Friday, 11 October 2013

JANSAMPARK NEWS 11-10-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
14 अक्टूबर सोमवार को अवकाश घोषित
बुरहानपुर - (11 अक्टूबर 2013) - राज्य शासन द्वारा सोमवार, 14 अक्टूबर को सामान्य अवकाश और निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेन्ट्स एक्ट 1881 के अंतर्गत सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। पूर्व में 13 अक्टूबर को रविवार होने की वजह से दशहरे का अवकाश पृथक से घोषित नहीं किया गया था। मध्यप्रदेश में सोमवार को दशहरा मनाया जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। राज्य शासन ने इस संबंध में आज अधिसूचना जारी कर दी है।
क्र-29/2013/988/वर्मा

वर्ष 2014 के शासकीय अवकाश घोषित
बुरहानपुर - (11 अक्टूबर 2013) - वर्ष 2014 के मध्यप्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं के लिये शासकीय अवकाश घोषित कर दिये गये हैं। वर्ष 2014 के लिये 22 सामान्य अवकाश घोषित किये गये हैं।
सामान्य अवकाश:-
मिलाद-उन-नवी 14 जनवरी, संत रविदास जयंती 14 फरवरी, महाशिवरात्रि 27 फरवरी, होली 17 मार्च, गुड़ीपड़वा 31 मार्च, चौती चाँद 1 अप्रैल, रामनवमी 8 अप्रैल, डॉ. अम्बेडकर जयंती/बैशाखी 14 अप्रैल, गुड फ्रायडे 18 अप्रैल, परशुराम जयंती 2 मई, बुद्ध पूर्णिमा 14 मई, ईद-उल-फितर 29 जुलाई, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, जन्माष्टमी 18 अगस्त, गाँधी जयंती 2 अक्टूबर, दशहरा 3 अक्टूबर, ईदुज्जुहा 6 अक्टूबर, महर्षि वाल्मीकि जयंती 8 अक्टूबर, दीपावली 23 अक्टूबर, मोहर्रम 4 नवम्बर, गुरुनानक जयंती 6 नवम्बर और क्रिसमस-डे 25 दिसम्बर को सामान्य अवकाश रहेगा। भारत सरकार द्वारा घोषित अवकाश भी मध्यप्रदेश में सार्वजनिक अवकाश के दिन होंगे।
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, महावीर जयंती 13 अप्रैल, रक्षाबंधन 10 अगस्त को रविवार होने के कारण अलग से छुट्टी नहीं रहेगी।
ऐच्छिक अवकाश
नव वर्ष दिवस 1 जनवरी, महर्षि गुरु गोकुलदास जी महाराज का जन्म उत्सव 6 जनवरी, गुरु गोविंददास जी का जन्म दिवस 7 जनवरी, मकर संक्रांति/पोंगल 14 जनवरी, हेमू कालानी का शहीदी दिवस 21 जनवरी, बसंत पंचमी 4 फरवरी, देव नारायण जयंती 5 फरवरी, नर्मदा जयंती 6 फरवरी, स्वामी रामचरण जी महाराज का जन्म दिवस 13 फरवरी, डॉ. सैयदना साहब का जन्म दिवस 20 फरवरी, महर्षि दयानंद सरस्वती का जन्म दिवस/शबरी जयंती 24 फरवरी, भाई दूज 18 मार्च, वीरांगना अवंतीबाई का बलिदान दिवस 20 मार्च, भक्त माता कर्मा जयंती 27 मार्च, निषादराज जयंती 4 अप्रैल, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती 11 अप्रैल, हाटकेश्वर जयंती 14 अप्रैल, विशु 15 अप्रैल, वल्लभाचार्य जयंती 25 अप्रैल, सेन जयंती 26 अप्रैल, छत्रपति शिवाजी जयंती 1 मई, अक्षय तृतीया 2 मई, हजरत अली का जन्म दिवस 13 मई, छत्रसाल जयंती/महाराणा प्रताप जयंती 31 मई, महेश जयंती 7 जून, बिरसा मुंडा का शहीदी दिवस 9 जून, बड़ा महादेव पूजन 11 जून, कबीर जयंती/शब-ए-बारात 13 जून, वीरांगना दुर्गावती का बलिदान दिवस 24 जून, गुरु पूर्णिमा 12 जुलाई, जमात-उल-विदा 25 जुलाई, ईद-उल-फितर (के ठीक पूर्व का दिवस) 28 जुलाई, नागपंचमी 1 अगस्त, दुर्गादास राठौर जयंती 13 अगस्त, पारसी नव वर्ष दिवस 18 अगस्त, गणेश चतुर्थी 29 अगस्त, नवाखाई 1 सितम्बर, डोल ग्यारस 5 सितम्बर, अनंत चतुर्दशी 8 सितम्बर, विश्वकर्मा जयंती 17 सितम्बर, राजा शंकर शाह तथा रघुनाथ शाह का बलिदान दिवस 18 सितम्बर, प्राणनाथ जयंती/सर्वपितृ मोक्ष अमावस्या 23 सितम्बर, अग्रसेन जयंती 25 सितम्बर, दशहरा (महाअष्टमी)/दशहरा (महानवमी), 2 अक्टूबर, ईद-उल-अदहा (इदुज्जुहा के ठीक पूर्व का दिवस) 4 अक्टूबर, महाराज अजमोढ़ देव जयंती/टेकचंद जी महाराज का समाधि उत्सव 8 अक्टूबर, करवा चौथ पर्व 11 अक्टूबर, दीपावली (दक्षिण भारतीय) 22 अक्टूबर, दीपावली का दूसरा दिन 24 अक्टूबर, भाई दूज 25 अक्टूबर, भगवान सहस्रबाहु जयंती 30 अक्टूबर, नामदेव जयंती 3 नवम्बर, बिरसा मुंडा जयंती 15 नवम्बर, झलकारी जयंती 22 नवम्बर, गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस 24 नवम्बर, संत श्री जिनतरण तारण जयंती 28 नवम्बर, दत्तात्रय जयंती 6 दिसम्बर, गुरु घासीराम जयंती 18 दिसम्बर और बालीनाथ जी बैरवा जयंती 31 दिसम्बर को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है।
प्रत्येक शासकीय कर्मचारी 59 ऐच्छिक अवकाश में से अपनी इच्छानुसार 3 दिन का अवकाश ले सकेगा। होलिका दहन 16 मार्च, शंकराचार्य जयंती 4 मई, रथ यात्रा 29 जून, गोस्वामी तुलसीदास जयंती 3 अगस्त, ओणम 7 सितम्बर, गदीर-ए-खुम 12 अक्टूबर और योम-ए-अशुरा 2 नवम्बर को रविवार होने के कारण इन्हें ऐच्छिक अवकाश की सूची में नहीं जोड़ा गया है।
क्र-30/2013/989/वर्मा

चुनाव सामग्री प्रिंटिंग कराने में लगेंगे आईडी प्रूफ और गवाह
बुरहानपुर - (11 अक्टूबर 2013) - चुनाव प्रचार व उससे जुड़ी सामग्री की छपाई के लिए अब आईडी पू्रफ और दो गवाह भी लगेंगे, जिसे वह जानते हो। निर्वाचन आयोग ने सभी प्रिंटिंग  प्रेस संचालको को निर्देश दिये गये है कि अगर बिना सूचना के कोई भी चुनाव से संबंधित मेटर प्रिंट किया तो सजा के लिये तैयार रहे। झण्डे, बैनर, पम्पलेट, स्टीकर सहित अन्य चुनाव प्रचार की सामग्रियॉ बिना प्रिंट लाईन के बाहर नही निकलेगी। प्रिंट लाईन के समय ही उसकी क्रम संख्या भी प्रिंटरो को लिखना जरूरी है।
    निर्वाचन आयोग ने सभी प्रिंटरो को निर्देश दिये है कि चुनाव प्रचार से जुड़ी हुई सामग्री बिना पड़े न छापे। अगर अपरिचित है तो वह कोई भी मैटर प्रिंट न करें। इसके लिये आयोग ने बाकायदा प्रिंटरो को चार पेज का फारमेंट भी दिया है, जिसे चार प्रतियो में भरना होगा इसमें प्रत्येक प्रति में प्रिंटर के साथ ही मैटर छपवाने वाले और संस्था का नाम भी लिखना अनिवार्य है। इसकी एक प्रति जिला और एक प्रति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को देना पड़ेगी। राशि का भुगतान चेक में किया जायेगा। अगर कैश में किया जाता है तो उसकी रसीद देना जरूरी है। प्रिंटर हर दिन की प्रोग्रेस रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी को सौपेंगे।
क्र-31/2013/990/वर्मा

आबकारी विभाग ने की छापामार कार्यवाही
बुरहानपुर - (11 अक्टूबर 2013) - आबकारी विभाग द्वारा जिले के होटलो और ढाबों पर बिक रही अवैध मदिरा विक्रय निर्माण के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि, हाईवे स्थित होटल मराठा में मनोहर पिता राजाराम से 8 पाव देशी मदिरा, ग्राम लोनी के पास राज ढाबा में संजय पिता अमृतलाल से 36 पाव विदेशी मदिरा, गोविंद पिता श्रवण की होटल से 30 पाव जिप्सी व्हीस्की और गोकुल पिता राघव नाचनखेड़ा से 20 पाव जिप्सी व्हीस्की जप्त की गई।
    इसी कड़ी में अवैध शराब विक्रेताओं में सुरेश पिता जगन दौलतपुरा से 5 लीटर कच्ची शराब, गणेश पिता महावीर बड़वाल टेकरी से 7 लीटर कच्ची शराब, समाधान पिता कडु नाचनखेड़ा से से 5 लीटर और रामदास पिता बाबू निवासी दौलतपुरा से 5 लीटर कच्ची शराब जप्ती की गई है। श्री शर्मा ने बताया कि इनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैघानिक कार्यवाही की जायेगी।
क्र-32/2013/991/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...