जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
जागरूकता प्रेक्षक श्री मेगदुम ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
बुरहानपुर-
(29 अक्टूबर 2013) - भारत निर्वाचन आयोग के जागरूकता प्रेक्षक प्रकाश
मेगदम ने आज मंगलवार को जिले के विधानसभा केन्द्र क्रमांक 179 नेपानगर और
बुरहानपुर विधानसभा क्रमांक 180 के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक श्री मेगदुम ने गत् विधानसभा निर्वाचन में 50
प्रतिशत् से कम मतदान होने पर गंभीर चिंता व्यक्त की। समाचार
जागरूकता प्रेक्षक श्री मेगदुम ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
अपने निरीक्षण के दौरान जागरूकता प्रेक्षक ने बुरहानपुर और नेपाानगर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर, ईच्छापुर, दापोरा, फोफनार, दर्यापुर और नेपानगर स्थित सभी मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। जहाँ पर उन्होंने मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित तथा जागरूक करने के निर्देश संबंधित निर्वाचन अधिकारी को दिये। श्री मेगदुम ने शासकीय विद्यालय में छात्रों द्वारा मतदान के लिये जागरूकता संबंधी तैयार किये गये नाट्य को भी देखा। साथ ही छात्रों के इस इस प्रयास की सराहना भी की। साथ ही नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देश दिये कि मतदाताओं को निष्पक्ष एवं निर्भिक रूप से मतदान करने के लिये प्रेरित करें।
नेपानगर में श्री मेगदुम ने नेपा लिमिटेड के एक्ज्यूकिटीव आफिसर के साथ भी मिटींग की। साथ ही नेपानगर के नगरीय क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अपील की। इस पर मिटींग में उपस्थित नेपा लिमिटेड के अधिकारियों ने मतदान के दिन सभी वर्करों को मतदान करने के लिये 2-2 घंटे छुट्टी देने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, स्वीप के नोडल अधिकारी अब्दुल गफ्फार खान, रिटर्निंग आफिसर सूरज नागर और तहसीलदार हेमलता सोलंकी सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
क्र- 97/2013/1057/वर्मा
No comments:
Post a Comment