जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
विधानसभा निर्वाचन-2013
नेपानगर में विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिये कंट्रोल रूम स्थापित
यह होगा कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07325 - 223397
बुरहानपुर
(19 अक्टूबर 2013) - विधानसभा निर्वाचन 2013 के निर्विघ्न एवं सफल व
सुचारू से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से नेपाानगर में कंट्रोल रूम
स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07325-223397 है। जिसकी अधिक
जानकारी देते हुए नेपानगर रिर्टनिंग ऑफिसर सूरज नागर ने बताया कि इस
कंट्रोल रूम में 6 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जो कि प्रतिदिन कंट्रोल
रूम में आने वाले समस्त संदेशों को पंजी में दर्ज करेगें। समाचार
विधानसभा निर्वाचन-2013
नेपानगर में विधानसभा निर्वाचन 2013 के लिये कंट्रोल रूम स्थापित
यह होगा कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07325 - 223397
इनकी लगाई गई ड्यूटी:- रिर्टनिंग ऑफिसर सूरज नागर ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिये कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जिनमें - गणेश जायसवाल हिन्दी प्राथमिक शाला नेपानगर की शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक और संजय विजयवर्गीय प्राथमिक शाला बीड़ रात्रि 12 बजे से प्रातः 8 बजे तक कंट्रोल रूम में अपनी सेवाएं देगें। यह कर्मचारी कंट्रोल रूम में आने वाले समस्त संदेशों को पंजी में दर्ज करेगें।
क्र- 59/2013/1019/वर्मा
स्टेडिंग कमेटी की बैठक निरस्त
बुरहानपुर
(19 अक्टूबर 2013) - जिला स्तर पर निर्वाचन संबंधित समस्याओं के निराकरण
के लिये गठित की गई स्टेडिंग कमेटी की 21 अक्टूबर को होने वाली बैठक निरस्त
हो गई है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश
चन्द्र रेवाल ने बताया कि यह बैठक पूर्व में 21 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे
आयोजित की गई थी। परन्तु अपरिहार्य कारणों से निरस्त की गई है। आगामी बैठक
की तिथी की सूचना प्राप्त होने पर दी जायेगी। क्र- 60/2013/1020/वर्मा
दो गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को चुनाव चिन्ह आवंटित
बुरहानपुर
(19 अक्टूबर 2013) - निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2013 के
लिये रजिस्टर्ड गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों को एक
समान निर्वाचन प्रतीक आदेश 1968 के पैरा 10 बी के अंतर्गत दो दलों को
निर्वाचन प्रतीक आवंटित किये गये हैं। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उप जिला
निर्वाचन अधिकारी प्रकाश रेवाल ने बताया कि हिन्दुस्तान स्वराज कांग्रेस
पार्टी को मध्यप्रदेश की समस्त 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव चिन्ह
डीजल पम्प और अपना दल को मध्यप्रदेश की 41 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव
चिन्ह कप और प्लेट आवंटित किया गया है। क्र- 61/2013/1021/वर्मा
No comments:
Post a Comment