जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
घातक अस्त्र-शस्त्रों एवं आग्नेय शस्त्रों का प्रदर्शन व उपयोग प्रतिबंधित
लाइसेंसी शस्त्र थानों में जमा कराने के दिये निर्देश
बुरहानपुर
(5 अक्टूबर 2013) - आगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 के अंतर्गत कलेक्टर एवं
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 4
अक्टूबर को जारी कार्यक्रम अनुसार विधानसभा निर्वाचन, 2013 के कार्यक्रम की
घोषणा अंतर्गत निर्देश जारी किये है कि, निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होने
तक घातक अस्त्र-शस्त्रों एवं आग्नेय शस्त्रों का प्रदर्शन व उपयोग
प्रतिबंधित रहेगा। सभी शस्त्र लाईसेंसधारी अपने शस्त्र लाईसेंस पर स्वीकृत
दर्ज शस्त्र तत्काल थाने में जमा करायेंगे। समाचार
घातक अस्त्र-शस्त्रों एवं आग्नेय शस्त्रों का प्रदर्शन व उपयोग प्रतिबंधित
लाइसेंसी शस्त्र थानों में जमा कराने के दिये निर्देश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष अवस्थी द्वारा जिले के समस्त शस्त्र लायसेंस अस्थाई रूप से विधानसभा निर्वाचन, 2013 की प्रक्रिया की समाप्ति 11 दिसम्बर तक के लिये निलंबित करते हुये निर्देश दिये गये है कि, जिले के सभी शस्त्र लाइसेंसधारी अपने शस्त्र लाइसेंस पर स्वीकृत तथा दर्ज शस्त्र तत्काल संबंधित थाने में जमा करायें। संबंधित थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि सभी लाइसेंसधारियों के लाइसेंसी शस्त्र उक्त आदेश से 11 दिसम्बर, 2013 विधानसभा निर्वाचन की समाप्ति तक की अवधि के लिये अनिवार्य रूप से जमा करंें तथा शस्त्र लायसेंसधारी व्यक्ति को विधिवत् रसीद प्रदान करें।
क्र-10/2013/969/वर्मा
25 नवम्बर को मतदान, तो 8 दिसम्बर को होगी मतगणना
संचार प्रतिनिधीयों से चर्चा में कलेक्टर ने दी जानकारी
96 मोबाईल वेन रखेंगी 536 मतदान केन्द्रों पर पेनी नजर
994 मतदान कर्मी खंडवा से बुरहानपुर आकर देगें सेवाएं
आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से होगा पालन
बुरहानपुर
(5 अक्टूबर 2013) - आगामी विधानसभा निर्वाचन 2013 के निष्पक्ष और निर्भीक
संपादन के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशुतोष
अवस्थी ने शनिवार को नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में अधिसूचना जारी होने के
बाद राजनैतिक दलों की बैठक ली। जिसमें उन्होनें राजनैतिक दलों के
प्रतिनिधीयों और जिले के संचार प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा
जारी की गई चुनाव की संपूर्ण प्रक्रियाओं की जानकारी दी। संचार प्रतिनिधीयों से चर्चा में कलेक्टर ने दी जानकारी
96 मोबाईल वेन रखेंगी 536 मतदान केन्द्रों पर पेनी नजर
994 मतदान कर्मी खंडवा से बुरहानपुर आकर देगें सेवाएं
आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से होगा पालन
उन्होनें बताया कि जिले में 1 नवम्बर 2013 को चुनाव की अधिसूचना जारी की जायेगी। 8 नवम्बर तक नामांकन भरें जायेगें। 9 नवम्बर को नामांकन पत्रों की छटाई (स्कू्रटनी) की जायेगी। 11 नवम्बर को प्रत्याशियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तारिख होगी। 25 नवम्बर को मतदान होगा। जिसके बाद 8 दिसम्बर को मतगणना संपन्न होगी। तथा 11 दिसम्बर तक समस्त चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी अर्थात 11 दिसम्बर तक आदर्श चुनाव आचरण संहिता लागू रहेगी।
साथ ही श्री अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि, निर्वाचन के दौरान जिले में जिला निर्वाचन कार्यालय में कॉल सेंटर प्रारंभ किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07325-242025 है। इसके साथ ही अब राजनैतिक दलों को भी सभाओं और रैलियों के लिये संबंधित अधिकारियों से पूर्व अनुमति लेनी होगी।
बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से ही मतदान कराया जायेगा। जिनका रेन्डमाईजेशन भी जिले में पूरा कर लिया गया है। साथ ही उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार वेलिट पेपर में नाटो बटन का आप्शन भी दिया जायेगा। जिसमें किसी भी प्रत्याशी को मत ना देने की मंशा रखने वाले मतदाता इसका उपयोग कर सकेगें। साथ ही उन्होनें बताया कि समस्त चुनावी प्रक्रियाओं के संपादन के दौरान होने वाले सभी कार्यो की विडीयोग्राफी करवाई जायेगी।
बैठक के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवस्थी ने संचार प्रतिनिधीयों से चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जिले में निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव कराये जायेगें। साथ ही आदर्श आचरण संहिता का भी कड़ाई से पालन होगा।
इसके साथ ही संचार प्रतिनिधीयों के चर्चा के दौरान कलेक्टर श्री अवस्थी ने बताया कि जिले में निर्वाचन की संपूर्ण तैयारियां कर ली गई है। जिसके लिये -
ऽ जिले में 536 मतदान केन्द्र बनाये गये है, जिसमें नेपानगर में 241 और बुरहानपुर में 295 मतदान केन्द्र बनाये गयें है।
ऽ संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के संपादन के लिये 2400 अधिकारी व कर्मचारियों को लगाया गया है।
ऽ जहां जिले के 564 कर्मचारी जिले से बाहर जाकर अन्य जिलों में अपनी सेवाएं देगें।
ऽ वही 994 मतदानकर्मी खंडवा से बुरहानपुर आकर अपनी सेंवाएं देगें।
ऽ जिलें में फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है।
ऽ जिले में 100 फीसदी ईपीक कार्ड जारी हो चुके है।
ऽ जिले में ईवीएम मशीन पर्याप्त संख्या में जिनकी फर्स्ट लेवल चेकिंग हो चुकी है।
ऽ जिले में 48 संवेदनशील मतदान केन्द्र है, जिनमें निर्वाचन के दौरान विशेष सावधानी बरती जायेगी। व सुरक्षा चाक चौकस रहेगी।
ऽ इसी प्रकार जिले में चिन्हित पांच वलनरेबल मतदान केन्द्रों में भी व्यापक सुरक्षा के इंतेजाम किये जायेगें।
ऽ निर्वाचन के दौरान जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी पेड न्यूज और विज्ञापनों पर सतत् नजर रखेंगी। जिसके लिये पृथक से सेल का निर्माण किया जा रहा है।
ऽ जिले में 47 शेडो ऐरिया में कनेक्टिीवीटी के लिये वॉयरलेस शेट का उपयोग किया जायेगा।
ऽ और इसके साथ ही मतदान कर्मी अपने मतदान से वंचित ना रहे इसलिये उन्हें डाकमत पत्र जारी किये जायेगें।
इस दौरान अपर कलेक्टर प्रकाश चंद्र रेवाल, डिप्टी कलेक्टर के.एल.यादव व आर.ओ.बुरहानपुर काशीराम बडोले, जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा और गणमान्य संचार प्रतिनिधीगण उपस्थित थे।
क्र-11/2013/970/वर्मा
No comments:
Post a Comment