जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मलेरिया सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला संपन्न
कलेक्टर श्री अवस्थी ने जागरूकता कार्यक्रम और डी.डी.टी. के छिड़काव के दियेनिर्देश
बुरहानपुर (3 जून 2013)- सोमवार को कलेक्टोरेट सभागार में चिकित्सा विभाग द्वारा मलेरिया सप्ताह के अंतर्गत अंतर विभागीयएडवोकेसी एवं सामाजिक जुड़ाव विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक के बाद आयोजित इसकार्यशाला में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मलेरिया सप्ताह के अंतर्गत जन जागरूकताके कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये।
उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि मलेरिया के प्रति जिले के ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों को जागरूक करने के लिये पंचायतस्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन करें। ताकि ग्रामवासी मलेरिया होने के कारणो, उसके लक्षणों और उसके उपायों को जान सके। इसकेसाथ ही उन्होनें जिला मलेरिया अधिकारी को ईमानदारी से ग्रामों में डीडीटी का छिड़काव करने के निर्देश भी दिये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी सूरजनागर, जी.पी.कुडे और डिप्टी कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
क्र-12/2013/462/वर्मा
बाढ़ आपदा प्रबन्धन की बैठक अब 10 को
बुरहानपुर - (03 जून 2013) - बाढ़ आपदा प्रबन्धन पर सोमवार को आयोजित होने वाली बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित करदी गई। अब यह बैठक 10 जून को समय सीमा की बैठक के बाद आयोजित होगी।
क्र-13/2013/463/वर्मा
No comments:
Post a Comment