जिला जनसंपक कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों
की बैठक संपन्न
बुरहानपुर
(8 जून 2013)-शनिवार को जिला
निवार्चन कार्यालय द्वारा दोपहर
12.30 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
मध्य प्रदेश भोपाल
से प्राप्त निर्देशानुसार
फोटो निर्वाचक नामावलियों
के विशेष संक्षिप्त
पुनरीक्षण 2013 के अंतर्गत
7.जून से 22 जून
तक जिले में
फोटो निर्वाचक नामावलियों
के प्रारूप प्रकाशन
एवं विधानसभा निर्वाचन
2008 के दौरान मध्य प्रदेश
उच्च न्यायालय में
प्रचलित चुनाव याचिका के
कारण जिला कोषालय
में अवरूद्ध 262 इलेक्ट्रानिक
वोटिंग मशीनों के संबंध
में जिले के
मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों
कीे बैठक का
आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन कार्यालय में आयोजित बैठक में उप जिला निवार्चन अधिकारी के.एल.यादव, अजय उदासीन प्रतिनिधि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, संजय अग्रवाल प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी और सुधीर अत्रे निर्वाचन पर्यवेक्षक समेत अधिकारीगण एवं मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक के प्रारंभ में उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.एल. यादव द्वारा उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को फोटो निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 7 जून से 22 जून तक जिले में फोटो निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप प्रकाशन किया जायेगा। जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 179-नेपानगर में स्थापित कुल 241 एवं 180-बुरहानपुर में कुल 295 इस प्रकार कुल 536 मतदान केन्द्रों पर फोटो निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन किया जा रहा है। जहां आम नागरिक निर्वाचक नामावली में अपना नाम एवं फोटो देख कर उस पर अपना दावा या आपत्तियां संबंधित बी.एल.ओ., निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में निर्धारित अवधि में प्रस्तुत कर सकते है।
बीएलए की सूची कराये उपलब्ध:-इसके साथ ही बैठक में उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अवगत कराया गया कि आयोग द्वारा 9 जून रविवार एवं 16 जून रविवार को विशेष अभियान दिवस में बी.एल.ओ. द्वारा राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेण्ट के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर निर्वाचक नामावली में सम्मिलित होने से शेष मतदाताओें के निर्धारित प्रारूप-6 में आवेदन पत्र मय उनके पासपोर्ट साईज के फोटो के प्राप्त करेंगे। इस हेतु आप सभी मतदान केन्द्रवार बी.एल.ए. की नियुक्ति कर उनकी एक-एक सूची इस कार्यालय एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराये, जिससे संबंधित बी.एल.ओ. आपके द्वारा नियुक्त बी.एल.ए. के साथ समन्वय कर कार्यवाही कर सकें।
दोनो ही विधानसभाओ के मतदाता सूची दी गई:-निवार्चन प्रक्रिया संबंधी बैठक मंे उपस्थित प्रतिनिधियों को विधानसभा क्षेत्र 179-नेपानगर एवं 180-बुरहानपुर की 7 जून की स्थिति में तैयार फोटो निर्वाचक नामावली का एक-एक सेट उपलब्ध कराया गया तथा यह अपेक्षा की गई कि कतिपय मतदान केन्द्रों में कुछ मतदाताओं के फोटो उनके नाम के समक्ष दर्शित नहीं है।
इसका कारण यह है कि या तो यह मतदाता मतदान केन्द्र के क्षेत्र में अब निवास नहीं कर रहे है अथवा किसी कारण से कुछ समय के लिये बाहर चले गये है। इस कार्यालय द्वारा संबंधित बी.एल.ओ. को उनके पासपोर्ट साईज के फोटो एकत्रित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। यदि आप सभी अपने बी.एल.ए. के माध्यम से संबंधित बी.एल.ओ. को उन मतदाताओं के पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ उपलब्ध करा देगें तो 100 प्रतिशत मतदाताओं के फोटो नामावली में समाहित किये जा सकेगे।
विधानसभा नेपानगर में तीन नये मतदान केन्द्र बढे़:- इसके साथ ही बैठक मंे उपस्थित प्रतिनिधियों को मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के पश्चात अंतिम रूप से प्रकाशित मतदान केन्द्रों की एक-एक सूची उपलब्ध कराई गई तथा उन्हें जानकारी दी गई, कि उनके साथ पूर्व में हुई बैठक में विधानसभा क्षेत्र 179-नेपानगर में मतदान केन्द्र क्रमशः 03, 77 एवं 139 में मतदाताआंे की संख्या 1500 से अधिक होने के कारण पृथक से मतदान केन्द्र स्थापित किये जाने के प्रस्ताव अनुसार कुल 03 मतदान केन्द्रों की विधानसभा क्षेत्र नेपानगर में वृद्धि हुई है जिसके बाद अब विधानसभा क्षेत्र 179-नेपानगर में 238 के स्थान पर 241 मतदान केन्द्र बनाये गये है। वही विधानसभा क्षेत्र 180-बुरहानपुर मंे किसी प्रकार कोई परिवर्तन नहीं हुआ है पूर्वानुसार यथावत् 295 मतदान केन्द्र है। इस प्रकार जिले में अब कुल 536 मतदान केन्द्र स्थापित है।
4 जुलाई तक दावे आपत्तियों का होगा निराकरण:- 7 जून से 22 जून तक जिले में फोटो निर्वाचक नामावलियों के प्रारूप प्रकाशन के फलस्वरूप प्राप्त दावे/आपत्तियों का निराकरण निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक 04 जुलाई, 2013 तक किया जा कर दिनांक 19 जुलाई, 2013 तक डाटाबेस अपडेषन, फोटो मर्जिंग, कन्ट्रोल टेबल अपडेषन तथा फोटो निर्वाचक नामावलियों के मुद्रण आदि का कार्य किया जायेगा। दिनांक 24 जुलाई, 2013 को इस प्रकार तैयार फोटो निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाषन किया जायेगा।
इसके साथ ही बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से आयोग के इस कार्यक्रम में रचनात्मक सहयोग की अपेक्षा की गई ताकि निर्वाचक नामावली तैयार किये जाने में पूर्ण पारदर्षिता रहे एवं किसी भी योग्य निर्वाचक का नाम नामावली में सम्मिलित होने से शेष न रहे तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु पूर्ण रूप से शुद्ध एवं त्रुटि रहित फोटो निर्वाचक नामावली तैयार कराई जा सके।
मुख्यमंत्री
पिछड़ा वर्ग स्वरोजगार
के अंतर्गत वित्तीय
वर्ष 2013-14 के लिये
आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर
(8 जून 2013)- राज्य
शासन की महत्वकांक्षी
पहल मुख्यमंत्री पिछड़ा
वर्ग स्वरोजगार योजना
में जिले को
भौतिक 12 एवं वित्तीय
12 लाख का लक्ष्य
हितग्राहियों को लाभान्वित
करने का लक्ष्य
प्राप्त हुआ है।
योजना में 10 लाख
रूपये तक की
परियोजना तक ही
बैंक ऋण प्रकरण
तिनका 25 प्रतिशत अनुदान की
2.50 लाख रूपये की राशि
से अधिक न
हो प्राथमिकता के
आधार पर स्वीकृत
किये जायेगें ऐसे
निर्देश हैं। लक्ष्य
प्रति हितग्राही औसत
2 लाख 50 हजार रूपये
पंूजी अनुदान का
वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया
गया है। योजना में अभ्यार्थी का चयन प्रथम आओ प्रथम पाओं के आधार पर लाभ किया जायेगा। ऐसे युवक और युवतियॉ जो पशुपालन के लिये कक्षा 5 वी उर्तीण, तकनीकी कार्य के लिये 10 वी कक्षा उतीर्ण और अन्य गतिविधीयों के लिये कक्षा 8 वी उर्तीण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यार्थी जिले का मूल निवासी हो (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र), मध्य प्रदेश में घोषित अल्पसंख्यक वर्ग का जाति के संबंध में आवेदक का नोटरी का शपथ पत्र परिवार की वार्षिक आय 4.50 से अधिक ना हो (सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र), 18-55 वर्ष की आयु हो, पात्र गतिविधीयों में कृषि क्षेत्र में डेयरी, मूर्गी पालन, बकरी पालन, परिहवन क्षेत्र में ऑटो रिक्शा, टेक्सी, बस छोटे व्यवसाय हेतु दुकान, ब्यूटी पार्लर, होटल, ढाबा, ऑटो पार्टस, ऑटो, कार वर्कशाप इत्यादि तकनिकी क्षेत्र में इलेक्ट्रानिक्स गुडस विक्रय, मरम्मत, फोटो कॉपी इसके साथ ही आवेदक किसी भी बैंक का डिफाल्टर नही होना चाहिए। ईच्छुक अभ्यार्थी कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र (टेक्साटाईल्स प्रोसेसिंग हाल )से विस्तृत जानकारी और आवेदन प्राप्त कर 30 जून 2013 तक कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते है।
विजोरी में कृषि
विज्ञान मेला अब
12 जून को होगा
बुरहानपुर
(8 जून 2013)- खकनार
जनपद के ग्राम
विजोरी में 9 जून को
आयोजित होने वाला
कृषि मेला अब
12 जून को आयोजित
किया जायेगा। जिसकी
अधिक जानकारी देते
हुए उपसंचालक कृषि
कल्याण एवं विकास
विभाग श्री मनोहर
देवके ने बताया
कि 9 जून को
कृषि मेला अपरिहार्य
कारण से स्थगित
हो गया। जो
अब 12 जून को
होगा।
No comments:
Post a Comment