जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
पुलिस विभाग द्वारा जिले में 10 स्थानों पर नाकाबंदी शुरू
समाचार
पुलिस विभाग द्वारा जिले में 10 स्थानों पर नाकाबंदी शुरू
यह है चेकिंग पाईन्ट:- जिले में अवैध शराब, गोला बारूद और अवैध हथियार के लिये लगाये गये चेकिंग पाईन्ट की अधिक जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बिरदे ने बताया कि जिले में लालबाग थाना क्षेत्र में ग्राम लोनी और विरोदा, खकनार थाना क्षेत्र में देड़तलाई, शाहपुर थाना क्षेत्र में भोटा फाटा, चिल्लारा, करोली, अंतुर्ली फाटा और जम्बूपानी तथा निम्बोला थाना क्षेत्र में सोलाबेडी और गढ़ताल में चेक पोस्ट बनाये गये है। जिनमें जिला पुलिस बल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
क्र-34/2013/993/वर्मा
No comments:
Post a Comment