जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
आबकारी विभाग छापामार कार्यवाही
आबकारी विभाग ने 6 होटल और ढाबों पर की छापामार कार्यवाही
अवैध मदिरा विक्रय के बनाये प्रकरण
बुरहानपुर
-(20 जून 2013)- कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देशानुसार जिला आबकारी
अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में आबकारी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये
जा रहे विशेष अभियान में 19 जून को जिले में स्थित ताप्ती ढाबा, ईच्छापुर
मार्ग स्थित दिलीप ढाबा, ईच्छापुर मार्ग स्थित होटल सिंध पंजाब, शाहपुर में
स्थित साईकृपा ढाबा, बुरहानपुर बस स्टैंड होटल लाबेला और कुंदन ढाबा में
आकस्मिक रूप से जांच कर होटल और ढाबों में अवैध मदिरा विक्रय व धारण के कुल
6 प्रकरण कायम किये गये, और होटल संचालकों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की
धारा 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई। समाचार
आबकारी विभाग छापामार कार्यवाही
आबकारी विभाग ने 6 होटल और ढाबों पर की छापामार कार्यवाही
अवैध मदिरा विक्रय के बनाये प्रकरण
इस अभियान के लिये संयुक्त टीम गठित की गई है। जिसमें सहायक जिला आबकारी अधिकारी पी.आर.पोटफोडे़, राजेन्द्रसिंह पवार, आबकारी उपनिरीक्षक टी.आर.गंधारे, शंकर सिंह डाबर, प्रकाश चंद्र केरवार, महेन्द्र गोंड और आबकारी आरक्षक व नगर सैनिक शामिल थे।
क्र-80/2013/530/वर्मा
No comments:
Post a Comment