जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
27 तारीख को जिले से वैष्णोदेवी के लिये रवाना होगें 130 तीर्थयात्री
बुरहानपुर (25 जून 2013 )- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के चौथे चरण के अंतर्गत जिले से 130 तीर्थयात्री 27 जून को मां वैष्णादेवी के दर्शन के लिये रवाना होगें। वैष्णोदेवी दर्शन के लिये विशेष टेªन बुरहानपुर से प्रारंभ होगी। जो कि 27 जून को प्रातः 6 बजे रवाना होगी। तीर्थदर्शन यात्रा के लिये चयनित तीर्थयात्री 26 जून को अपने संबंधित निकायों से अपना पंजीयन कराकर टिकट प्राप्त कर सकते है। जिले के नगरीय क्षेत्र से चयनित तीर्थयात्री नगर निगम बुरहानपुर से और ग्रामीण क्षेत्र से चयनित तीर्थयात्री अपने संबंधित जनपद पंचायत से प्राप्त कर सकते है।
क्र-99/2013/549/वर्मा
डीबीटी के योजना के अंतर्गत समीक्षा बैठक 27 को
बुरहानपुर (25 जून 2013 )- जिले में डायरेक्ट बेनिफीट ट्रान्सफर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर 27 जून को दोपहर 3 बजे समीक्षा बैठक आयोजित होगी। गुरूवार को कलेक्ट्रोरेट सभागार में आयोजित होने वाली बैठक में डीबीटी योजना एवं एलपीजी सब्सिीडी ट्रान्सफर के संबंध में चर्चा की जायेगी।
क्र-100/2013/550/वर्मा
9 और 16 जुलाई को जिले से द्वारिका और जग्गनाथपुरी जाने वाली तीर्थदर्शन यात्रा अपरिहार्य कारणो से निरस्त
बुरहानपुर (25 जून 2013 )- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के पांचवे चरण के अंतर्गत 9 और 16 जुलाई को द्वारिका और जग्गनाथपुरी जाने वाली तीर्थयात्रा अपरिहार्य कारणो से निरस्त कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि द्वारिका जाने वाली तीर्थयात्रा में जिले को 205 यात्रियों का और जग्गनाथपुरी के लिये जिले को 211 तीर्थयात्रियों का कोटा प्राप्त हुआ था।
क्र-101/2013/551/वर्मा
विभागीय परीक्षा के तीन विषय के प्रश्न-पत्र की तिथि में परिवर्तन
बुरहानपुर (25 जून 2013 )- राज्य शासन द्वारा शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये माह अगस्त, 2013 में होने वाली विभागीय परीक्षा के 3 विषय के प्रश्न-पत्र की तिथि में परिवर्तन किया गया है।
आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ ने जानकारी दी है कि परिवर्तित तिथि के अनुसार आदिम-जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिये पहले प्रश्न-पत्र प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रक्रिया (बिना पुस्तकों के) भाग-ए का प्रश्न-पत्र 5 अगस्त के स्थान पर 6 अगस्त को होगा। इसी प्रकार पंजीयन विभाग के अधिकारियों के प्रथम लेखा तथा कार्यालयीन प्रक्रिया (बिना पुस्तकों के) का प्रश्न-पत्र 6 अगस्त के स्थान पर 7 अगस्त को तथा वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों के लिये पुस्तपालन तथा कर-निर्धारण (पुस्तकों सहित) का प्रश्न-पत्र 7 अगस्त के स्थान पर 6 अगस्त को होगा। इन प्रश्न-पत्रों का समय पूर्वानुसार ही रहेगा। समय-सारणी में कोई भी संशोधन नहीं किया गया है।
क्र-102/2013/552/वर्मा
समाचार
27 तारीख को जिले से वैष्णोदेवी के लिये रवाना होगें 130 तीर्थयात्री
बुरहानपुर (25 जून 2013 )- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के चौथे चरण के अंतर्गत जिले से 130 तीर्थयात्री 27 जून को मां वैष्णादेवी के दर्शन के लिये रवाना होगें। वैष्णोदेवी दर्शन के लिये विशेष टेªन बुरहानपुर से प्रारंभ होगी। जो कि 27 जून को प्रातः 6 बजे रवाना होगी। तीर्थदर्शन यात्रा के लिये चयनित तीर्थयात्री 26 जून को अपने संबंधित निकायों से अपना पंजीयन कराकर टिकट प्राप्त कर सकते है। जिले के नगरीय क्षेत्र से चयनित तीर्थयात्री नगर निगम बुरहानपुर से और ग्रामीण क्षेत्र से चयनित तीर्थयात्री अपने संबंधित जनपद पंचायत से प्राप्त कर सकते है।
क्र-99/2013/549/वर्मा
डीबीटी के योजना के अंतर्गत समीक्षा बैठक 27 को
बुरहानपुर (25 जून 2013 )- जिले में डायरेक्ट बेनिफीट ट्रान्सफर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर 27 जून को दोपहर 3 बजे समीक्षा बैठक आयोजित होगी। गुरूवार को कलेक्ट्रोरेट सभागार में आयोजित होने वाली बैठक में डीबीटी योजना एवं एलपीजी सब्सिीडी ट्रान्सफर के संबंध में चर्चा की जायेगी।
क्र-100/2013/550/वर्मा
9 और 16 जुलाई को जिले से द्वारिका और जग्गनाथपुरी जाने वाली तीर्थदर्शन यात्रा अपरिहार्य कारणो से निरस्त
बुरहानपुर (25 जून 2013 )- मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के पांचवे चरण के अंतर्गत 9 और 16 जुलाई को द्वारिका और जग्गनाथपुरी जाने वाली तीर्थयात्रा अपरिहार्य कारणो से निरस्त कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि द्वारिका जाने वाली तीर्थयात्रा में जिले को 205 यात्रियों का और जग्गनाथपुरी के लिये जिले को 211 तीर्थयात्रियों का कोटा प्राप्त हुआ था।
क्र-101/2013/551/वर्मा
विभागीय परीक्षा के तीन विषय के प्रश्न-पत्र की तिथि में परिवर्तन
बुरहानपुर (25 जून 2013 )- राज्य शासन द्वारा शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिये माह अगस्त, 2013 में होने वाली विभागीय परीक्षा के 3 विषय के प्रश्न-पत्र की तिथि में परिवर्तन किया गया है।
आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ ने जानकारी दी है कि परिवर्तित तिथि के अनुसार आदिम-जाति कल्याण विभाग के अधिकारियों के लिये पहले प्रश्न-पत्र प्रशासनिक राजस्व विधि तथा प्रक्रिया (बिना पुस्तकों के) भाग-ए का प्रश्न-पत्र 5 अगस्त के स्थान पर 6 अगस्त को होगा। इसी प्रकार पंजीयन विभाग के अधिकारियों के प्रथम लेखा तथा कार्यालयीन प्रक्रिया (बिना पुस्तकों के) का प्रश्न-पत्र 6 अगस्त के स्थान पर 7 अगस्त को तथा वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों के लिये पुस्तपालन तथा कर-निर्धारण (पुस्तकों सहित) का प्रश्न-पत्र 7 अगस्त के स्थान पर 6 अगस्त को होगा। इन प्रश्न-पत्रों का समय पूर्वानुसार ही रहेगा। समय-सारणी में कोई भी संशोधन नहीं किया गया है।
क्र-102/2013/552/वर्मा
No comments:
Post a Comment