जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
टीएल बैठक मंगलवार को
बुरहानपुर
( 12 अक्टूबर 2013) - प्रत्येक सोमवार को होने वाली समय सीमा की बैठक इस
सप्ताह मंगलवार को नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्टोरेट सभागार में
आयोजित होगी। उल्लेखनीय है कि सोमवार को राज्य शासन द्वारा विजयादशमी पर
अवकाश घोषित किया है। इसलिये इस बार समय सीमा की बैठक मंगलवार को प्रातः 11
बजे आयोजित होगी। समाचार
टीएल बैठक मंगलवार को
विधानसभा चुनाव हेतु प्रशिक्षण 15 अक्टूबर को
बुरहानपुर
( 12 अक्टूबर 2013) - विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत चुनाव कार्य में
लगने वाले अधिकारियों का प्रशिक्षण सतत् जारी है। इसकी कड़ी में पीठसीन
अधिकारियों का अगला प्रशिक्षण शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक
वि़द्यालय में होगा। 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण शिविर की
अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिंगाडे़ ने बताया कि,
प्रशिक्षण शिविर में शेष रह गये 52 पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारी
क्रमांक-1 को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण शिविर दोपहर 1 बजे से शाम 4
बजे तक आयोजित होगा। क्र-33/2013/992/वर्मा
No comments:
Post a Comment