जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
तुकईथड़ में नुक्कड़ नाटक संपन्न
नाटक के माध्यम से मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी प्रति लोगों की किया जागृत
बुरहानपुर
(1 जून 2013)- मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी के उद्देष्य को लेकर जनसंपर्क
विभाग बुरहानपुर द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देष्य से तुकईथड़
में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें नेपानगर जनजागृति कला मंच के
कलाकारों ने ग्रामीणजनों को मजबूत लोकतंत्र निर्माण के लिये अपने अधिकार को
पहचाने और मताधिकार का उपयोग करने की सिख दी गई। समाचार
तुकईथड़ में नुक्कड़ नाटक संपन्न
नाटक के माध्यम से मजबूत लोकतंत्र सबकी भागीदारी प्रति लोगों की किया जागृत
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने ऐसे ग्रामीण नागरिकों को जिनके नाम अब तक मतदाता सूची में नही जुडे़ है। उन्हें जिले में संचालित मतदाता सहायता केन्द्र में पहुंचकर अपना नाम जुडवाने की समझाईष दी साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रारंभ किये गये टोल फ्री नंबर 1950 की जानकारी भी दी।
इसके साथ ही नेपानगर जनजागृति कला मंच के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नषा मुक्ति का संदेष भी ग्रामीणों को दिया।
इन कलाकारों ने दी प्रस्तुती:- जिला जनसंपर्क विभाग बुरहानपुर द्वारा तुकईथड़ में आयोजित नुक्कड़ नाटक में मुकेष दरबार, रविन्द्र हनोजे, निषार, दिलीप षिंदे, प्रकाष एलारे और सीमा लोनारे ने अपनी प्रस्तुती दी।
No comments:
Post a Comment