Sunday, 30 June 2013

JANSAMPARK NEWS 30-6-13

                                 
जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित होगी समय सीमा की बैठक
बुरहानपुर ( 30 जून 2013)- प्रत्येक सोमवार को होने वाली समय सीमा की बैठक अब बहादपुर रोड़ स्थित नवीन संयुक्त जिला कार्यालय के कलेक्ट्रोरेट सभागार में आयोजित होगी। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व समय सीमा की बैठक शासकीय जीजामाता पॉलीटेक्निक कॉलेज के सभागार में होती थी। इसके साथ ही मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई भी अब नवीन संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित होगी।
क्र-115/2013/565/वर्मा


                   

Saturday, 29 June 2013

JANSAMPARK NEWS 29-6-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
1 से 15 तक आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर -(29 जून 2013) - पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास 100 सीटर वर्ष 2013-14 में प्रारंभ किया जायेगा। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्री सिंह ने बताया कि छात्रावास में प्रवेष हेतु ईच्छुक अभ्यार्थी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कार्यालय लालबाग बुरहानपुर से आवेदन प्राप्त कर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आवेदन कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।
क्र-113/2013/563/वर्मा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा
सीतापुर, चाकबारा और घनश्यामपुरा पहुंचकर वाटरशेड के देखे कार्य
मानव संसाधन विकसीत करने के दिये निर्देश
बुरहानपुर ( 29 जून 2013)- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने शनिवार को सीतापुर क्षेत्र का भ्रमण किया। जिसके अंतर्गत उन्होनें एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन परियोजना क्रमांक 2 के अंतर्गत एनजीओ मानव बसाहट एवं ग्रामीण विकास संस्थान के द्वारा  निर्माणाधीन जल संग्रहण संरचनाओं का निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने सीतापुर, चाकबारा और घनश्यामपुरा में पहुंचकर जहां जल संग्रहण के कार्य देखें वही चाकबारा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जल संग्रहण के महत्व को बताते हुए स्वप्रेरित होकर रचनात्मक कार्य करने कि अपील की।
                दौरे के दौरान श्री सिंह सीतापुर पहुंचे जहां पर उन्होनें एनजीओ द्वारा ग्राम सीतापुर और लेंडीपुरा को जोड़ने वाली बनाई गई पुलिया का निरीक्षण करने के बाद ग्राम लेंडीपुरा पहुंचकर गेवियन संरचनाओं कम लागत के बहुउद्देशीय स्टॉपडेम, डगआउट और लूसबोल्डर स्ट्रक्चर का निरीक्षण किया, और कार्य में तेजी लाते हुए जल संग्रहण के क्षेत्र में अधिक से अधिक बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये।
                इसके बाद श्री सिंह चाकबारा पहुंचे जहां पर उन्होनें चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याऐं सुनने के बाद उनका निराकरण करने के बाद ग्रामवासियों से स्वप्रेरित होकर अपने गांव में जल प्रबंधन के लिये बेहतर कार्य योजना बनाकर रचनात्मक कार्य करने की अपील की। उन्होनें ग्रामीणों द्वारा गांव में स्थित पहाड़ी में चारा बोने की ईच्छा प्रकट करने पर उन्हें सर्व प्रथम समस्त ग्रामीणों को पहाडी में चराईबंदी का संकल्प लेने की बात कही।               
इस अवसर पर उन्होनें एनजीओ कार्यकर्ताओं को गांव वालो को प्रेरित कर अधिक से अधिक मानव संसाधन तैयार करने के निर्देश दिये। ताकि गांव का सर्वागिण विकास हो सके। उन्होनें ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि आपके गांव में जल संग्रहण की योजना प्रारंभ हो गई है। जिसमें आप सहयोगी बनें।
इसके बाद श्री सिंह घनश्यामपुरा पहुंचे जहा पर उन्होनें एनजीओ द्वारा गांव की पहाड़ी में जल संग्रहण के उद्देश्य से किये गये स्ट्रंच निर्माण और गेवियन संरचनाओं को देखा, जिसके बाद गांव पहुंचकर उन्होनें ग्रामीण युवाओं से बातचीत कर उन्हें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की जानकारी देते हुए उन्हें योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही। उन्होनें योजना की जानकारी देते हुए बताया कि अब इस योजना में संसोधन हो गया है। जिसके बाद अब 5 वी उतीर्ण छात्र को भी स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिये 50 हजार रूपये तक का लोन मिल सकता है।
                 निरीक्षण के दौरान जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा, परियोजना अधिकारी विजय पचौरी और एनजीओ संचालक दिनेश सिंह एवं टीम के सदस्य उपस्थित थे।
टीप:- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-114/2013/564/वर्मा

Thursday, 27 June 2013

JANSAMPARK NEWS 27-6-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर 

समाचार 

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना

मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत जिले के 130 

तीर्थयात्री मां वैष्णोदेवी के दर्शन के लिये हुए रवाना 

बुरहानपुर-( 27 जून 2013)- बुरहानपुर से गुरूवार को दोपहर 2.30 बजे 130 तीर्थयात्री स्पेशल ट्रªेन से वैष्णोदेवी के लिये रवाना हुए। जिले से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत वैष्णोदेवी् के लिये दोपहर 2.30 बजे रवाना हुई तीर्थदर्शन स्पेशल ट्रªेन को नगर निगम में लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष श्री अनिल भोंसले ने तीर्थयात्रियों को फूलमाला पहनाकर रवाना किया।
उल्लेखनीय है कि वैष्णोदेवी धाम हिन्दू धर्म के एक प्रमुख तीर्थ स्थल में शामिल है। इतना ही नही वैष्णोदेवी की यात्रा के लिये अपने घर के बुजुर्गाे को विदा करने आये परिजनों के चेहरों पर भी इस बात की खुशी साफ झलक रही थी आर्थिक रूप से कमजोरी के बावजूद प्रदेश शासन की इस सराहनीय पहल से उनके घर के बुजुर्ग भी तीर्थयात्रा का लाभ उठा पा रहे है। तो दूसरी ओर वैष्णोदेवी के लिये जाने वाले बुजुर्ग भी काफी खुश थे।
5 सुरक्षाकमी और 3 अनुरक्षक भी हुए रवानाः- जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत वैष्णोदेवी के लिये रवाना हुए 130 तीर्थयात्री के जत्थे के साथ ही प्रशासन द्वारा तीर्थयात्रीयों की देखभाल के लिये 3 शासकीय कर्मचारी अनुरक्षक और 5 सुरक्षाकर्मी भी सुरक्षा के रूप में जत्थे के साथ रवाना हुए है। 
मंगलमय यात्रा की कि कामनाः- बुरहानपुर से मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिये रवाना हुए तीर्थयात्रीयों को बिदाई देने आये सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा और नगर निगम में लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष श्री अनिल भोंसले ने तीर्थयात्रियों को भावभीनी बिदाई देते हुए उनकी सुखमय एवं मंगलमय यात्रा की कामना की।
दोपहर के भोजन की कि व्यवस्था:- मां वैष्णोदेवी धाम की तीर्थयात्रा पर जिले से जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिये जिला प्रशासन द्वारा विशेष टेªन के 6 घंटे विलंब से आने पर दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई। ताकि तीर्थयात्रियों को समस्यां ना हो। 
     इस अवसर पर परियोजना अधिकारी श्री विजय पचौर और परियोजना अधिकारी समग्र स्वच्छता प्रवीण पटेल समेत जनप्रतिनिधी गण और जिला अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न है।
क्र-109/2013/559/वर्मा 



बैंक के खाते खोलने में लाये तेजी डीबीटी की 

समीक्षा बैठक में प्रदेश नोडल अधिकारी श्री मुंशी ने 

दिये निर्देश 

आधार कार्ड के माध्यम से अब मिलेगा योजनाओं 

का लाभ

प्रथम चरण में 10 विभागों की 29 सेवायें है 

सम्मिलित

बुरहानपुर-(27 जून 2013)- जिलें में अब हितग्रहियों को आधार कार्ड के आधार पर शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। यह जानकारी कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में भोपाल से आये यू.आय.डी. के नोडल अधिकारी राकेश मुंशी ने दी। साथ ही विभागों द्वारा प्रथम चरण में चिन्हित 10 विभागों की 29 सेवाओं के लक्षित लाभार्थियों के आधार कार्ड प्राप्त करने के लिये प्रयासों की समीक्षा भी की। 
  उल्लेखनीय है कि जिले में प्रथम चरण के अंतर्गत 10 विभाग सामाजिक न्याय, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, आदिम जाति कल्याण विभाग, अल्प संख्यक विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग, पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विभाग और ग्रामीण विकास विभाग शामिल है। जिनकी 29 सेवाओं का लाभ अब हितग्राहियों को डी.वी.टी. योजना के अंतर्गत दिया जायेगा। जिनके लक्षित लाभार्थियों का आधार पंजीयन प्रथम चरण में जल्द से जल्द किया जायेगा। 
नोडल अधिकारी ने दिये निर्देश:- प्रदेश के नोडल अधिकारी श्री मुंशी ने भी सभी जिला अधिकारियों को आधार कार्ड के माध्यम से योजनाओं के मिलने वाले लाभ की योजना की सफलता के लिए समय सीमा में मिशन मोड पर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्हौने आदेश देते हुए कहा कि सभी जिला अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि जल्द ही समस्त लाभार्थीयांे का आधार कार्ड बन जाये ताकि हम 1 जुलाई से कार्य प्रारम्भ कर सकें। 
इसके लिए श्री मुंशी ने गतिविधी तालिका बनाकर कार्य करने के निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि सभी जिला अधिकारी ऐसे लाभार्थी जिनके बैंक में खाते नही है। उनकी सूची तैयार कर आगामी 4 दिनों में खाते खुलवाने के लिये एलडीएम को भेजें। और एलडीएम ंसतत् मानीटरिंग करके जल्द से जल्द बैंक अकाउंट खुलवायें। 
एलपीजी गैस पर डीवीटी योजना कुछ माह बाद:- समीक्षा बैठक में जानकारी देते हुए यू.आय.डी. के नोडल अधिकारी राकेश मुंशी ने बताया कि बुरहानपुर जिले में तकरीबन आगामी 3 माह बाद डीवीटी योजना के अंतर्गत एलपीजी गैस की सब्सिीडी प्राप्त होगी। जिसके लिये उपभोक्ताओं बैंक में खाता होना एवं आधार कार्ड या ई-आधार पत्र होना आवश्यक होगा। जिसके लिये जिन उपभोक्ताओं के आधार कार्ड नही बने है। उनके पंजीयन के लिये विशेष कैम्प का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होनें गैस एजेन्सी संचालकों को अपनी एजेन्सी के सामने सूचना पटल पर आधार कार्ड पंजीयन कैम्प की जानकारी प्रदर्शित करने की अपील भी की। 
बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री सुरेश्वरसिंह, डिस्ट्रीक्ट ई-गवर्नंेस प्रबंधक कु.प्रणिती शर्मा और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री आई.एल.मेहरा समेत संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 
क्र-110/2013/560/वर्मा 


जय मानवता पार्टी और जन-संघर्ष विराट पार्टी का 

राजनैतिक दल के रूप में पंजीयन

बुरहानपुर-( 27 जून 2013)- भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के दो राजनैतिक दलों का पंजीयन किया है। जय मानवता पार्टी एक, समृद्धि परिसर, साहू आटा चक्की के पास, ललित नगर, कोलार रोड और जन-संघर्ष विराट पार्टी, गली नम्बर-2, भूतेश्वर मंदिर के पास, संत रविदास वार्ड, सागर को पंजीकृत किया गया है। आयोग द्वारा जय मानवता पार्टी का पंजीयन 27 मई, 2013 एवं जन-संघर्ष विराट पार्टी का 16 मई, 2013 से पंजीयन किया गया है।
आयोग द्वारा दिये गये पंजीकरण से पार्टी को किसी अनन्य चिन्ह को आरक्षित करने का अधिकार नहीं होगा। निर्वाचन में पार्टी द्वारा विधिवत रूप से खड़े किये गये अभ्यर्थी, मुक्त प्रतीकों के आवंटन में निर्दलीय अभ्यर्थियों के ऊपर वरीयता का लाभ पाने के पात्र होंगे। दोनों दलों के अध्यक्ष को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के अंतर्गत आयोग में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करना आवश्यक रहेगा। इसी रिपोर्ट में दल को स्थायी खाता संख्या (च्।छ) का विवरण भी देना होगा। दलों को पेन नम्बर पंजीकरण से छः माह के भीतर प्रस्तुत करना होगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि उसका राजनीतिक दलों के झण्डे से कोई संबंध नहीं है।
आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्रदेश के समस्त कलेक्टर को दोनों दलों के पंजीयन की जानकारी भेजकर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी को अवगत करवाने को कहा है। मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों की सूची आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।
क्र-111/2013/561/वर्मा 




नीम बीज रोपण अभियान-2013

हर ग्राम को बनाने नीम ग्राम 

जन अभियान परिषद् ने गुरूवार को प्रस्फुटन ग्राम 

देव्हारी, उमरदा, मालवीर और बड़सिंगी में 2-2 

किलो नीम बीजों का किया रोपण

नीम बीज रोपण बना जन-जन का अभियान

बुरहानपुर -(27 जून 2013) - नीम बीज रोपण को जन जन का अभियान बनाने और बुरहानपुर जिले को उसका खोया हुआ पर्यावरणीय अस्तित्व दोबारा दिलाने के उद्देष्य से गुरूवार को भी जन अभियान परिषद् द्वारा बुरहानपुर विकासखंड के अंतर्गत प्रस्फुटन ग्राम देव्हारी, उमरदा, मालवीर और बड़सिंगी में अभियान चलाते हुए 2-2 किलो नीम बीजो का रोपण किया गया। परिषद् द्वारा हरियाली महोत्सव 2013 के अंतर्गत प्रस्फुटन समितियों के साथ जनसहभागिता के माध्यम से 4 प्रस्फुटन ग्रामों में नीम बीज रोपण का कार्य किया गया। 
इस अभियान के अंतर्गत जन अभियान परिषद् द्वारा गुरूवार को बुरहानपुर जनपद के प्रस्फुटन ग्राम देव्हारी, उमरदा, मालवीर और बड़सिंगी में 2-2 किलो नीम बीज रोपण का कार्य किया गया। जिसमें प्रस्फुटन ग्रामों की महिलाओं, पुरूषों बच्चों के साथ ही बुजुर्गो ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 
कार्यक्रम में जन अभियान परिषद् के बुरहानपुर जनपद समन्वयक अशोक त्रिपाठी, नवाअंकुर संस्था के प्रतिनिधी नरेन्द्र प्रजापति, समिति सदस्य शिव पाटिल, गोकुल कुमार, महेन्द्र तायडे़ और रूपा बारेला समेत ग्रामीण जन उपस्थित थे। 
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न 
क्र-112/2013/562/वर्मा 

Wednesday, 26 June 2013

B JANSAMPARK NEWS 26-6-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मत्स्य प्रजनन-काल में दो माह के लिये मत्स्याखेट बंद

बुरहानपुर - (26 जून 2013)- मछली पालन विभाग द्वारा मत्स्य प्रजनन-काल में 15 अगस्त तक नदियों में मत्स्याखेट का निषेध किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने आदेश जारी कर दिये है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि छोटे तालाब या अन्य स्रोत, जिनका कोई संबंध नदी से नहीं है, पर यह नियम लागू नहीं होंगे।
    इसका उल्लघंन करने पर मध्य प्रदेश मतस्य क्षेत्र (संसोधन) अधिनियम 1981 की धारा 5 के तहत उल्लघंनकर्ता को एक वर्ष तक का कारावास एवं पांच हजार का जुर्माना किया जायेगा।
क्र-108/2013/558/वर्मा


JANSAMPARK NEWS 26-6-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में संशोधन
बुरहानपुर -(26 जून 2013 )- राज्य शासन ने युवाओं को स्वयं के रोजगार स्थापित करने में मदद के लिये एक अप्रैल, 2013 से लागू मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना में संशोधन किये हैं। संशोधन के अनुसार 50 हजार तक की परियोजना के लिये पाँचवीं कक्षा तथा 50 हजार से अधिक की परियोजना के लिये न्यूनतम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
जिसकी अधिकारी जानकारी देते महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री आर.एस.ठाकुर ने बताया कि आवेदक किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक वित्तीय संस्था सहकारी बैंक का चूककर्ता अशोधि नहीं होना चाहिये। इस संबंध में नोटरी द्वारा सत्यापित शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा। रुपये 50 हजार से 5 लाख तक की परियोजना वाले आवेदन-पत्र के साथ कोटेशन एवं विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन संलग्न करने की बाध्यता नहीं होगी।
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र व जनपद पंचायत द्वारा योजना में प्राप्त आवेदन-पत्र टास्क-फोर्स समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जायेंगे। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की अध्यक्षता वाली इस समिति में जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक, तीन प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंक के जिला समन्वयक प्रतिनिधि, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संस्थानध्सेडमेप का प्रतिनिधि, परियोजना अधिकारी, जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला रोजगार अधिकारी, आई टी आई पॉलीटेक्निक के प्रतिनिधि तथा संबंधित जनपद पंचायत के प्रमुख कार्यपालन अधिकारी सदस्य होंगे। प्रबंधक (स्व-रोजगार) जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र समिति के सदस्य सचिव होंगे।
कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला-स्तरीय समिति के सदस्यों में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, तीन प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंक के जिला समन्वयक प्रतिनिधि, सेडमेप सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम संस्थान का प्रतिनिधि, जिला महिला-बाल विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, जिला रोजगार अधिकारी तथा आई टी आई पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रतिनिधि शामिल है। महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र समिति के सदस्य सचिव होंगे।
परियोजना लागत पर मार्जिन मनी सहायता स्वीकृत परियोजना के अनुसार संबंधित विभाग द्वारा बैंक को उपलब्ध करवाई जायेगी। परियोजना के अनुसार ऋण वितरण और इकाई स्थापना होने पर बैंक शाखा मार्जिन मनी की राशि ले पायेंगे। इसके लिये नोडल बैंक के राज्य-स्तरीय मुख्यालय पर पूल एकाउंट खोलकर राशि अग्रिम तौर पर संबंधित विभाग द्वारा जमा करवाई जायेगी। सभी अन्य बैंक योजना में राशि की प्रतिपूर्ति प्रकरण नोडल बैंक मैनेजर को भेजकर प्राप्त कर सकेंगे। नोडल बैंक से वित्तपोषक शाखा सरकारी सबसिडी का अंतरण योजना के प्रावधान अनुसार करेगी।
क्र-105/2013/555/वर्मा


कौषल विकास उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम
बुरहानपुर-(26 जून 2013)- किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग व्दारा कृषि क्षेत्र में युवाओं को स्वरोजगार उत्पन्न करने के लिये कौषल विकास उन्नयन प्रषिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम केे अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र को क्रियान्वयन एजेन्सी नियुक्त किया गया है।
जिसकी अधिक जानकारी देते हुए उपसंचालक कृषि कल्याण एवं कृषि विकास श्री मनोहर देवके ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र में बीजोत्पादन तकनीक एवं वर्मीकम्पोस्टिंग को चिन्हीत किया गया है। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम 90 से 120 घण्टें के लिये आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में जिले के बाहर के वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों व्दारा प्रशिक्षण दिया जाता है। श्री देवके ने किसान भाईयों से यह अपील की है कि पात्रता रखने वाले किसान कौषल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते है एवं प्रशिक्षण उपरान्त स्वरोजगार के नये अवसर प्राप्त कर सकतें है। इस प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये अभ्यार्थी को 8 वी पास, 40 वर्ष की कम आयु और व्यवसाय खेती व 500 रूपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। जिसकी विस्तृत जानकारी स्थानीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी और कृषि विज्ञान केन्द्र से संपर्क कर सकते है।
क्र-106/2013/556/वर्मा


जिले में शहतूत पौधारोपण कार्य प्रारंभ
बुरहानपुर-(26 जून 2013)- जिले में शहतूत रेशम का पौधारोपण का कार्य प्रारंभ हो गया है। जिसमें प्रति एकड़ 5500 शहतूत पौधें 3×2×5  फीट के पेटर्न पर लगाये जा रहे है। यह कार्य माह अगस्त 2013 तक जारी रहेगा। बुरहानपुर जिले के बुरहानपुर, खकनार और नेपानगर कलस्टर में शहतूत पौधारोपण कार्य बड़े पैमाने किया जा रहा है। नोडल अधिकारी रेशम श्री सोनी ने बताया कि बुरहानपुर, नेपानगर और खकनार कलस्टर के चयनित कृषकों जिन्होनें रेशम योजना अपनाने हेतु आवेदन किया था। उनके यहां सर्वेक्षण उपरांत पात्र कृषकों के यहां शहतूत पौधारोपण करते हुए योजना से लाभान्वित किया जायेगा।
    इस योजना अपनाने के लिये कृषकों के पास बारामासी सिंचाई साधन युक्त निजी भूमि होना चाहिए। शहतूत पौधारोपण करने के 6 माह बाद रेशम कीटपालन कार्य प्रारंभ किया जा सकता है। प्रथम वर्ष में अनुदान शहतूत पौधे के लिये 8250 रूपये, क्रमिपालन भवन 20×30 फीट के लिये 75 हजार रूपयें, सिंचाई (ड्रीप) के लिये 15 हजार रूपये उपकरण, कुल 37 हजार 500 रूपये कुल 1 लाख 35 हजार 750 रूपये का अनुदान प्रदान किया जाता है। जिसके लिये वर्ष भर पानी का साधन होना अनिवार्य है माह में 8 सिंचाई लगती है। प्रत्येक फसल के पश्चात 1 ट्राली गोबर खाद एवं सिंचाई अनिवार्य है। शहतूती पौधारोपण, कृमिपालन कार्य से कृषक 1 एकड़ में प्रथम वर्ष में 20-30 हजार द्वितीय वर्ष के 0.90-1.25 लाख तृतीय वर्ष में 1 से 2.5 लाख की आमदनी प्राप्त कर सकता है।
    जिले के किसान भाईयों से श्री सोनी ने अपील की कि ईच्छुक हितग्राही अपने खसरा, नक्शा की मूल प्रति एवं आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड की छाया प्रति और 2 पासपोर्ट फोटो सहित इन रेशम अधिकारियों से संपर्क कर सकते है-
1.    हरिशंकर सोनी जिला नोडल अधिकारी रेशम बुरहानपुर 9926959068
2.    पी.पी.शाक्य कलस्टर प्रभारी बुरहानपुर - 99264844082
3.    जीपी महाजन कलस्टर प्रभारी खकनार 9407095841
4.    आर.डी.गुप्ता कलस्टर प्रभारी डोईफोडिया 9907876743
5.    आर एस पवार कलस्टर प्रभारी नेपानगर 9754950435

क्र-107/2013/557/वर्मा

Tuesday, 25 June 2013

B JANSAMPARK NEWS 25-6-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
27 तारीख को जिले से वैष्णोदेवी के लिये रवाना होगें 130 तीर्थयात्री

बुरहानपुर (25 जून 2013 )- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के चौथे चरण के अंतर्गत जिले से 130 तीर्थयात्री 27 जून को मां वैष्णादेवी के दर्शन के लिये रवाना होगें। वैष्णोदेवी दर्शन के लिये विशेष टेªन बुरहानपुर से प्रारंभ होगी। जो कि 27 जून को प्रातः 6 बजे रवाना होगी। तीर्थदर्शन यात्रा के लिये चयनित तीर्थयात्री 26 जून को अपने संबंधित निकायों से अपना पंजीयन कराकर टिकट प्राप्त कर सकते है। जिले के नगरीय क्षेत्र से चयनित तीर्थयात्री नगर निगम बुरहानपुर से और ग्रामीण क्षेत्र से चयनित तीर्थयात्री अपने संबंधित जनपद पंचायत से प्राप्त कर सकते है।
क्र-99/2013/549/वर्मा
डीबीटी के योजना के अंतर्गत समीक्षा बैठक 27 को
बुरहानपुर (25 जून 2013 )- जिले में डायरेक्ट बेनिफीट ट्रान्सफर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर 27 जून को दोपहर 3 बजे समीक्षा बैठक आयोजित होगी। गुरूवार को कलेक्ट्रोरेट सभागार में आयोजित होने वाली बैठक में डीबीटी योजना एवं एलपीजी सब्सिीडी ट्रान्सफर के संबंध में चर्चा की जायेगी।
क्र-100/2013/550/वर्मा
9 और 16 जुलाई को जिले से द्वारिका और जग्गनाथपुरी जाने वाली तीर्थदर्शन यात्रा अपरिहार्य कारणो से निरस्त

बुरहानपुर (25 जून 2013 )- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के पांचवे चरण के अंतर्गत 9 और 16 जुलाई को द्वारिका और जग्गनाथपुरी जाने वाली तीर्थयात्रा अपरिहार्य कारणो से निरस्त कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि द्वारिका जाने वाली तीर्थयात्रा में जिले को 205 यात्रियों का और जग्गनाथपुरी के लिये जिले को 211 तीर्थयात्रियों का कोटा प्राप्त हुआ था।
क्र-101/2013/551/वर्मा

विभागीय परीक्षा के तीन विषय के प्रश्न-पत्र की तिथि में परिवर्तन
बुरहानपुर (25 जून 2013 )- राज्य शासन द्वारा शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये माह अगस्त, 2013 में होने वाली विभागीय परीक्षा के 3 विषय के प्रश्न-पत्र की तिथि में परिवर्तन किया गया है।
आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ ने जानकारी दी है कि परिवर्तित तिथि के अनुसार आदिम-जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिये पहले प्रश्न-पत्र प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रक्रिया (बिना पुस्तकों के) भाग-ए का प्रश्न-पत्र 5 अगस्त के स्थान पर 6 अगस्त को होगा। इसी प्रकार पंजीयन विभाग के अधिकारियों के प्रथम लेखा तथा कार्यालयीन प्रक्रिया (बिना पुस्तकों के) का प्रश्न-पत्र 6 अगस्त के स्थान पर 7 अगस्त को तथा वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों के लिये पुस्तपालन तथा कर-निर्धारण (पुस्तकों सहित) का प्रश्न-पत्र 7 अगस्त के स्थान पर 6 अगस्त को होगा। इन प्रश्न-पत्रों का समय पूर्वानुसार ही रहेगा। समय-सारणी में कोई भी संशोधन नहीं किया गया है।
क्र-102/2013/552/वर्मा

A- JANSAMPARK NEWS 25-6-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित कृषक प्रशिक्षण में किसानों को फलदार पौधें रोपण पर अनुदान की जानकारी दी

बुरहानपुर (25 जून 2013 )- उद्यान विभाग द्वारा ग्राम ईच्छापुर में आयोजित कृषक प्रशिक्षण में विभागीय अधिकारियों द्वारा और वैज्ञानिकों द्वारा फलदार पौधों के रोपण पर शासन द्वारा दिये जा रहे अनुदान के संबंध में जानकारी दी गई।
    बुरहानपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम ईच्छापुर और खकनार विकासखंड के ग्राम निमदड़ को उद्यान विभाग द्वारा उद्यानिकी ग्राम घोषित कर समस्त उद्यानीकी योजनाओं को क्रियान्वयन करने का लक्ष्य बनाया है। कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को सहायक संचालक उद्यानिकी श्री रामनरेश सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन से उद्यानीकी फसल निम्बु, संतरा, अमरूद और आम आदि फसलों पर अनुदान और ऋण प्राप्त करने की जानकारी दी। उन्होनें कहा कि मसाला क्षेत्र विस्तार के अंतर्गत मिर्च रोपण पर प्रति हैक्टेयर 12 हजार 500 रूपयें के अनुदान की भी जानकारी दी।
    इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री जग्गनाथ पाठक द्वारा पौधें रोपण के पूर्व तथा बाद में बगीचे में किये जाने वाले तकनीकी कार्य की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही प्रशिक्षण में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री गजानन पांडे द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए अनुदान प्राप्ति के लिये ऑनलाईन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया बतायी।
    कार्यक्रम के अवसर पर रेशम विभाग के नोडल अधिकारी श्री सोनी एवं सहायक संचालक कृषि श्री विश्वासराव पाटिल द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
    कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया गया इस अवसर पर ईच्छापुर सरपंच श्रीमती रूखमाबाई समेत ग्राम के सम्मानीय किसान और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-103/2013/553/वर्मा
शहतूत के पौधों का रोपण प्रारंभ
बुरहानपुर (25 जून 2013 )- जिला रेशम विभाग द्वारा शहतूत के पौधों के रोपण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी श्री सोनी ने बताया कि अब तक खकनार, बुरहानपुर और नेपानगर क्षेत्र में 1 लाख से अधिक शहतूत की कलम लगाई जा चुकी है, और अगस्त माह के अंत तक शहतूत रोपण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
क्र-104/2013/554/वर्मा




Saturday, 22 June 2013

JANSAMPARK NEWS 22-6-13


जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर

समाचार

वित्तमंत्री श्री राघवजी ने पांच विभागों के कार्याे की 

समीक्षा

अब तक अप्रारम्भ 

निर्माण कार्यो को निरस्त करने के दिये निर्देेश

साथ ही पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के 

दिये आदेश 

बुरहानपुर - ( 22 जून 2013) - जिले में सांसद निधी, विधायक निधी और जनभागीदारी योजना अंतर्गत वर्ष 9-10, 10-11 और 11-12 में स्वीकृत ऐसे कार्य जो अब तक प्रारंभ नही हुए हैं उन्हें यथाशीघ्र प्रारंभ कराये। या फिर तत्काल निरस्त कर दें। यह निर्देश प्रदेश के वित्त, योजना, आर्थिक और सांख्यिकी एवं 20 सूत्रीय क्रियान्वयन मंत्री श्री राघवजी ने बुरहानपुर में जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारियो को समीक्षा बैठक में दिये । शनिवार की दोपहर शासकीय विश्राम गृह में आयोजित बैठक में उन्होनें वाणिज्य कर, आबकारी, कोषालय, पंजीयन विभाग के साथ ही जनअभियान परिषद् द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा भी की। 
समीक्षा बैठक के दौरान श्री राघवजी ने जनअभियान परिषद के कार्यो की समीक्षा करते हुये जिला समन्वयक जनअभियान परिषद् को निर्देशित किया कि वे ग्रामो में गठित प्रस्फुटन समितियो के माध्यम से अधिक से अधिक रचनात्मक कार्यो को कराये। जिससे ग्रामो में अधिक से अधिक संख्या में सोक्ता खड्डे व जल संरक्षण, मेढ़ बंधान, तलाब गहरीकरण, कुए गहरीकरण के कार्य हो सके। साथ ही उन्हांेने जन अभियान परिषद को जिले में जैविक कृषि के क्षेत्र में भी पहल करते हुए परिणाम दायक कार्य करने के निर्देश दिये। वित्तमंत्री श्री राघवजी ने जिला समन्वयक जनअभियान परिषद को परिषद मासिक बैठक में कलेक्टर और जिला योजना अधिकारी को आमंत्रित करने की बात भी कही। 
इसके साथ ही समीक्षा बैठक में वित्तमंत्री श्री राघवजी ने जिला कोषालय अधिकारी को भी निर्देशित किया कि वे एक वर्ष में सेवा निवृत्त होने वाले कर्मियो की सूची बनाये। जिससे उन्हें ज्ञात रहे कि कितने कर्मियो का सेवा निवृत्ति प्रकरण बनाना है और विभागो ने कितने कर्मियो के सेवा निवृत्ति प्रकरण जिला कोषालय में लगाये है। उन्होंने आदेशित किया कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को पेंशन स्वीकृत हो जाना चाहिये, जिस दिन वे सेवा निवृत्त होते है। 
बैठक के दौरान श्री राघवजी ने आबकारी विभाग व पंजीयन विभाग के भी कार्यो की समीक्षा करते हुये राजस्व में हुई वृद्धि पर सराहना की। साथ ही और अधिक से अधिक राजस्व बढ़ाने के निर्देश भी आबकारी अधिकारी तथा जिला पंजीयक को दिये। 
इसके साथ ही उन्होेनें वाणिज्य कर विभाग की भी समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक जुर्माना करने वाले प्रकरणों की जानकारी भी ली। बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी, पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश शर्मा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
प्रदेश की आर्थिक स्थिती देश में सबसे अच्छी:- पांच विभागों की समीक्षा बैठक के पूर्व चर्चा करते हुए वित्तमंत्री श्री राघवजी ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिती वर्तमान में देश में सबसे अच्छी है। प्रदेश का राजस्व बिना अतिरिक्त कर लगाये 4.5 से 5 गुणा तक बढ़ा है। हमारे प्रदेश का सिंचाई क्षेत्र 8 लाख हेक्टेयर से बढ़कर अब 25 लाख हैक्टेयर हो गया है, और जल्द से जल्द ही बुरहानपुर जिले में ईच्छापुर की जांच चौकी भी प्रारंभ हो जायेगी। अब तक प्रदेश में सेंधवा और मुलताई में 2 कम्प्यूटराईज्ड चेक पोस्ट प्रारंभ हो चुकी है। 
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न 

कलेक्टर दर पर भुगतान करने के आदेश जारी

बुरहानपुर-( 22 जून 2013)- कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने लोक सेवा केन्द्रों के सुचारू रूप से संचालन के लिये लोक सेवा केन्द्र बुरहानपुर और खकनार के संचालकों को लोक सेवा केन्द्र में नियुक्त किये गये कर्मचारियों को उनकी क्षमता के अनुरूप कलेक्टर दर पर भुगतान प्रतिमाह चेक के माध्यम से या ई-पेमेंट सुविधा से किये जाने के आदेश जारी किये है। 

शांति कुंज-हरिद्वार में बना मध्यप्रदेश का कंट्रोल-

रूम

बुरहानपुर-( 22 जून 2013)- धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व तथा जनसंपर्क मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा 7 सदस्यीय दल के साथ हरिद्वार, उत्तराखण्ड पहुँच गये हैं। हरिद्वार में शांति कुंज में मध्यप्रदेश का कंट्रोल-रूम बनाया गया है। कंट्रोल-रूम में तीर्थ-यात्रियों के लिये भोजन और उनके वापसी की टिकट सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाएँ की गई हैं।
कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने 7 सदस्यीय विशेष दल में गये अधिकारियों के संपर्क सूत्र की जानकारी देते हुए बताया कि दल में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री संजय गोयल (मोबा नं. 0719007400), भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री प्रमोद वर्मा (मोबा नं. 09752271777), श्री उमाशंकर भार्गव (मोबा नं. 09425168757), तहसीलदार श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव (मोबा नं. 09425493131), कम्पनी कमाण्डर श्री रंजीत राठौर, जनसंपर्क मंत्री के निज सचिव श्री दिधेन्द्र भार्गव (मोबा नं. 09425026197) शामिल है।

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...