जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
नगरीय क्षेत्र में भूमिहीन व्यक्तियों के हुए सर्वे की सूची प्रकाशित
10 जून तक दावे आपत्ति आमंत्रित
15 जून को होगा अंतिम सूची का प्रकाशन
बुरहानपुर (2 जून 2013) - राज्य शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्तियों को पट्टाधृति अधिकारों के प्रदान करने के अधिनियम 1984 में 18 अप्रैल 2013 को हुए संसोधन के आधार पर जिले के नगरीय क्षेत्रों में सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुरहानपुर सूरज नागर ने बताया कि सर्वे के पश्चात जिले के बुरहानपुर नगर निगम, नगर पालिका परिषद् नेपानगर और नगर पंचायत शाहपुर की सूची का प्रकाशन हो चुका है। जो कि तहसील कार्यालयो, नगर निगम, नगर पंचायत शाहपुर और नगर पालिका परिषद् नेपानगर के कार्यालयों में चस्पा होने के साथ ही बुरहानपुर नगर निगम के वार्ड कार्यालयों में भी चस्पा की गई है। नागरिक 10 जून तक प्रकाशित सर्वे सूची को लेकर अपने दावे-आपत्ति दर्ज करा सकते है। ंदावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम सूची का प्रकाशन 15 जून को होगा।
क्र-6/2013/456/वर्मा
जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 11 को
बुरहानपुर (2 जून 2013)- जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक 11 जून को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत के अध्यक्ष की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित होगी।
यह है बैठक के एजेण्डे:- 11 जून को जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक के एजेण्डे -
ऽ गत बैठक दिनांक 30 अप्रैल 2013 की कार्यवाही पर चर्चा
ऽ कृषि और उद्यान विभाग में संचालित योजनाओं की भौतिक/वित्तीय प्रगति पर चर्चा।
ऽ पषु चिकित्सा/मत्सय विभाग में संचालित योजनाओं की भौतिक/वित्तीय प्रगति पर चर्चा ।
ऽ अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से।
क्र-7/2013/457/वर्मा
No comments:
Post a Comment