जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
ग्राम नाचनखेड़ा में सद्भावना एवं जनजागृति शिविर संपन्न
बुरहानपुर
(3 अक्टूबर 2013) - 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर आदिम जाति कल्याण
विकास विभाग एवं ग्राम पंचायत नाचनखेड़ा के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय
उ.मा.वि. नाचनखेड़ा के परिसर में अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना एवं
जनजागृति शिविर का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह भी
उपस्थित थे। समाचार
ग्राम नाचनखेड़ा में सद्भावना एवं जनजागृति शिविर संपन्न
कार्यक्रम के अवसर पर क्षेत्र संयोजक अरविन्द श्रीवास्तव द्वारा विभाग में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। वही सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डी.एस.डावर ने कहा कि समाज में व्याप्त अस्पृश्यता की भावना को दूर करने के लिये शासन द्वारा किए जा रहें प्रयासों के बारे में बताया।
इसी कड़ी में नाचनखेड़ा सरपंच बलीराम चौधरी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे गांव में समग्र स्वच्छता अभियान चलाया जाकर अब गांव निर्मल ग्राम घोषित हो चुका है। वही क्षेष्ट कार्यो के लिये पंचायत को राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन मंडल संयोजक वीरेन्द्र वर्मा द्वारा किया। वही इस अवसर पर सामूहिक भोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्रामवासियों ने एक साथ बैठकर बिना किसी भी भेदभाव के भोजन ग्रहण किया।
क्र-8/2013/967/वर्मा
स्
No comments:
Post a Comment