जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
विधानसभा चुनाव के परीप्रेक्ष्य में आबकारी पर नियंत्रण
बुरहानपुर
-(19 अक्टूबर 2013) - विधानसभा निर्वाचन 2013 के मद्देनजर कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देशानुसार आबकारी विभाग
द्वारा अवैध मदिरा कारोबार करने वालों के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर विभिन्न
स्थानों पर दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त की है। समाचार
विधानसभा चुनाव के परीप्रेक्ष्य में आबकारी पर नियंत्रण
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्री राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि, लालबाग से प्रमोद एवं अजय पिता रामदास के यहा से 50 पाव व्हीस्की एवं 25 बोतल बियर, निम्बोला में राजू पिता पण्डरी से 20 पाव देशी शराब, दिनेश पिता कैलाश साल्वे से 14 लीटर हाथभट्टी शराब, शिकारपुरा से केशव पिता सोमजी महार से 15 लीटर हाथभट्टी शराब, जगननाथ पिता ताराचंद से 25 पाव देशी मदिरा और सिलमपुरा क्षेत्र से प्रदीप पिता तुकाराम से 20 पाव जिप्सी व्हीस्की जप्त की गयी। उन्होनें बताया कि आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किये गये है। और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
क्र- 62/2013/1022/वर्मा
No comments:
Post a Comment