Tuesday, 25 June 2013

A- JANSAMPARK NEWS 25-6-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित कृषक प्रशिक्षण में किसानों को फलदार पौधें रोपण पर अनुदान की जानकारी दी

बुरहानपुर (25 जून 2013 )- उद्यान विभाग द्वारा ग्राम ईच्छापुर में आयोजित कृषक प्रशिक्षण में विभागीय अधिकारियों द्वारा और वैज्ञानिकों द्वारा फलदार पौधों के रोपण पर शासन द्वारा दिये जा रहे अनुदान के संबंध में जानकारी दी गई।
    बुरहानपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम ईच्छापुर और खकनार विकासखंड के ग्राम निमदड़ को उद्यान विभाग द्वारा उद्यानिकी ग्राम घोषित कर समस्त उद्यानीकी योजनाओं को क्रियान्वयन करने का लक्ष्य बनाया है। कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को सहायक संचालक उद्यानिकी श्री रामनरेश सिंह तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन से उद्यानीकी फसल निम्बु, संतरा, अमरूद और आम आदि फसलों पर अनुदान और ऋण प्राप्त करने की जानकारी दी। उन्होनें कहा कि मसाला क्षेत्र विस्तार के अंतर्गत मिर्च रोपण पर प्रति हैक्टेयर 12 हजार 500 रूपयें के अनुदान की भी जानकारी दी।
    इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक श्री जग्गनाथ पाठक द्वारा पौधें रोपण के पूर्व तथा बाद में बगीचे में किये जाने वाले तकनीकी कार्य की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही प्रशिक्षण में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री गजानन पांडे द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए अनुदान प्राप्ति के लिये ऑनलाईन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया बतायी।
    कार्यक्रम के अवसर पर रेशम विभाग के नोडल अधिकारी श्री सोनी एवं सहायक संचालक कृषि श्री विश्वासराव पाटिल द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
    कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया गया इस अवसर पर ईच्छापुर सरपंच श्रीमती रूखमाबाई समेत ग्राम के सम्मानीय किसान और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-103/2013/553/वर्मा
शहतूत के पौधों का रोपण प्रारंभ
बुरहानपुर (25 जून 2013 )- जिला रेशम विभाग द्वारा शहतूत के पौधों के रोपण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी श्री सोनी ने बताया कि अब तक खकनार, बुरहानपुर और नेपानगर क्षेत्र में 1 लाख से अधिक शहतूत की कलम लगाई जा चुकी है, और अगस्त माह के अंत तक शहतूत रोपण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
क्र-104/2013/554/वर्मा




No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...