जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
शांति समिति की बैठक आज
बुरहानपुर
(2 अक्टूबर 2013) - आगामी नवदुर्गा उत्सव के शांतिपूर्ण आयोजन के लिये आज
गुरूवार को शांति समिति की बैठक आयोजित होगी। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर काशीराम बडोले ने बताया कि इस बार
शांति समिति की बैठक शाम 5 बजे बहादरपुर रोड़ स्थित नवीन संयुक्त जिला
कार्यालय में होगी। समाचार
शांति समिति की बैठक आज
क्र-5/2013/964/वर्मा
कलेक्टर श्री अवस्थी ने कोर बैंकिंग आर.टी.जी.एस. व एन.ई.एफ.टी. का किया शुभारंभ
त्वरित राशि ग्राहकों के खातों में जमा हो सकेगी
बुरहानपुर
( 2 अक्टूबर 2013) - जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित खंडवा की कृषि
शाखा बुरहानपुर में कोर बैंकिंग अंतर्गत आर.टी.जी.एस. और एन.ई.एफ.टी.
सुविधा का 1 अक्टूबर को कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी
ने शुभारंभ किया। त्वरित राशि ग्राहकों के खातों में जमा हो सकेगी
इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी द्वारा उन्नतशील कृषकों को ट्रेक्टर की चाबी भी दी गई। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि अन्य व्यवसाईयों बैंकों की तरह जिला सहकारी बैंक में भी आरटीजीएस एवं एनईएफटी सुविधा आरंभ होने से जिले के कृषकों, अमानतदारों, मनरेगा मजदूरों एवं बैंक से जुडे़ ग्राहकों को त्वरित उनके खातों में राशि जमा हो सकेंगी। बैंक के माध्यम से शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उसमें में भी त्वरित सुविधा मिलेंगी। कलेक्टर श्री अवस्थी ने इस शुभारंभ अवसर पर कहा कि मुझें अत्यंत खुशी है कि जिला सहकारी बैंक भी व्यवसाईयों बैंकों के समान कार्य करने लगेगी।
शुभारंभ अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक कैलाशचंद्र पाटीदार ने कहा कि बैंक विगत 8 वर्षो से सतत् लाभ की स्थिती में है। जिसका श्रेय उन्होनें सभी कृषकों और बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों का दिया। कार्यक्रम का संचालन बैंक के महाप्रबंधक श्री अशोक जैन ने किया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व काशीराम बडोले, सहाकारिता उपायुक्त जे.एल.बर्डे, बैंक के संचालक अमित मिश्रा, मनोज तारवाला और शाखा प्रबंधक यशवंत जोशी समेत समस्त बैंक कर्मचारी उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-6/2013/965/वर्मा
मतदान केन्द्रो के परिवर्तन के मद्देनजर बैठक संपन्न
राजनैतिक दलों ने दी सहमति
बुरहानपुर में 17 और नेपानगर में 5 मतदान केन्द्र भवन होगें परिवर्तित
बुरहानपुर
(2 अक्टूबर 2013) - आगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 के मद्देनजर जिले में
जर्जर और जीर्ण-शीर्ण हो चुकें पूर्व अनुमोदित मतदान केन्द्र भवनों के
परिवर्तन के प्रस्ताव पर आज बैठक का आयोजन किया गया। नवीन संयुक्त जिला
कार्यालय में आयोजित राजनैतिक दलों की बैठक में अधिक जानकारी देते हुए
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने बताया कि जिले
में 22 मतदान केन्द्र भवनों की स्थिती अत्यंत जर्जर एवं अन्य विविध
समस्याओं के कारण निर्वाचन कराना संभव नही है। इसलिये बुरहानपुर विधानसभा
के 17 और नेपानगर विधानसभा के 5 मतदान केन्द्र भवनों का स्थल परिवर्तन किया
जाना है। जिस पर राजनैतिक दलों ने भी सहमति दी है। जिसके बाद अब यह
प्रस्ताव स्वीकृति की कार्यवाही हेतु निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा। राजनैतिक दलों ने दी सहमति
बुरहानपुर में 17 और नेपानगर में 5 मतदान केन्द्र भवन होगें परिवर्तित
यह है बुरहानपुर विधानसभा के मतदान केन्द्र:- मतदान केन्द्र 27 हिन्दी प्राथमिक शाला भवन पातोंडा जीर्ण शीर्ण होकर क्षतिग्रस्त होने के कारण परिवर्तित कर माध्यमिक शाला भवन क्रमांक-1 पातोंडा, मतदान केन्द्र 28 हिन्दी प्राथमिक शाला भवन पातोंडा जीर्ण-शीर्ण होकर क्षतिग्रस्त होने से परिवर्तित कर माध्यमिक शाला भवन क्रमांक- पांतोडा।
इसी प्रकार मतदान केन्द्र 65 वार्ड क्रमांक 03 शिकारपुरा अनुविभागीय अधिकारी कृषि कार्यालय शिकारपुरा कक्ष छोटा होने के कारण परिवर्तित करते हुए कार्यालय परियोजना संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग (आर्युवेदिक कॉलेज के सामने), मतदान केन्द्र 66 वार्ड क्रमांक- 04 सिलमपुरा श्री स्वामी नारायाण मंदिर सड़क साईड का भाग गोदाम नंबर-2 मंदिर परिसर होने के कारण परिवर्तित कर शासकीय कन्या माध्यमिक शाला महर्षि दयानंद वार्ड पश्चिम भाग मध्य का कमरा।
वही मतदान केन्द्र 67 वार्ड 4 सिलमपुरा श्री स्वामी नारायण मंदिर सड़क की साईड का गोदाम नंबर 2 केन्द्र ध्वस्त होने के कारण परिवर्तित कर शासकीय कन्या माध्यमिक शाला महर्षि दयानंद वार्ड दक्षिण भाग कमरा नंबर-1, मतदान केन्द्र 69 वार्ड क्रमांक 5 प्रतापपुरा गुजराती प्राथमिक शाला भवन भवन नवनिर्माण हेतु तोड दिया जाने के कारण परिवर्तित कर नवनिर्मीत गुजराती प्राथमिक शाला भवन प्रतापपुरा का मध्य भाग का कमरा।
व मतदान केन्द्र 70 वार्ड क्रमांक 5 प्रतापपुरा गुजराती प्राथमिक शाला भवन पश्चिम भाग कमरा नंबर 1 भवन का नवनिर्माण हेतु तोड दिये जााने के कारण परिवर्तित करते हुए नवनिर्मीत गुजराती प्राथमिक शाला भवन प्रतापपुरा का पश्चिम भाग कमरा, मतदान केन्द्र 93 वार्ड क्रमांक 12 गांधी चौक शासकीय माध्यमिक कन्या शाला भवन नवनिर्माण हेतु तोड़ दिये जाने के कारण परिवर्तित कर नवनिर्मीत शासकीय माध्यमिक कन्या शाला भवन।
मतदान केन्द्र 94 वार्ड क्रमांक 12 गांधी चौक शासकीय माध्य.कन्या शाला भवन नवनिर्मीत हेतु तोड़ दिये जाने के कारण परिवर्तित नवनिर्मीत शासकीय माध्य.कन्या शाला भवन, मतदान केन्द्र 102 वार्ड क्रमांक 15 नागझिरी कादरिया कन्या हा.से.स्कूल का कमरा नवनिर्माण हेतु तोड़ दिये जाने के कारण कादरिया स्कूल पुराना भवन गेट के पास हॉल का उत्तर भाग।
मतदान केन्द्र 103 वार्ड क्रमांक 15 नागझिरी कादरिया बुरहानी इंग्लिश स्कूल का नया भवन नागझिरी का कमरा नंबर 1 नवनिर्माण हेतु तोड दिया जाने के कारण परिवर्तित कर कादरिया स्कूल पुरान भवन गेट के पास हॉल का दक्षिण भाग, मतदान केन्द्र 104 वार्ड क्रमांक 15 नागझिरी भवन नवनिर्माण हेतु तोड़ दिये जाने के कारण परिवर्तित कर कादरिया स्कूल पुराना भवन हॉल के उत्तर भाग का कमरा।
मतदान केन्द्र 113 वार्ड क्रमांक 18 के.एम.पी स्कूल भवन पूर्व दिशा का कमरा नंबर क्षतिग्रस्त होने के कारण परिवर्तित कर के.एम.पी.स्कूल भवन पश्चिम भाग उत्तर दिशा का कमरा, मतदान केन्द्र 148 वार्ड क्रमांक 29 डॉ जाकीर हुसैन वार्ड मण्डी उर्दू स्कूल हिन्दुस्तानी मस्जिद के पास पूर्व भाग का कमरा भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण परिवर्तित कर मंडी उर्दू स्कूल हिन्दुस्तानी मस्जिद के पास मध्य भाग में, मतदान केन्द्र 171 तहसीलदार क्वॉटर के पास स्थित स्कूल को कक्ष छोटा होने के कारण परिवर्तित नवनिर्मीत मराठी प्राथमिक शाला न्यामतपुरा।
मतदान केन्द्र 172 भारतीय उ.मा.विद्यालय के भवन को मतदाताओं की सुविधा के लिये नवनिर्मीत शाला भवन रास्तीपुरा और मतदान केन्द्र क्रमांक 173 भारतीय उ.मा.वि का मध्य भाग को भी मतदाताओं की सुविधा के लिये नवनिर्मीत शाला भवन रास्तीपुरा का मध्य भाग का परिवर्तित करने के प्रस्ताव को राजनैतिक दल द्वारा बैठक में सहमति दी गई है। जिसे अब जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीकृति हेतु निर्वाचन आयोग भेजा जायेगा।
यह है नेपानगर विधानसभा के मतदान केन्द्र:- इसी प्रकार नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 97 प्राथमिक शाला भवन घमनपुरा मांजरा बांध में डूब में आने के कारण परिवर्तित करते हुए अब प्राथमिक शाला भवन रहमानपुरा, मतदान केन्द्र 107 प्राथमिक शाला भवन अमुल्लाकलां वनग्राम भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण परिवर्तित करते हुए सामुदायिक भवन अमुल्लाकलां, मतदान केन्द्र 164 मनोरंजन केन्द्र भवन देवरीमाल भवन जीर्ण-शीर्ण होने के कारण परिवर्तित करते हुए हिन्दी प्राथमिक शाला भवन सांडसकलां, मतदान केन्द्र 169 ग्राम पंचायत भवन सांडसकलां जीर्ण-शीर्ण होने के कारण परिवर्तित करते हुए हिन्दी प्राथमिक शाला भवन सांडसकलां और मतदान केन्द्र 171 प्राथमिक शाला भवन महलगुराड़ा भवन जीर्ण-शीर्ण होने के कारण परिवर्तित करते हुए प्राथमिक शाला भवन महलगुराड़ा को किया गया है।
बैठक में अपर कलेक्टर प्रकाश चंन्द्र रेवाल, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव, एस.एल.सिंगाडे़, दोनो विधानसभाओं के आर.ओ. सूरज नागर व काशीराम बडोले और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधी अजय उदासीन, अनिल भोंसले और अर्जुन निकम भी उपस्थित थे।
क्र-7/2013/966/वर्मा
No comments:
Post a Comment