Saturday, 29 June 2013

JANSAMPARK NEWS 29-6-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
1 से 15 तक आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर -(29 जून 2013) - पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास 100 सीटर वर्ष 2013-14 में प्रारंभ किया जायेगा। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग श्री सिंह ने बताया कि छात्रावास में प्रवेष हेतु ईच्छुक अभ्यार्थी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग कार्यालय लालबाग बुरहानपुर से आवेदन प्राप्त कर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आवेदन कार्यालय में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।
क्र-113/2013/563/वर्मा
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा
सीतापुर, चाकबारा और घनश्यामपुरा पहुंचकर वाटरशेड के देखे कार्य
मानव संसाधन विकसीत करने के दिये निर्देश
बुरहानपुर ( 29 जून 2013)- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने शनिवार को सीतापुर क्षेत्र का भ्रमण किया। जिसके अंतर्गत उन्होनें एकीकृत जल ग्रहण प्रबंधन परियोजना क्रमांक 2 के अंतर्गत एनजीओ मानव बसाहट एवं ग्रामीण विकास संस्थान के द्वारा  निर्माणाधीन जल संग्रहण संरचनाओं का निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने सीतापुर, चाकबारा और घनश्यामपुरा में पहुंचकर जहां जल संग्रहण के कार्य देखें वही चाकबारा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को जल संग्रहण के महत्व को बताते हुए स्वप्रेरित होकर रचनात्मक कार्य करने कि अपील की।
                दौरे के दौरान श्री सिंह सीतापुर पहुंचे जहां पर उन्होनें एनजीओ द्वारा ग्राम सीतापुर और लेंडीपुरा को जोड़ने वाली बनाई गई पुलिया का निरीक्षण करने के बाद ग्राम लेंडीपुरा पहुंचकर गेवियन संरचनाओं कम लागत के बहुउद्देशीय स्टॉपडेम, डगआउट और लूसबोल्डर स्ट्रक्चर का निरीक्षण किया, और कार्य में तेजी लाते हुए जल संग्रहण के क्षेत्र में अधिक से अधिक बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये।
                इसके बाद श्री सिंह चाकबारा पहुंचे जहां पर उन्होनें चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याऐं सुनने के बाद उनका निराकरण करने के बाद ग्रामवासियों से स्वप्रेरित होकर अपने गांव में जल प्रबंधन के लिये बेहतर कार्य योजना बनाकर रचनात्मक कार्य करने की अपील की। उन्होनें ग्रामीणों द्वारा गांव में स्थित पहाड़ी में चारा बोने की ईच्छा प्रकट करने पर उन्हें सर्व प्रथम समस्त ग्रामीणों को पहाडी में चराईबंदी का संकल्प लेने की बात कही।               
इस अवसर पर उन्होनें एनजीओ कार्यकर्ताओं को गांव वालो को प्रेरित कर अधिक से अधिक मानव संसाधन तैयार करने के निर्देश दिये। ताकि गांव का सर्वागिण विकास हो सके। उन्होनें ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि आपके गांव में जल संग्रहण की योजना प्रारंभ हो गई है। जिसमें आप सहयोगी बनें।
इसके बाद श्री सिंह घनश्यामपुरा पहुंचे जहा पर उन्होनें एनजीओ द्वारा गांव की पहाड़ी में जल संग्रहण के उद्देश्य से किये गये स्ट्रंच निर्माण और गेवियन संरचनाओं को देखा, जिसके बाद गांव पहुंचकर उन्होनें ग्रामीण युवाओं से बातचीत कर उन्हें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की जानकारी देते हुए उन्हें योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही। उन्होनें योजना की जानकारी देते हुए बताया कि अब इस योजना में संसोधन हो गया है। जिसके बाद अब 5 वी उतीर्ण छात्र को भी स्वयं का व्यवसाय स्थापित करने के लिये 50 हजार रूपये तक का लोन मिल सकता है।
                 निरीक्षण के दौरान जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा, परियोजना अधिकारी विजय पचौरी और एनजीओ संचालक दिनेश सिंह एवं टीम के सदस्य उपस्थित थे।
टीप:- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-114/2013/564/वर्मा

No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...