जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आबकारी उड़नदस्ता द्वारा शराब जप्त
बुरहानपुर
(27 अक्टूबर 2013) - संभागीय आबकारी उड़नदस्ता इंदौर एवं बुरहानपुर के
आबकारी दल द्वारा संयुक्त छापामार कार्यवाही की गई। जिसकी अधिक जानकारी
देते हुए जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि, प्रकाश पिता
गोपाल निवासी दौलतपुरा बुरहानपुर से 20 पाव देशी शराब, रमेश पिता दुलीचंद
निवासी शिकारपुरा, से 25 पाव अग्रेली शराब, जीवन पिता गोंविद निवासी आलमगंज
बुरहानपुर से 21 पाव देशी मदिरा एवं कालू पिता आत्माराम से 17 पाव अग्रेजी
शराब जप्त कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के प्रकरण कायम किये गये। इससे
क्षेत्र में हड़कंप मंच गया । समाचार
आबकारी उड़नदस्ता द्वारा शराब जप्त
क्र- 88/2013/1048/वर्मा
12 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त
बुरहानपुर
(27 अक्टूबर 2013) - विधान सभा निर्वाचन 2013 के मद्देनजर कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देशानुसार आबकारी विभाग
ने छापामार कार्यवाही की। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी
राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि, नेपानगर क्षेत्र के ग्राम सीवल में ताराचंद
पिता शोभाराम से 06 लीटर हाथभट्टी मदिरा तथा ग्राम साईखेडा में रामदेवबाई
पति प्रेमनाथ से 06 हाथभट्टी मदिरा जप्त कर आबकारी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण
पंजीबद्ध किये गये। छापामार कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रिया रावत एवं उपनिरीक्षक प्रकाश चंद्र केरवार का योगदान सहरानीय रहा।
क्र- 89/2013/1049/वर्मा
No comments:
Post a Comment