जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
नीम बीज रोपण अभियान-2013
खकनार जनपद की पांच प्रस्फुटन समितियों ने 122 किलो नीम बीजो का किया रोपण
बुरहानपुर
-(20 जून 2013)- जन अभियान परिषद् द्वारा विकासखण्ड खकनार में गठित
प्रस्फुटन समितियों घाघरला, मजगांव, गोराड़िया, बाकडी और पलासुर ने पर्यावरण
संरक्षण का संकल्प लेकर ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित कर, सड़क किनारे
कटीली झाड़िया, खेत की मेड़, बागड़ में नीम बीजों का रोपण किया। उल्लेखनीय है
कि जिला प्रशासन द्वारा हरियाली महोत्सव 2013 में नीम बीजरोपण एक
महत्वपूर्ण घटक है। समाचार
नीम बीज रोपण अभियान-2013
खकनार जनपद की पांच प्रस्फुटन समितियों ने 122 किलो नीम बीजो का किया रोपण
गुरूवार को खकनार जनपद की पांच प्रस्फुटन समितियों ने संयुक्त रूप से 1 क्विंटल 22 किलो नीम बीजों का रोपण किया। इसके साथ ही इस अवसर पर ग्रामवासियों ने इनका संरक्षण करने का संकल्प भी लिया।
नीम बीज रोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला समन्वयक महेश कुमार खराड़े ने नीम के गुणों की जानकारी ग्रामीणों एवं प्रस्फुटन समितियों के सदस्यों को दी। साथ ही व्यापक स्तर पर बढ़ चढ़कर नीम बीज रोपण करने का संकल्प भी दिलाया।
इस अवसर पर नंवाकुर संस्था प्रखर वर्चस्वी के अध्यक्ष मोहन जोशी ने भी समितियों को दस्तावेजीकरण की जानकारी दी। साथ ही उपस्थित समस्त ग्रामीणों को अपने घरों के समक्ष फलदार पौधे लगाने का आग्रह भी किया। उन्होनें कुपोषण जैसी बीमारी से निजाद पाने के बारे में प्रकाश डाला। नीम बीज रोपण अभियान के दौरान खकनार विकासखण्ड समन्वयक अमजद खान द्वारा समितियों को जैविक खेती करने, पशु समाधि धाम बनाने की अपील करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी की बात भी कही। कार्यक्रम में सिकोई डिकोई संस्था कार्यकर्ता, एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष राजेष सचिव जवाहर श्रीचंद एवं समिति के सदस्य उपस्थित थें।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-75/2013/525/वर्मा
हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा के
प्रवेश पत्र एम.पी.ऑनलाइन से मिलेगे
बुरहानपुर
(20 जून 2013)- माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल
एवं हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक द्वितीय
अवसर परीक्षाओं के प्रवेश पत्र परीक्षार्थियों को आज से एम.पी.ऑन लाइन के
क्रियोस्क से प्राप्त होने लगे हैं। प्रवेश पत्र एम.पी.ऑनलाइन से मिलेगे
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक द्वितीय अवसर परीक्षाओं के प्रवेश पत्र परीक्षार्थियों को अब से एम.पी.ऑन लाइन के क्रियोस्क अथवा घर बैठे एम.पी.ऑन लाइन के पोर्टल से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है ।
जो परीक्षार्थी पूरक परीक्षा हेतु निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन ऑनलाइन नहीं कर पाये है ऐसे परीक्षार्थी अब से 7 जुलाई 2013 तक आवश्यक शुल्क एम.पी.ऑनलाइन क्रियोस्क के माध्यम से जमा करके अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है । इस वर्ष मण्डल द्वारा पृथक से मुद्रित प्रवेश पत्र संस्थाओं को नहीं भेजे जायेंगे । संस्था व परीक्षार्थी प्रवेश पत्र ऑनलाइन प्राप्त करेंगे ।
क्र-76/2013/526/वर्मा
22 को जिले के प्रवास पर रहेगें वित्त मंत्री श्री राघवजी
बुरहानपुर
-(20 जून 2013)- मध्य प्रदेश शासन में वित्त, योजना, आर्थिक एवं
सांख्यिकी, वाणिज्य कर विभाग के मंत्री श्री राघवजी 22 जून 2013 को जिले के
प्रवास पर रहेगें। वह झेलम एक्सप्रेस से प्रातः 4.18 बजे बुरहानपुर
पहुंचेगें।जिसके बाद प्रातः 10 बजे शासकीय विश्राम गृह में जिले के व्यापारियों और करदाताओं से चर्चा करने के बाद वह प्रातः 11 बजे पार्टी कार्यालय में पालक एवं संयोजक भाजपा पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करेगें। जिसके बाद वित्तमंत्री श्री राघवजी दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रोरेट सभागार में वाणिज्यिक कर, आबकारी, पंजीयन, योजना एवं कोषालय अधिकारियों की विभागीय बैठक में समीक्षा करेगें। जिसके बाद वह दोपहर 2 बजे शासकीय कार द्वारा बुरहानपुर से खंडवा के लिये प्रस्थान करेगें।
क्र-77/2013/527/वर्मा
सर्वोत्तम कृषकों के आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर
-(20 जून 2013)- विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) के अंतर्गत वर्ष 2013-14
में कृषकों द्वारा 2012-13 में अपनाई गई कृषि तकनीकी एवं उत्पादकता के
आधार पर प्रत्येक विकासखंड से एक-एक सर्वोत्तम कृषक पुरस्कार अंतर्गत एवं
जिला स्तर पर एक कृषक समूह को पुरस्कृत किया जाना है। जिसकी अधिक जानकारी
देते हुए परियोजना संचालक आत्मा श्री राजेश चर्तुवेदी ने बताया कि जिले के
सभी कृषक भाई आवेदन पत्र संबंधित वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से प्राप्त कर
आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। क्र-78/2013/528/वर्मा
उद्यान विभाग के हितग्राही अनुदान के लिये ऑनलाईन पंजीयन कराते समय सावधानी रखे
बुरहानपुर
-(20 जून 2013)- उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने के ईच्छुक सभी
कृषकों के लिये किसानों का ऑनलाईन पंजीयन राज्य शासन द्वारा अनिवार्य किया
गया है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए सहायक संचालक उद्यानिकी श्री
आर.एन.तोमर ने बताया कि उद्यानिकी विभाग से अनुदान प्राप्त करने के लिये
उत्सुक सभी कृषक जिले के नागरिक सुविधा केन्द्र व एम.पी.लाईन http://www.mponline.gov.in के कियास्क पर दस्तावेज देकर किया जा सकता है। पंजीयन हेतु जरूरी दस्तावेज में भूमि के अभिलेख, बैंक की पास बुक, मोबाईल नंबर किसान का फोटो आवश्यक है।
पंजीयन के समय रखे सावधानी:- ऑनलाईन पंजीयन के समय किसान यह सावधानी रखे कि जिस योजना में अनुदान की मांग की जा रही है। उसी योजना का नाम ऑनलाईन आवेदन में लिखवाया जाये, अन्यथा आवेदन निरस्त होगा। अधिक जानकारी के लिये कृषक कार्यालय उपसंचालक उद्यान, मीरा हॉस्टल अमरावती रोड़ बुरहानपुर दूरभाष नंबर-07325-241985 पर भी संपर्क कर सकते है।
क्र-79/2013/529/वर्मा
No comments:
Post a Comment