जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
उद्यान विभाग के हितग्राहियों के ऑनलाईन पंजीयन के मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना आवश्यक
बुरहानपुर
(4 अक्टूबर 2013)- उद्यान विभाग से अनुदान प्राप्त करने वाले कृषक
हितग्राहियों द्वारा अनुदान हेतु ऑनलाईन आवेदन किय गये है। परंतु आवेदन
पत्रों के मूल दस्तावेज कार्यालय में अब तक प्रस्तुत नही किये गये है,
जिसके कारण अनुदान स्वीकृति में विलम्ब हो रहा है।समाचार
उद्यान विभाग के हितग्राहियों के ऑनलाईन पंजीयन के मूल दस्तावेज प्रस्तुत करना आवश्यक
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उपसंचालक उद्यान श्री तोमर ने बताया कि, जिले के जिन किसान भाईयों द्वारा केला टिशु कल्चर, मल्चिंग, मशीनीकरण अन्य में अनुदान प्राप्त करने के लिये ऑनलाईन पंजीयन कराया है। वह मूल दस्तावेज उपसंचालक उद्यान, संयुक्त जिला कार्यालय बुरहानपुर में कार्यालयीन समय में 10 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से जमा कराये।
क्र-9/2013/968/वर्मा
जिला सलाहकार समिति की बैठक 9 को
बुरहानपुर
(4 अक्टूबर 2013)- नेहरू युवा केन्द्र के युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की
बैठक 9 अक्टूबर को दोपहर 3.30 बजे नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के
कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टर श्री आशुतोष
अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित होगी। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला
युवा समन्वयक अजीज डिप्टी ने बताया कि, इस बैठक में केन्द्र की वार्षिक
कार्ययोजना 2013-14 और कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की जायेगी। क्र-10/2013/969/वर्मा
No comments:
Post a Comment