जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
सफलता की कहानी
पर्यावरण संरक्षण हेतु
पशु समाधि
की एक
पहल
‘‘पशु समाधि की
पहल पर
उभरता ग्राम
मैथाखारी‘‘
बुरहानपुर (15 जून 2013)-
म.प्र.
जन अभियान
परिषद् जिला
बुरहानपुर के विकासखण्ड बुरहानपुर अन्तर्गत
गठित ग्राम
विकास प्रस्फुटन
समिति मैथाखारी
में पशु
समाधि बनाने
हेतु पहल
की गई
है। मृत
पशु के
शव से
जो गंदगी
व वातावरण
दुषित होता
है और
उस दुषित
वातावरण से
कई बिमारीयॉ
फैलती है।
जिसका हमे
पता नही
रहता, इस
पहल से
उस गंदगी
से ग्राम
को मुक्ति
मिलेगी। साथ
ही पशु
समाधि से
सामधि खाद्
प्राप्त होगा
जो जैविक
कृषि के
लिये लाभदायक
रहेगा। एक
पशु समाधि
से एक
ट्राली खाद्
प्राप्त होती
है। इसलिये
पर्यावरण संरक्षण
हेतु हम
हमारे मृत
पशुओं को
समाधि का
रुप प्रदान
करे। अभी
तक पशु
समाधि धाम
पर दो
पशुओं की
समाधि दे
दी गई
हैं।एक पशु समाधि हेतु आवष्यक सामग्रीः- नमक 10 कि.ग्रा., चुना 10 कि.ग्रा. गोबर खाद् 50 कि.ग्रा., पानी 500 लीटर।
1. विधिः- भूमि में एक 6 फीट चौड़ा 6 फीट गहरा गड्डा तैयार किया जाता है।
2. आवष्यक सामग्रीः- नमक 10 कि.ग्रा., चुना 10 कि.ग्रा., गोबर खाद् 50 कि.ग्रा., पानी 500 लीटर।
3. नमक चुना मिश्रण करे।
4. गड्डे में आधा नमक आधा चुना डाले।
5. मृत पषु को गड्डे में डाले।
6. चुना एवं नमक गड्डे में डाले।
7. 6 इन्च मिट्टी की परत बनाते हुये गड्डे को बंद करे।
8. गड्डे पर गोबर कि परत बना दे।
9. मिट्टी से गड्डे को पूर्ण भर दे।
10. गड्डे में 5-10 दिन पश्चात् गड्डे में 500 लीटर पानी डालकर मिट्टी को नम करे।
11. ग्यारह माह बाद उस गड्डे में से मिट्टी सहित उस खाद् को बाहर निकाले।
12. मृत पशुओं के हड्डियों के अवषेष का उपयोग भूमि के लिये किया जाये।
उपयोगः- पशुओं की हड्डियों में प्राकृतिक कैल्षियम होता है। अतः इसका उपयोग यूरिया पोटाष एवं डी.ए.पी. के स्थान पर कर सकते है।
।। आओ हम सब मिलकर पशु समाधि की पहल को आगे बढाये,
एक स्वच्छ आवरण, स्वच्छ वातावरण का दिप जालायें।।
क्र-57/2013/507/वर्मा
संविदा और बंध-पत्र पर
नियुक्त चिकित्सा
अधिकारियों की राशि में वृद्वि
बुरहानपुर (15 जून 2013)-
राज्य शासन ने संविदा और
अनुबंध पर
कार्यरत चिकित्सकों
की मासिक
संविदा राशि
में वृद्वि
के आदेश
जारी कर
दिए हैं।
इस संबंध
में पूर्व
में राज्य
मंत्रि-परिषद
द्वारा निर्णय
लिया गया
था।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत स्नातक चिकित्सा चिकित्सक, संविदा एवं स्नातक चिकित्सक (बंध पत्र) को 20 हजार के स्थान पर अब 26 हजार रुपए मासिक राशि दी जाएगी। इसी तरह स्नातकोत्तर पत्रोपाधि चिकित्सक (बंध पत्र) को 26 हजार के स्थान पर 36 हजार रुपए मासिक और स्नातकोत्तर उपाधि चिकित्सक (बंध पत्र) को 26 हजार रुपए के स्थान पर 38 हजार रुपए मासिक राशि प्राप्त होगी। मासिक संविदा की पुनरीक्षित दरें चिकित्सकों को चिकित्सकीय कार्य के लिए मासिक लक्ष्य निर्धारण के अध्याधीन होगी।
क्र-58/2013/508/वर्मा
राज्य जैविक प्रमाणीकरण
संस्था स्थापित
बुरहानपुर (15 जून 2013)-
प्रदेश के किसानों को आसानी
से जैविक
प्रमाणीकरण सेवाएँ उपलब्ध करवाने के
लिए किसान
कल्याण तथा
कृषि विकास
विभाग द्वारा
मध्यप्रदेश राज्य जैविक प्रमाणीकरण संस्था
की स्थापना
की गई
है। किसान
अधिक जानकारी
के लिए
संस्था के
email & mp-mpsoca@gmail-com तथा दूरभाष क्रमांक 0755-2580922 पर संपर्क कर सकते हैं। संस्था राष्ट्रीय अधिमान्यता बोर्ड ‘एपीडा’ नई दिल्ली से राष्ट्रीय जैविक उत्पाद कार्यक्रम एनपीओपी के अंतर्गत अधिमान्यता प्राप्त है।
जैविक प्रमाणीकरण के लिए इच्छुक कृषक/आपरेटर, संस्थाएँ पत्र, फोन, ई-मेल और व्यक्तिगत संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा
www-mpkrishi-org से भी संस्था की जानकारी और प्रारंभिक आवेदन ले सकते हैं। प्रारंभिक आवेदन-पत्र को भरकर 100 रुपये शुल्क के ड्राफ्ट सहित संस्था में जमा करने पर संस्था द्वारा विस्तृत आवेदन-पत्र, कुटेशन, जैविक मानक, अनुबंध-पत्र आदि प्रेषित किए जाते हैं। पूर्ण आवेदन पत्र, हस्ताक्षरित अनुबंध पत्र, कुटेशन के अनुसार शुल्क प्राप्त होने पर संस्था द्वारा पंजीयन कर निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण रिपोर्ट के अनुसार जैविक मानकों के अनुपालन की स्थिति के अनुसार निर्णय लेकर प्रमाण-पत्र जारी किया जा सकता है। कृषकों द्वारा व्यक्तिगत तथा समूह में जैविक प्रमाणीकरण करवाया जा सकता है।
क्र-59/2013/509/वर्मा
संयुक्त कलेक्टर श्रीमती
मिश्रा और
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नागर
ने हरी
झंडी दिखाकर
प्रचार रथ
को किया
रवाना
बुरहानपुर (15 जून 2013)- शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी होने से दूर-दराज क्षेत्रो के रहवासी भी इनका लाभ समय पर प्राप्त कर सकते है। इस बात को ध्यान में रखते हुए जिले में तीन प्रचार रथ रवाना किये जा रहे है। जो दूर-दराज के क्षेत्रो में जाकर ग्रामीणो को उनके हितार्थ योजनाओ की जानकारी देंगे।
इसी उद्देश्य को लेकर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मीना मिश्रा और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री सूरज नागर ने शासकीय विश्राम गृह से प्रचार रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जनसंपर्क अधिकारी सुनील वर्मा भी उपस्थित थे।
जनसम्पर्क संचालनालय भोपाल से प्राप्त इन तीन प्रचार रथ में सबसे बड़ा रथ आयशर वाहन पर बनाया गया है। इस वाहन के बाहर जहां योजनाओ से सम्बंधित फ्लेक्स लगे हुए है, वही अंदर आडियो-वीडियो के माध्यम से जानकारी देने की भी व्यवस्था की गई है। इन वाहनो के साथ चल रहे दो सदस्यी दल के लोग ग्रामीणो को जानकारी देने के साथ-साथ पेम्पलेट व पोस्टरो का भी वितरण करेंगे।
जिला मुख्यालय से रवाना हुआ यह प्रचार रथ तहसील नेपानगर, बुरहानपुर और खकनार के ग्रामीण क्षेत्रो में जनजागृति का कार्य करेगा।
टीपः- फोटोग्राफ संलग्न
क्र-60/2013/510/वर्मा
आज से जिले
के प्रवास
पर रहेंगी
स्कूल शिक्षामंत्री
श्रीमती चिटनीस
बुरहानपुर (15 जून 2013)-
मध्य प्रदेश शासन में शालेय
शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस आज
से जिले
के प्रवास
पर रहेंगी।
वह 15 जून
को खंडवा
से रात्रि
10 बजे बुरहानपुर
पहुंचेगी। शालेय शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस 16 जून को प्रातः 11 बजे भातखेड़ा-ईच्छापुर-चापोरा मार्ग का भूमिपूजन करने के बाद शाम 6 बजे लालबाग में सच हुए सपने अपने पार्ट-9 कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी।
इसी प्रकार 17 जून को वह प्रातः 10 बजे शासकीय कन्या स्कूल से स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ करने के बाद दोपहर 12.30 बजे सी.डब्ल्यू.एस.एन हॉस्टल का लोकार्पण करेंगी। जिसके बाद श्रीमती चिटनीस शाहपुर में शाम 7 बजे कीर्तन समागम कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद रात्रि 9 बजे मंगला एक्सप्रेस से भोपाल के लिये प्रस्थान करेगी।
क्र-61/2013/511/वर्मा
No comments:
Post a Comment