जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
संयुक्त जिला कार्यालय
में आयोजित होगी
समय सीमा की
बैठक
बुरहानपुर
( 30 जून 2013)- प्रत्येक सोमवार को
होने वाली समय
सीमा की बैठक
अब बहादपुर रोड़
स्थित नवीन संयुक्त
जिला कार्यालय के
कलेक्ट्रोरेट सभागार में आयोजित
होगी। उल्लेखनीय है
कि इसके पूर्व
समय सीमा की
बैठक शासकीय जीजामाता
पॉलीटेक्निक कॉलेज के सभागार
में होती थी।
इसके साथ ही
मंगलवार को आयोजित
होने वाली जनसुनवाई
भी अब नवीन
संयुक्त जिला कार्यालय
में आयोजित होगी।
क्र-115/2013/565/वर्मा
No comments:
Post a Comment