.सिंह/9425781736



Thursday, 23 January 2014

JANSAMPARK NEWS 23-1-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा पर 3 माह तक की जेल की सजा का प्रावधान
बुरहानपुर/23 जनवरी 2014/- राज्य शासन ने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण अधिनियम 2007 के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिये हैं। यह अधिनियम 23 अगस्त 2008 से लागू हैं जिसके तहत कोई भी वरिष्ठ नागरिक अपने बच्चों या उत्तराधिकारियों से भरण-पोषण प्राप्त कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरके अनुविभागीय दण्डाधिकारी को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
अधिनियम के मुख्य उद्देश्य
    वे अभिभावक और वरिष्ठ नागरिक, जो कि अपने आय अथवा अपनी संपत्ति के द्वारा होने वाली आय से अपना भरण-पोषण करने में असमर्थ हैं, वे अपने वयस्क बच्चों अथवा संबंधितों से भरण-पोषण प्राप्त करने के लिये आवेदन कर सकते हैं। अभिभावक में सगे और दत्तक माता-पिता और सौतेले माता-पिता सम्मिलित हैं।
    प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक, जो 60 वर्ष या उससे अधिक आयु का हैं, वह अपने संबंधितों से भी भरण-पोषण की मांग कर सकता हैं, जिनका उनकी संपत्ति पर स्वामित्व हैं अथवा जो कि उनकी संपत्ति के उत्तराधिकारी हो सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा एवं परित्याग एक संज्ञेय अपराध हैं, जिसके लिये 5 हजार रूपयें का जुर्माना या तीन माह की सजा या दोनों हो सकते हैं।
    अधिनियम के प्रावधान के अंतर्गत और अपील अधिकरण में विधि व्यवसायी का निषेध किया गया हैं। अधिनियम के प्रावधान के अंतर्गत जहां कोई वरिष्ठ नागरिक अपनी संपत्ति का दान अथवा अंतरण इस शर्त पर करता हैं कि जिसको संपत्ति अंतरित की गई हैं वह वरिष्ठजन की बुनियादी सुख सुविधायें एवं भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा और यदि उक्त व्यक्ति द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो संपत्ति का उक्त अंतरण अधिकरण द्वारा शून्य किया जायेगा।
आवेदन की प्रकिया
    प्रत्येक अधिकरण वृद्धजनों के प्रकरणों के निराकरण में सहयोग देने हेतु सुलह अधिकारियों का एक पैनल नियुक्त करेगा, जिसमें अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधि, जो समाज कल्याण के कार्यों में लिप्त हों एवं उसे विधि की अच्छी जानकारी हो। भरण पोषण हेतु निर्धारित आवेदन में पीठासीन अधिकारी भरण-पोषण अधिकरण को प्रस्तुत किया जायेगा।
    अधिकरण आवेदन प्राप्त होने पर रजिस्टर करेगा तथा देखेगा की आवेदन पूर्ण एवं नियमानुसार है अथवा नहीं। भरण पोषण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त होने पर अधिकरण उस व्यक्ति को, जिसके विरूद्ध भरण पोषण का आवेदन किया गया हैं, सूचित करते हुए कारण बताओं सूचना पत्र जारी करेगा। विरोधी पक्षकार के उपस्थित होने पर अधिकरण दोनों पक्षों से सुलह अधिकारी के पास ले जाने अथवा किसी अन्य व्यक्ति को सुलह के लिये नियुक्त करने के संबंध में मत लेगा।
    सुलह अधिकारी का निर्णय होने के पश्चात सुलह अधिकारी दोनों पक्षों के साथ बैठक करेगा और निर्देश प्राप्ति की तारीख से एक माह की कालावधि के भीतर समझौते का प्रयास करेगा, जो दोनों पक्षों को स्वीकार हो। सुलह अधिकारी यदि दोनों पक्षों में समझौता कराने में सफल होता है तो वह अपनी रिपोर्ट निर्देश प्राप्त होने की तिथि से एक माह के भीतर अधिकरण को भेज देगा।
    सुलह अधिकारी की रिपोर्ट प्राप्त होने पर अधिकरण पक्षकारों की उपस्थिति में समझौते की पुष्टि होने पर अंतिम आदेश पारित करेगा। यदि सुलह अधिकारी समझौता कराने में असमर्थ रहता है तो अधिकरण दोनों पक्षों को अपने दावों के समर्थन में साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश देगा तथा संक्षिप्त जॉच के बाद जैसा उचित समझें आदेश पारित करेगा।
    अधिकरण द्वारा दिये गये आदेश में विरोध पक्षकार द्वारा आवेदक को भरण-पोषण देने के निर्देश आवेदक द्वारा अपेक्षित रकम जो उसकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये आवश्यक हो विरोधी पक्ष की आय एवं आवेदक की संपत्ति का मूल्य तथा संपत्ति से वास्तविक आय आदि तथ्यों के आधार पर होगा।
अपील अधिकरण के लिये अपील की प्रक्रिया
    अधिकरण के आदेश से असंतुष्ट व्यक्ति द्वारा जिला स्तर पर गठित अपील अधिकरण के समक्ष निर्धारित प्रारूप में अपील प्रस्तुत की जा सकती हैं। इसके साथ भरण-पोषण अधिकरण का आदेश की प्रति संलग्न की जाना होगी। अपील अधिकरण के आदेश दिनांक के 6 माह के भीतर की जानी होगी।
    अपील प्राप्त होने पर अपील अधिकरण, प्रकरण रजिस्टर कर विरोधी पक्ष को नोटिस जारी किया जायेगा तथा आगामी कार्यवाही की जायेगी। अपील अधिकरण अपील और अभिलेखों के परीक्षण के पश्चात् अपील को मंजूर या खारिज कर सकेगा। अपील तब तक खारिज नहीं की जायेगी, जब तक दोनों पक्षों के आरोपों को व्यक्तिगत रूप में या प्राधिकृत प्रतिनिधि के सुने जाने के अवसर न दे दिया गया हो। अपील अधिकरण अपील प्राप्ति के एक माह के भीतर आदेश प्रसारित कर सकेगा। अधिकरण या अपील अधिकरण में किसी पक्षकार का प्रतिनिधित्व किसी विधि व्यवसायी द्वारा नहीं किया जायेगा।
    राज्य सरकार द्वारा उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग के भरण-पोषण अधिकारी के रूप में पदाभिहित किया जाकर आदेश जारी किये जायेगें तथा भरण पोषण अधिकारी आवेदक का यथास्थिति अधिकरण या अपील अधिकरण के समक्ष कार्यवाहियों के दौरान प्रतिनिधित्व करेगा।
क्र.71/2014/जनवरी/71/बी.एन.सिंह/9425781736

फोटोकॉपी के लिये आवेदन आंमत्रित
बुरहानपुर/23 जनवरी 2014/- कलेक्टर कार्यालय में फोटोकॉपी एवं लेमिनेशन के लिये इच्छुक पात्र व्यक्तियों एवं संस्थाओं से बंद लिफाफे में आवेदन आंमत्रित की किये गये हैं। ऐसी फर्म या संस्था, जिन्हें फोटोकॉपी एवं लेमिनेशन कार्य का पर्याप्त अनुभव हो अपनी दर निर्धारिण प्रपत्र में कलेक्टर बुरहानपुर के नाम से अमानत राशि  10000 रूपये (दस हजार रूपयें) के बैंक ड्राफ्ट के साथ 6 फरवरी 2014 को अपरान्ह 3 बजे तक कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। ये आवेदन उसी तिथि को 4 बजे उपस्थित आवेदनकर्ताओं के समक्ष खोले जायेगें। इसकी विस्तृत जानकारी डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव से प्राप्त की जा सकती हैं तथा निर्धारित प्रपत्र कार्य दिवस में कार्यालयीन समय पर 50 रूपये जमा करके कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता हैं। 
क्र.72/2014/जनवरी/72/बी.एन.सिंह/9425781736

कलेक्टर श्री अवस्थी गणतंत्र दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन
आज प्रातः 9 बजे परेड का पूर्वाभ्यास
बुरहानपुर/23 जनवरी 2014/- राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय पर नेहरू स्टेडियम पर प्रातः 9 बजे कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी राष्ट्रीय झंडा फहरायेगें और परेड की सलामी लेगें तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।
    कलेक्टर श्री अवस्थी द्वारा जारी निर्देशानुसार जिले के सभी शासकीय कार्यालय एवं संस्था प्रमुख प्रातः 7 बजे से 8 बजे के बीच ध्वजारोहण करेंगे। जिले के स्कूलों, कॉलेजों एवं पंचायत निकायों में ध्वजारोहण किया जायेगा। मुख्य समारोह जिला मुख्यालय पर नेहरू स्टेडियम पर आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम में जिले मुख्यालय के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य हैं। उक्त कार्यक्रम के लिये निमंत्रण पत्र छपवानें, वितरण करने और बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी आयुक्त नगर निगम, तहसीलदार बुरहानपुर, जिला आबकारी अधिकारी और पीआरओ को सौंपी गई है। इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वरिष्ठ साहित्यकार, गणमान्य नागरिक, मीसाबंदी, न्यायाधीशगण आदि को आमंत्रित किया जायेगा।
    स्टेडियम ग्राउंड पर साज-सज्जा, माईक शामियाना, पेयजल, लाईट की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जायेगी। बेरिकेटिंग के लिये बास-बल्ली की व्यवस्था वनमण्डलाधिकारी द्वारा की जायेगी। आयुक्त नगर निगम द्वारा परेड ग्राउंड 100 रंगीन झंडे पाईप लगाये जायेंगे। इस अवसर पर प्रातः स्कूली विद्यार्थियों, स्काउट-गाइड, एनसीसी के विद्यार्थियों द्वारा अपने स्कूल से स्टेडियम तक प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रीय महत्व के स्थानों, स्मारकों तथा शासकीय भवनों पर 25-26 जनवरी की रात्रि को रौशनी की व्यवस्था संबंधित विभागों द्वारा की जायेगी।
    स्टेडियम ग्राउंड पर पुलिस बल, विशेष शस्त्र बल, वन विभाग, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट-गाइड द्वारा परेड का आयोजन किया जायेगा। परेड का रिहर्सल स्टेडियम ग्राउंड पर किया जायेगा। फाइनल रिहर्सल प्रातः 9 बजे आयोजित किया जायेगा। पुलिस विभाग, वन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, जल संसाधन, जिला पंचायत, शिक्षा विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग सहित 16 विभागों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा। स्टेडियम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा।
क्र.73/2014/जनवरी/73/बी.एन.सिंह/9425781736

गणतंत्र दिवस पर भारत पर्व का आयोजन
जनसंपर्क विभाग द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी
बुरहानपुर/23 जनवरी 2014/- गणतंत्र दिवस की संध्या को भारत पर्व का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया जायेगा। भारत पर्व में देशभक्ति पर केन्द्रित आयोजन के साथ ही कला, संगीत, नृत्य, नाटक, कविता और चित्र प्रदर्शनियों के कार्यक्रम शामिल किये जायेंगे।
    स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा कलाकार दल चयनित कर भेजे जायेगें। भारत पर्व का आयोजन शासकीय कन्या उचत्तर माध्यमिक विद्यालय बुरहानपुर में शाम 6.30 बजे प्रारंभ किया जायेगा। समारोह स्थल पर मंच सज्जा, लाइट-साउंड, विद्युत, बैठक व्यवस्था नगर निगम, उद्योग विभाग और सचिव कृषि उपज मंडी द्वारा की जायेगी।
    इस अवसर पर भारत पर्व में जनसंपर्क विभाग द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी जायेगी।
क्र.74/2014/जनवरी/74/बी.एन.सिंह/9425781736

सामान्य सभा की बैठक 31 जनवरी को
बुरहानपुर/23 जनवरी 2014/- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह ने आगामी 31 जनवरी को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सामान्य सभा की आमुक बैठक आयोजित की हैं। सामान्य सभा में जिला पंचायत के बजट, बीआरजीएफ योजना की वार्षिक कार्ययोजना, आदिवासी विकास विभाग की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा योजनाओं की समीक्षा, अध्यक्ष जिला पंचायत की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।    
क्र.75/2014/जनवरी/75/बी.एन.सिंह/9425781736

Wednesday, 22 January 2014

B JANSAMPARK NEWS 22-1-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
कलेक्टर द्वारा 7 छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण
बहादरपुर के छात्रावास के अधीक्षक को निलंबित करने के निर्देश
बुरहानपुर/22 जनवरी 2014/- आज कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिला मुख्यालय और बहादरपुर के 7 छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 100 सीटर पिछड़ा वर्ग बालक बहादरपुर के छात्रावास के अधीक्षक श्री शिवाजीराव पाटिल को निलंबित करने के निर्देश दिये। श्री पाटिल 10 दिन से बिना सूचना के छात्रावास से अनुपस्थित हैं।
    श्री अवस्थी ने 50 सीटर अनुसूचित जनजाति छात्रावास शिकारपुरा, अनुसूचित जनजाति छात्रावास सिंधीबस्ती, अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम बहादरपुर, पोस्ट मैट्रिक पिछड़ा वर्ग छात्रावास बहादरपुर, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास बहादरपुर और अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास लालबाग रोड़ का निरीक्षण किया। सबसे ज्यादा गंदगी और अव्यवस्था शिकारपुरा छात्रावास में पायी गई। उन्होनें छात्रावासों में साफ-सफाई, पेयजल, शासन के निर्देशानुसार मीन्यू के अनुसार नाश्ता देने के निर्देश दिये। उन्होनें आयुक्त नगर निगम श्री संदीप श्रीवास्तव को छात्रावास के नल, शौचालय, बाहरी पोर्च में ब्लॉक लगाने और भवन की 3 दिन के भीतर रंगाई-पुताई करने के निर्देश दियेे।
    उन्होनें छात्रावास अधीक्षक श्री किरण भंडारे को गैस से खाना बनाने, छात्रावास में साफ-सफाई रखने, बंद पंखों को चालू करने, बच्चों को पत्र-पत्रिकाएं पढ़ने के लिये उपलब्ध कराने और बच्चों के खेलने के लिये केरम और क्रिकेट का सामान दिलाने के निर्देश दिये। उन्होनें सहायक ग्रेड 2 श्री हितेश नाइक को कैश बुक की जांच करने के निर्देश दिये। केशबुक में गड़बड़ी पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये।
    श्री अवस्थी ने सिंधीबस्ती स्थित अजा छात्रावास का निरीक्षण करते समय छात्रावास अधीक्षक श्री राजेश सावकार को छात्रावास में गमले लगाने, साफ-सफाई रखने, बच्चों को पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, बच्चों को बरामदे में पढ़ने के लिये कुर्सी-टेबल लगाने के निर्देश दिये। श्री अवस्थी ने लालबाग पोस्ट मैट्रिक अजा कन्या छात्रावास का भी निरीक्षण कर शासन के निर्देशानुसार लड़कियों को नाश्ता और भोजन देने के निर्देश दिये। श्री अवस्थी ने बहादरपुर के सभी 4 छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया। 10 दिन से बिना सूचना के गायब अधीक्षक श्री शिवाजीराव पाटिल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये। निलंबन की कार्यवाही डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव द्वारा की जायेगी।
    निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी के साथ आयुक्त नगर निगम श्री संदीप श्रीवास्तव और डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव साथ थे।
क्र.70/2014/जनवरी/70/बी.एन.सिंह/9425781736

JANSAMPARK NEWS 22-1-14

जिला जनसंपर्क कार्यालय, बुरहानपुर मध्य प्रदेश
समाचार
 खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन के लिये शिविर आज से 24 तक
बुरहानपुर/22 जनवरी 2014/- अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन एच.एल.अवस्या ने बताया कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 के अंतर्गत खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन प्राप्त करने के लिये 23 जनवरी को बस स्टैंड शाहपुर में और 24 जनवरी को दर्यापुर में आयोजन किया गया हैं जिसमें सभी खाद्य कारोबार व्यवसायी अधिक से अधिक लाभ ले सकते हैं।
    उल्लेखनीय हैं कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 विनियम 2011 के अंतर्गत खाद्य लायसेंस एवं पंजीयन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी हैं।
क्र.66/2014/जनवरी/66/बी.एन.सिंह/9425781736

वृद्धों के लिये समाज में बहुत कुछ करने की जरूरत
बिना बजट के भी वृद्धों के लिये बहुत कुछ किया जा सकता हैं-श्री धर्माधिकारी




बुरहानपुर/22 जनवरी 2014/- आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मध्य प्रदेश वरिष्ठ जन कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बी.जी.धर्माधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, जन प्रतिनिधियों एवं स्वयंसेवी संगठनों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश में वृहदों की स्थिती बहुत चिंताजनक हैं। बदलते सामाजिक परिवेश में वृृहदजनों के लिये बहुत कुछ करने की जरूरत हैं। उन्होनें कहा कि वृद्धों के लिये प्रदेश के हर अस्पताल में अलग से विभाग और वार्ड होना चाहिए। वृद्धजनों की सुरक्षा समाज के लिये सबसे बड़ी समस्यां हैं। प्रदेश के हर जिले में वद्धाश्रम संचालित हैं, जहां पर वृृद्धों को सहारा मिल रहा हैं। जिले में वृृहदों के लिये डे-केयर सेंटर (दिन में देखभाल करने वाले केन्द्र) खोले जाने की जरूरत हैं। अमीर वृृद्धों और गरीब वृृद्धों के लिये अलग-अलग समस्याएं हैं। इसी प्रकार सामान्य जिलों और आदिवासी बहुल जिलों में वृद्धों की समस्याएं अलग-अलग हैं। इसी प्रकार महिला वृृद्धों की भी समस्यां अलग प्रकार की हैं। कहीं-कहीं देखने में आया हैं कि वृद्ध लोग वृद्धाश्रमों में जाना अपना अपमान समझते हैं।
    इस अवसर पर श्री धर्माधिकारी ने यह भी कहा कि विभागीय अधिकारी एवं स्वयंसेवक बिना बजट और बिना आदेश या निर्देश के भी प्रतिदिन वृद्धों के लिये कुछ न कुछ कर सकते हैं। उपलब्ध संसाधनों के बिना उन्हें सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं। वरिष्ठ जनकल्याण आयोग जिले से प्राप्त सुझावों को राज्य शासन को भेजेंगा और राज्य शासन 60 वर्षो से अधिक आयु के वृृद्धों के लिये अलग से योजनाएं लागू करेगा। राज्य शासन अभी तक वृद्धों को तीर्थदर्शन योजना और वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दे रहा हैं। केन्द्र सरकार ने भी वृद्धों को आयकर में छूट, बैंकों में जमा राशि पर .25 प्रतिशत अधिक ब्याज तथा रेलवे किराये में छूट दे रखी हैं। विभागीय अधिकारी वृद्धों के प्रति संवेदनशील बनें। स्वयंसेवी संगठन वृद्धाश्रमों के साथ-साथ डे कयर सेंटर भी चालू करें। कुछ वृद्ध बहुत अमीर हैं, मगर वृद्धावस्था में उन्हें भी सराहे की जरूरत होती हैं।
    इस अवसर कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने कहा कि राज्य शासन द्वारा माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी राजस्व विभाग को दी हैं, जिसका प्रभावी क्रियान्वयन किया जाना जरूरी हैं। क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दी गई हैं। यह अधिनियम 23 अगस्त 2008 से लागू हैं मगर इसमें शिकायत मिलने के बाद ही कोई कार्यवाही की जा सकती हैं। उक्त अधिनियम के तहत माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों को भरण-पोषण प्राप्त करने का अधिकार दिया गया हैं। असंतुष्ट वृद्ध भरण-पोषण के लिये जिला स्तर पर गठित अपील अधिकरण में निर्धारित प्रारूप में अपील कर सकता हैं। जिले में उपसंचालक सामाजिक न्याय को भरण-पोषण अधिकारी के रूप में पदाभिहित किया गया हैं।
    श्री अवस्थी ने इस अवसर पर यह भी कहा कि रिटायर्ड व्यक्ति अस्पतालों में कम से कम 2 घंटे स्वैच्छिक सेवा दे सकते हैं। जिले के चिकित्सकगण कम से कम 5 वृद्धों को गोद लेकर उनके लिये विशेष इलाज के लिये सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं। बुरहानपुर में एक पार्षद श्री प्यारे मियाँ जिला अस्पताल में स्वेच्छा से अनुकरणीय और सराहनीय कार्य कर रहे हैं। राज्य शासन और भारत शासन की स्पष्ट नीति है कि हर जिले में वृद्धाश्रम खोला जाये। 
    बैठक में नेपानगर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री अरूण पाटिल, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा, उपसंचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग श्री विजय पचौरी आदि ने वृद्धों के लिये अमूल्य सुझाव दिये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आई.एल.मेहरा, डॉ.देवेन्द्र कनासिया, वरिष्ठ नागरिक श्री महेश गुप्ता, श्री आर.बी दंडोतिया, एसडीएम द्वेय श्री काशीराम बडोले एवं श्री सूरज नागर मौजूद थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र.67/2014/जनवरी/67/बी.एन.सिंह/9425781736

वरिष्ठ नागरिक अपने उत्तराधिकारियों से भरण-पोषण की मांग करने का अधिकार
बुरहानपुर/22 जनवरी 2014/- राज्य शासन ने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण अधिनियम 2007 के प्रभावी क्रियान्वय के निर्देश दिये हैं। यह अधिनियम 23 अगस्त 2008 से लागू हैं। जिसके तहत कोई भी वरिष्ठ नागरिक अपने बच्चों या उत्तराधिकारियों से भरण-पोषण प्राप्त कर सकते हैं। वरिष्ठ नागरिक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरके अनुविभागीय दण्डाधिकारी को आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
अधिनियम के मुख्य उद्देश्य
    वे अभिभावक और वरिष्ठ नागरिक जो कि अपने आय अथवा अपनी संपत्ति के द्वारा होने वाली आय से अपना भरण-पोषण करने में असमर्थ हैं, वे अपने व्यस्क बच्चों अथवा संबंधितों से भरण-पोषण प्राप्त करने के लिये आवेदन कर सकते हैं। अभिभावक में सगे और दत्तक माता-पिता और सौतेले माता और पिता सम्मिलित हैं।
    प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक जो 60 वर्ष या उससे अधिक आयु का हैं, वह अपने संबंधितों से भी भरण-पोषण की मांग कर सकता हैं, जिनका उनकी संपत्ति पर स्वामित्व हैं अथवा जो कि उनकी संपत्ति के उत्तराधिकारी हो सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों की उपेक्षा एवं परित्याग एक सज्ञेय अपराध हैं, जिसके लिये 5 हजार रूपयें का जुर्माना या तीन माह की सजा या दोनों हो सकते हैं।
    अधिनियम के प्रावधान के अंतर्गत और अपील अधिकरण में विधि व्यवसायी का निषेध किया गया हैं। अधिनियम के प्रावधान के अंतर्गत जहां कोई वरिष्ठ नागरिक अपनी संपत्ति का दान अथवा अंतरण इस शर्त पर करता हैं कि जिसको संपत्ति अंतरित की गई हैं वह वरिष्ठजन की बुनियादी सुख सुविधायें एवं भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा और यदि उक्त व्यक्ति द्वारा ऐसा नही किया जाता है तो संपत्ति का उक्त अंतरण अधिकरण द्वारा शून्य किया जायेगा। (धारा 23 (1))
आवेदन की प्रकिया
    प्रत्येक अधिकरण वृद्धजनों के प्रकरणों के निराकरण में सहयोग देने हेतु सुलह अधिकारियों का एक पेनल नियुक्त करेगा जिसमें अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधी जो समाज कल्याण के कार्यो में लिप्त हो एवं उसे विधि की अच्छी जानकारी हो। भरण पोषण हेतु निर्धारित आवेदन में पीठासीन अधिकारी भरण पोषण अधिकरण को प्रस्तुत किया जायेगा।
    अधिकरण आवेदन प्राप्त होने पर रजिस्टर करेगा तथा देखेगा की आवेदन पूर्ण एवं नियमानुसार है अथवा नहीं। भरण पोषण हेतु आवदन पत्र प्राप्त होने पर अधिकरण उस व्यक्ति को जिसके विरूद्ध भरण पोषण का आवेदन किया गया हैं सूचित करते हुए कारण बताओं सूचना पत्र जारी करेगा। विरोधी पक्षकार के उपस्थित होने पर अधिकरण दोनों पक्षों से सुलह अधिकारी के पास ले जाने अथवा किसी अन्य व्यक्ति को सुलह के लिये नियुक्त करने के संबंध में मत लेगा।
    सुलह अधिकारी का निर्णय होने के पश्चात सुलह अधिकारी दोनों पक्ष्ज्ञों के साथ बैठक करेगा और निर्देश प्राप्ति की तारिख से एक माह की कालावधि के भीतर समझौते का प्रयास करेगा जो दोनों पक्षों को स्वीकार हो। सुलह अधिकारी यदि दोनों पक्षों में समझौता कराने में सफल होता है तो वह अपनी रिपोर्ट निर्देश प्राप्त होने की तिथि से एक माह के भीतर अधिकरण को भेज देगा।
    सुलह अधिकारी की रिपोर्ट प्राप्त होने पर अधिकरण पक्षकारों की उपस्थिती में समझौते की पुष्टि होने पर अंतिम आदेश पारित करेगा। यदि सुलह अधिकारी समझौता कराने में असमर्थ रहता है तो अधिकरण दोनों पक्षों को अपने दावों के समर्थन में साक्ष्य प्रस्तुत करने का आदेश देगा तथा संक्षिप्त जॉच के बाद जैसा उचित समझें आदेश पारित करेगा।
    अधिकरण द्वारा दिये गये आदेश में विरोध पक्षकार द्वारा आवेदक को भरण पोषण देने के निर्देश आवेदक द्वारा अपेक्षित रकम जो उसकी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिये आवश्यक हो विरोधी पक्ष की आय एवं आवेदक की संपत्ति का मूल्य तथा संपत्ति से वास्तविक आय आदि तथ्यों के आधार पर होगा।
अपील अधिकरण के लिये अपील की प्रक्रिया
    अधिकरण के आदेश से असंतुष्ट व्यक्ति द्वारा जिला स्तर पर गठित अपील अधिकरण के समक्ष निर्धारित प्रारूप में अपील प्रस्तुत की जा सकती हैं। इसके साथ भरण पोषण अधिकरण का आदेश की प्रति संलग्न की जाना होगी। अपील अधिकरण के आदेश दिनांक के 6 माह के भीतर की जानी होगी।
    अपील प्राप्त होने पर अपील अधिकरण, प्रकरण रजिस्टर कर विरोधी पक्ष को नोटिस जारी किया जायेगा तथा आगामी कार्यवाही की जायेगी। अपील अधिकरण अपील और अभिलेखों के परीक्षण के पश्चात् अपील को मंजूर या खारिज कर सकेगा। अपील तब तक खारिज नहीं की जायेगी जब तक दोनों पक्षों के आरोपों को व्यक्तित्व रूप में या प्राधिकृत प्रतिनिधी के सुने जाने के अवसर न दे दिया गया हो।
    अपील अधिकरण अपील प्राप्ति के एक माह के भीतर आदेश प्रसारित कर सकेगा। अधिकरण या अपील अधिकरण में किसी पक्षकार का प्रतिनिधित्व किसी विधि व्यवसायी द्वारा नहीं किया जायेगा।
    राज्य सरकार द्वारा उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग के भरण पोषण अधिकारी के रूप में पदाभिहित किया जाकर आदेश जारी किये जायेगें तथा भरण पोषण अधिकारी आवेदक का यथास्थिति अधिकरण या अपील अधिकरण के समक्ष कार्यवाहियों के दौरान प्रतिनिधित्व करेगा।
क्र.68/2014/जनवरी/68/बी.एन.सिंह/9425781736

मतदाता दिवस पर निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता नारे और चित्रकला प्रतियोगिता के विद्यार्थी होगें पुरस्कृत
बुरहानपुर/22 जनवरी 2014/- भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे स्थानीय शासकीय सुभाष उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जायेगा। इस जिला स्तरीय समारोह में विधानसभा क्षेत्र 180 बुरहानपुर के मतदान केन्द्र 51 से 191 तक के नवीन मतदाता जिनके द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करा लिया हैं उन्हें मतदाता फोटो पहचान पत्रों का वितरण किया जायेगा।
    समारोह में जिन पात्र मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में नही हैं, अथवा जिन युवाओं ने अपनी आयु 1 जनवरी 2014 को 18 वर्ष की पूर्ण कर ली हैं, वे मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने हेतु प्रारूप 6 में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
    जिला स्तरीय समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी हांेगे। मुख्य अतिथि द्वारा चौथे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर श्री वी.एस.संपत मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश का वाचन एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के लिये उपस्थित सभी नागरिकों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई जायेगी। इस अवसर पर आयोजित निबंध लेखन, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूल एवं कॉलेज के प्रथम आने वाले प्रतियोगिता एवं उत्कृष्ट आंगनवाड़ी कार्यकर्ता प्रथम को 1000 रूपयें द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को 500 रूपयें तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगितों को 250 रूपयें का नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र बुरहानुपर के मतदान केन्द्र क्रमांक 192 से 212 तक में आने वाले सभी मतदाताओं हेतु राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम नेहरू मान्टेसरी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल लालबाग में तहसीलदार बुरहानपुर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया जायेगा। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र शाहपुर में मतदान केन्द्र क्रमांक 218 से 233 तक शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल शाहपुर में गणेश दुबे मुख्य नगर पालिका अधिकारी शाहपुर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न किया जायेगा।
    विधानसभा क्षेत्र 197 नेपानगर के अंतर्गत मतदान केन्द्र 49 से 73 तक शहरी क्षेत्र में आने वाले मतदान केन्द्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह क्लब (आडीटोरियम) नेपानगर में श्री सूरज नागर अनुविभागीय अधिकारी नेपानगर के मुख्य आतिथ्य में तथा तहसील खकनार के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र क्रमांक 231 से 235 तक आम नागरिकों के लिये राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम श्री के.एस.गौतम तहसीलदार खकनार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा, शेष ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले निर्धारित मतदान केन्दों के अंतर्गत स्थानीय शालाओं के प्रधान पाठकों के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा।
क्र.69/2014/जनवरी/69/बी.एन.सिंह/9425781736

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...