जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
टीएल
समय सीमा की बैठक संपन्न
1 जुलाई से प्रत्येक ग्राम पंचायत में खुलेंगी
शासकीय उचित मूल्य की दुकान
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने
दिये निर्देश
साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं
बुरहानपुर (10 जून 2013 )- आगामी 1 जुलाई से जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में पृथक-पृथक शासकीय उचित मूल्य की दुकान खोली जायेगी। यह जानकारी सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने देते हुए जिला खाद्य अधिकारी को इसकी कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि 20 जून तक कार्डो की संख्याओं के विभक्तिकरण का कार्य संबंधित अधिकारी पूर्ण कर ले, एवं सीईओ जनपद शासकीय उचित मूल्य की दुकान के लिये पंचायत द्वारा स्थान उपलब्ध कराने की कार्यवाही भी कर ले।
हितग्राही मूलक योजनाओं में विलंब स्वीकार्य नही:- समय सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले की दोनो ही जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को पात्र हितग्राहियों को निश्चित समय सीमा में हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ देने के सख्त निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं में किसी भी तरह का विलंब स्वीकार्य नही किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होनें संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदन लेते समय ही अभिलेखों का सत्यापन कर ले ताकि हितग्राहियों को अनुचित परेशान ना होना पडे़।
मापदण्डो के अनुसार शीघ्र करें भुगतान:- समय सीमा की बैठक मे कलेक्टर श्री अवस्थी ने जिले के राजस्व अधिकारियों को विगत वर्ष के वित्तीय वर्ष में मुआवजा राशि का भुगतान अब तक नही किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए शुक्रवार तक मुआवजा राशि का भुगतान करने के निर्देश दिये। उन्होनें आदेश देते हुए कहा कि जिसका नुकसान हुआ है, उसे मापदण्डों के अनुसार मुआवजा राशि का भुगतान करें।
शिविर लगाकर प्रकरण बनायें:- मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत शिविर लगाकर प्रकरण तैयार करायें। यह निर्देश सर्व कार्यालय प्रमुखों की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने रोजगार अधिकारी को दिये। उन्होनें कहा कि रोजगार अधिकारी सप्ताह में 30 लोगों से कांउसलिंग कर उन्हें योजना की विस्तृत जानकारी देकर उनके प्रकरण तैयार करवाये, एवं उद्योग विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे शिविरों में भी उपस्थित रहें।
साथ ही उन्होनें एलडीएम को भी बैंक में लगाये गये प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कराने के आदेश दिये।
इसके साथ ही कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने जिले में संचालित सभी विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए उनमें तेजी लाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होनें
ऽ जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रतिदिन आधा घंटे जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने।
ऽ एलडीएम को सी.एम आवास के प्रकरणों की सेंसन में तेजी लाने।
ऽ सभी जिला अधिकारियों को विभाग में सुशासन की दिशा में किये गये कार्यो क संक्षिप्त विवरण तैयार कर उपलब्ध कराने।
ऽ सहायक संचालक अल्पसंख्यक विभाग को जिले की वसती विकास की एकीकृत पंचायतवार परियोजना तैयार करने।
ऽ दोनो ही अनुविभागीय अधिकारियों को अपना सूचना तंत्र मजबूत करने।
ऽ शासकीय अस्पतालों में साफ-सफाई की व्यवस्था तथा मरीजों के प्रति बेहतर व्यवहार पर ध्यान देने के निर्देश जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिये।
ऽ और जनसुनवाई और पीजीआर के प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिये।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री सुरेश्वरसिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा, एसडीएम सूरज नागर, जी.पी.कूडे और डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव समेत सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।
क्र-39/2013/489/वर्मा
जन अभियान परिषद् द्वारा सारोला में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित
बुरहानपुर (10 जून 2013 )- म0प्र0 जन अभियान परिषद् जिला बुरहानपुर के विकासखण्ड खकनार के प्रस्फुटन ग्राम सारोला में 9 जून को ग्राम स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रस्फुटन समिति एवं युवा शक्ति संगठन दोनो के संयुक्त प्रयास से 300 कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर 5 घन्टे का श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया जिसमे पूरे ग्राम की साफ सफाई एवं पॉलिथिन एकत्र कर ट्रेक्टर मे भरकर ग्राम के बाहर कचरे की होली जलाई गई।
इसके पश्चात् पूरे ग्राम मे ढोल नगाडों के साथ जागरुकता रैली निकाली गई जिसमें जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, समग्र स्वच्छता, नषामुक्ति, हरियाली, जैविक खेती, षिक्षा, स्वास्थ्य आदि विषयों पर बैनर पोस्टर हाथ में लेकर नारे लगाते हुये 400 लोगो की रैली सम्पूर्ण ग्राम में निकाली गई।
इसके पश्चात् ग्राम के राम मंदिर में रैली का समापन बैठक के रुप में किया गया। बैठक को संबोधित करते हुये प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष योगेष प्रहलाद महाजन एवं सचिव अस्लम गवालकर द्वारा पॉलिथीन के दुष्परिणामों के बारे में बैठक में जानकारी दी गई एवं युवा संगठन अध्यक्ष योगेष सदाषिव पाटिल एवं संरक्षक दिनेष जांगडे द्वारा जैविक खेती का महत्व एवं वर्षा जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई। विकासखण्ड समन्वयक अमजद खान द्वारा ऊर्जा संरक्षण पशु मुक्तिधाम तथा प्रत्येक प्रतिभागी को 1-1 किलो नीम के बीच लगाने का संकल्प कराया गया। तथा पूरे ग्राम को पॉलिथीन मुक्त करने के लिये घर-घर जाकर पॉलिथीन का उपयोग न करने हेतु जागृत किया गया।
क्र-40/2013/490/वर्मा
No comments:
Post a Comment