Saturday, 26 October 2013

JANSAMPARK NEWS 26-10-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में 24 घंटे का कंट्रोल रूम बना
बुरहानपुर (26 अक्टूबर 2013)- विधानसभा चुनाव  के संदर्भ में अरेरा हिल्स स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में व्यवस्था के लिए 24 घंटे का कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में जिलों से प्राप्त होने वाले पत्र व्यवहार एवं अन्य आवश्यक जानकारी प्राप्त की जाएगी।
कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री गोविन्द लच्छवानी प्रातरू 8 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। इनका मोबाइल नंबर 9329970558 है। शाम 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री रामनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। इनका मोबाइल नंबर 9993633319 है। कंट्रोल रूम में रात्रि 10 बजे से प्रातरू 8 बजे तक सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख (प्रोटोकाल) श्री तनवीर हलीम मौजूद रहेंगे। इनका मोबाइल नंबर 9826087575 है। यह कंट्रोल रूम आज से प्रारंभ हो गया है।
क्र- 80/2013/1040/वर्मा   

मतदाता सूची में नाम जोड़ने और संशोधन के आवेदन
29 अक्टूबर तक लिए जाएंगे
बुरहानपुर (26 अक्टूबर 2013)- मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले चुनाव के सफलतापूर्वक संचालन के लिए व्यापक तैयारियाँ की जा रही हैं। निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं पारदर्शी बनाया गया है। निर्वाचक नामावली में मतदाता अपना नाम जोड़ने के लिए 29 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।
इस तिथि तक मतदाताओं से नाम जोड़नेए संशोधन करवाने एवं हटाये जाने के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में दिशा.निर्देश प्रदान किए हैंए जिसके अनुसार नाम.निर्देशन की अंतिम तिथि के 10 दिन पूर्व मतदाताओं से आवेदन प्राप्त किए जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि नाम.निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर है।
क्र- 81/2013/1041/वर्मा   

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर राजनैतिक विज्ञापनों के पूर्व प्रमाणीकरण जरूरी
निर्वाचन आयोग ने दिए निर्देश
बुरहानपुर (26 अक्टूबर 2013)- भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव के दौरान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया टी.वी. चैनल्स, केबल नेटवर्क एवं रेडियो चैनल पर राजनैतिक विज्ञापन देने के पूर्व उनका अनिवार्य रूप से प्रमाणीकरण करवाये जाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में विगत 4 अक्टूबर से लागू आदर्श आचरण संहिता को ध्यान में रखते हुए उक्त निर्देश का अनिवार्य रूप से पालन करवाने को कहा गया है।
आयोग ने निर्देश का उल्लंघन होने पर संबंधित राजनैतिक दल अथवा उम्मीदवार को नोटिस जारी करते हुए तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिए हैं।
क्र- 82/2013/1042/वर्मा   

चुनाव के बेहतर संचालन के लिए
निर्वाचन आयोग देगा आर. ओ.ए.आर.ओ.को ट्रेनिंग
बुरहानपुर (26 अक्टूबर 2013)- मध्यप्रदेश में आगामी माह में होने वाले विधानसभा चुनाव के सुचारू रूप से संचालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग 31 अक्टूबर को वीडियो कान्फ्रेंसिंग द्वारा सभी रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को ट्रेनिंग देगा। आयोग के संचालक (ट्रेनिंग) श्री एस.एस. यादव शाम 4 बजे से 5.30 बजे तक नई दिल्ली से रिफ्रेशर ट्रेनिंग देगें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने समस्त आर.ओ. एवं ए.आर.ओ. को वीडियो कान्फ्रेंसिंग में प्रशिक्षण लेने के लिए उपस्थित होने को कहा है।
क्र- 83/2013/1043/वर्मा   

जिला खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा शहर की विभिन्न खाद्य दुकानों पर छापामार कार्यवाही
बुरहानपुर (26 अक्टूबर 2013) - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देशानुसार जिला खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, नाप-तौल विभाग और खाद्य अपमिश्रण विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा बुरहानपुर नगर में 12 प्रतिष्ठानों की जांच की गई। जिसमें 5 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किए गये। नाप-तौल में गड़बड़ी संबंधी 8 प्रकरण निर्मीत किए गए और मावा, घी एवं मावा निर्मीत मावा मिठाईयों के कुल 6 नमूने लिए गए जो प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजे जायेगें। और नमूने अमानक पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।
    इस जांच दल में एन.एस.चौहान, सहायक आपूर्ति अधिकारी, दिवाकर सुल्या नायाब तहसीलदार, सचिन भास्करे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, चेतन शर्मा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, एस.आर. सोलंकी खाद्य सुरक्षा अधिकारी और सुनील पाठक नाप तौल विभाग निरीक्षक शामिल थे।
क्र- 84/2013/1044/वर्मा   

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
नवीन संयुक्त जिला कार्यालय से होगा चुनाव सामग्री का वितरण
कलेक्टर श्री अवस्थी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बुरहानपुर (26 अक्टूबर 2013)- विधानसभा निर्वाचन 2013 में मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण बहादरपुर रोड़ स्थित नवीन संयुक्त जिला कार्यालय परिसर से किया जायेगा। जिसकी तैयारियों का जायजा शनिवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने लिया। इस दौरान उन्होनें सामग्री वितरण स्थल और  मिलान स्थल पर व्यापक व्यवस्था करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को दिये। इस मौके पर उन्होनें निर्वाचन कार्य के लिये लगाई जाने वाली बसों के स्थल पार्किंग स्थल का भी अवलोकन किया। साथ ही नगर निगम आयुक्त को साफ-सफाई कराने के आदेश भी दिये।
    इस अवसर पर कलेक्टर श्री अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि, विधानसभा निर्वाचन 2013 में नेपानगर विधानसभा क्रमांक 179 में नामांकन भरने की प्रक्रिया नवीन संयुक्त जिला परिसर में अपर कलेक्टर के न्यायालय कक्ष में होगी। वही बुरहानपुर विधानसभा क्रमांक 180 का नामांकन भरने का कार्य कलेक्टर के न्यायालय के कक्ष में होगा।
    निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को बेरिकेटिंग करने और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम करने के निर्देश भी दिये।
    इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा, अपर कलेक्टर प्रकाश चंन्द्र रेवाल, सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बिरदे और सीएसपी श्री सिंह के साथ ही डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव व शंकरलाल सिंगाडे़ उपस्थित थे।
क्र- 85/2013/1045/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...