जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
पांचवे चरण में जिले से 416 तीर्थयात्री करेगें द्वारिका, और जगन्नाथपुरी की यात्रा
बुरहानपुर ( 19 जून 2013)- मध्य प्रदेश शासन की विनम्र और अनुठी पहल मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के पांचवे चरण के अंतर्गत जिले के 416 तीर्थयात्री दर्शन हेतु द्वारिका और जगन्नाथपुरी के लिये जायेगें। जिसकी जानकारी देते हुए सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत-
द्वारिका जाने वाले यात्रियों के लिये बुरहानपुर से ट्रेन 9 जुलाई को प्रस्थान करेगी तथा 13 जुलाई को वापस बुरहानपुर आयेगी। द्वारिका यात्रा के लिये 205 यात्रियों की संख्या निर्धारित की गई है। जिसके लिये आवेदन 1 जुलाई तक 2013 तक ही प्राप्त किये जायेंगे।
व्ही जगन्नाथपुरी की यात्रा हेतु बुरहानपुर से ट्रेन 16 जुलाई को रवाना होगी तथा 21 जुलाई को वापस बुरहानपुर आयेगी। जगन्नाथपुरी के दर्शन के लिये तीर्थयात्रियों की संख्या 211 निर्धारित की गई है। जगन्नाथुपरी तीर्थदर्शन यात्रा के लिये 10 जुलाई तक 2013 ही प्राप्त किये जायेगें।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति जो आयकर दाता नहीं हैं वहीं इस योजना हेतु पात्र होगा। इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने जीवनकाल में एक बार ही तीर्थ यात्रा कर सकेगा।
क्र-72/2013/522/वर्मा
आबकारी विभाग छापामार कार्यवाही
86 पाव देशी मदिरा, 32 लीटर अवैध हाथभठ्ठी मदिरा और 150 कि.ग्रा.महुआ लुहान जप्त
बुरहानपुर -(19 जून 2013)- कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में आबकारी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में महाजनापेठ में दबिश देकर संजय पिता सुभाष जायसवाल से 64 पाव देशी मदिरा, प्रदीप पिता सुभाष कुन्भी से 5 लीटर हाथभठ्ठी मदिरा तथा जिले के नेपानगर बोरीबुजुर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों से मंजी पिता सुरभान झिरपांजरिया से 7 लीटर कच्ची शराब, राधाबाई पति लालसिंह निवासी विश्राम फालिया से 2 पाव देशी मदिरा संत्रा (महाराष्ट्र निर्मीत), रेखा बाई पति कैलाश के कब्जे से 6 लीटर हाथभठ्ठी मदिरा, रामा पिता रंधावा से 7 लीटर हाथभठ्ठी मदिरा, संगीता पति रम्फान निवासी नवाइशंकरपुर से 7 लीटर कच्ची शराब जप्त कर धारा 34 (1) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय व चौर्यनयन की रोकथाम हेतु यह विशेष अभियान सतत् रूप से जारी रहेगा। इस अभियान हेतु संयुक्त टीम गठित की गई है। जिसमें सहायक जिला आबकारी अधिकारी पी.आर.पोटफोडे़, राजेन्द्रसिंह पवार, आबकारी उपनिरीक्षक टी.आर.गंधारे, शंकर सिंह डाबर, प्रकाश चंद्र केरवार, महेन्द्र गोंड और आबकारी आरक्षक व नगर सैनिक शामिल थे।
क्र-73/2013/523/वर्मा
मध्य प्रदेश में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित हेतु आवेदन पत्र 29 तक आमंत्रित
बुरहानपुर -(19 जून 2013)- निजी निवेशकों की सहायता से मध्य प्रदेश शासन की राज्य में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने की योजना प्रारंभ की है। जिसमें पंजीकृत फर्म, सोसायटी कम्पनी व ट्रस्ट जो चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने के ईच्छुक है, उनके आवेदन संचालक चिकित्सा शिक्षा आमंत्रित करता है।
इस प्रकार के आवेदन आमंत्रित करने का उद्देश्य पात्र एवं सक्षम पंजीकृत फर्म, सोसायटी कंपनी, ट्रस्ट से उनके प्रस्ताव इस प्रोजेक्ट हेतु आवेदन पत्र संचालक चिकित्सा शिक्षा को प्रस्तुत करना है। पंजीकृत फर्म, सोसायटी, कंपनी, ट्रस्ट जिन्होनें जी.आई.एस. 2012 इंदौर के दौरान व उसके बाद किसी भी तारीख को इस सूचना के पहले एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किये है। उन्हें भी दिये गये आवेदन पत्र के प्रारूप में आवेदन करना आवश्यक है।
यहा से करें आवेदन प्राप्त:- आवेदन पत्र व पॉलिसी से संबंधित जानकारी संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की वेबसाईट
www.medicaleducation.mp.gov.in देख व डाउनलोड कर सकते है।
यहा भेजे आवेदन:- ईच्छुक आवेदक अपने आवेदन पत्र सीलबंद लिफाफे में संचालक चिकित्सा शिक्षा संचालनालय चिकित्सा शिक्षा मध्यप्रदेश 6 वां तल सतपुड़ा भवन, अरेरा हिल्स भोपाल के पते पर भेज सकते है।
इसके साथ ही निवेशक आई.पी.पी. 2010 के लिये वेबसाईट
www.mptrifac.org देख सकते है। और चिकित्सा महाविद्यालय मानक हेतु एम.सी.आई. के वेबसाईट पर भी देख सकते है।
आवेदन पत्र सीलबंद लिफाफे में 29 जून 2013 तक दोपहर 3 बजे तक जमा कर सकते है। उक्त लिफाफे उसी दिन 4 बजे संचालनालय चिकित्सा शिक्षा में निवेशकों अथवा उनके प्रतिनिधीयों के समक्ष खोला जायेगा।
क्र-74/2013/524/वर्मा
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना
पांचवे चरण में जिले से 416 तीर्थयात्री करेगें द्वारिका, और जगन्नाथपुरी की यात्रा
बुरहानपुर ( 19 जून 2013)- मध्य प्रदेश शासन की विनम्र और अनुठी पहल मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के पांचवे चरण के अंतर्गत जिले के 416 तीर्थयात्री दर्शन हेतु द्वारिका और जगन्नाथपुरी के लिये जायेगें। जिसकी जानकारी देते हुए सीईओ जिला पंचायत सुरेश्वरसिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत-
द्वारिका जाने वाले यात्रियों के लिये बुरहानपुर से ट्रेन 9 जुलाई को प्रस्थान करेगी तथा 13 जुलाई को वापस बुरहानपुर आयेगी। द्वारिका यात्रा के लिये 205 यात्रियों की संख्या निर्धारित की गई है। जिसके लिये आवेदन 1 जुलाई तक 2013 तक ही प्राप्त किये जायेंगे।
व्ही जगन्नाथपुरी की यात्रा हेतु बुरहानपुर से ट्रेन 16 जुलाई को रवाना होगी तथा 21 जुलाई को वापस बुरहानपुर आयेगी। जगन्नाथपुरी के दर्शन के लिये तीर्थयात्रियों की संख्या 211 निर्धारित की गई है। जगन्नाथुपरी तीर्थदर्शन यात्रा के लिये 10 जुलाई तक 2013 ही प्राप्त किये जायेगें।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्ति जो आयकर दाता नहीं हैं वहीं इस योजना हेतु पात्र होगा। इस योजना के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति अपने जीवनकाल में एक बार ही तीर्थ यात्रा कर सकेगा।
क्र-72/2013/522/वर्मा
आबकारी विभाग छापामार कार्यवाही
86 पाव देशी मदिरा, 32 लीटर अवैध हाथभठ्ठी मदिरा और 150 कि.ग्रा.महुआ लुहान जप्त
बुरहानपुर -(19 जून 2013)- कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में आबकारी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में महाजनापेठ में दबिश देकर संजय पिता सुभाष जायसवाल से 64 पाव देशी मदिरा, प्रदीप पिता सुभाष कुन्भी से 5 लीटर हाथभठ्ठी मदिरा तथा जिले के नेपानगर बोरीबुजुर्ग के ग्रामीण क्षेत्रों से मंजी पिता सुरभान झिरपांजरिया से 7 लीटर कच्ची शराब, राधाबाई पति लालसिंह निवासी विश्राम फालिया से 2 पाव देशी मदिरा संत्रा (महाराष्ट्र निर्मीत), रेखा बाई पति कैलाश के कब्जे से 6 लीटर हाथभठ्ठी मदिरा, रामा पिता रंधावा से 7 लीटर हाथभठ्ठी मदिरा, संगीता पति रम्फान निवासी नवाइशंकरपुर से 7 लीटर कच्ची शराब जप्त कर धारा 34 (1) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय व चौर्यनयन की रोकथाम हेतु यह विशेष अभियान सतत् रूप से जारी रहेगा। इस अभियान हेतु संयुक्त टीम गठित की गई है। जिसमें सहायक जिला आबकारी अधिकारी पी.आर.पोटफोडे़, राजेन्द्रसिंह पवार, आबकारी उपनिरीक्षक टी.आर.गंधारे, शंकर सिंह डाबर, प्रकाश चंद्र केरवार, महेन्द्र गोंड और आबकारी आरक्षक व नगर सैनिक शामिल थे।
क्र-73/2013/523/वर्मा
मध्य प्रदेश में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित हेतु आवेदन पत्र 29 तक आमंत्रित
बुरहानपुर -(19 जून 2013)- निजी निवेशकों की सहायता से मध्य प्रदेश शासन की राज्य में नवीन चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने की योजना प्रारंभ की है। जिसमें पंजीकृत फर्म, सोसायटी कम्पनी व ट्रस्ट जो चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित करने के ईच्छुक है, उनके आवेदन संचालक चिकित्सा शिक्षा आमंत्रित करता है।
इस प्रकार के आवेदन आमंत्रित करने का उद्देश्य पात्र एवं सक्षम पंजीकृत फर्म, सोसायटी कंपनी, ट्रस्ट से उनके प्रस्ताव इस प्रोजेक्ट हेतु आवेदन पत्र संचालक चिकित्सा शिक्षा को प्रस्तुत करना है। पंजीकृत फर्म, सोसायटी, कंपनी, ट्रस्ट जिन्होनें जी.आई.एस. 2012 इंदौर के दौरान व उसके बाद किसी भी तारीख को इस सूचना के पहले एम.ओ.यू. हस्ताक्षर किये है। उन्हें भी दिये गये आवेदन पत्र के प्रारूप में आवेदन करना आवश्यक है।
यहा से करें आवेदन प्राप्त:- आवेदन पत्र व पॉलिसी से संबंधित जानकारी संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की वेबसाईट
www.medicaleducation.mp.gov.in देख व डाउनलोड कर सकते है।
यहा भेजे आवेदन:- ईच्छुक आवेदक अपने आवेदन पत्र सीलबंद लिफाफे में संचालक चिकित्सा शिक्षा संचालनालय चिकित्सा शिक्षा मध्यप्रदेश 6 वां तल सतपुड़ा भवन, अरेरा हिल्स भोपाल के पते पर भेज सकते है।
इसके साथ ही निवेशक आई.पी.पी. 2010 के लिये वेबसाईट
www.mptrifac.org देख सकते है। और चिकित्सा महाविद्यालय मानक हेतु एम.सी.आई. के वेबसाईट पर भी देख सकते है।
आवेदन पत्र सीलबंद लिफाफे में 29 जून 2013 तक दोपहर 3 बजे तक जमा कर सकते है। उक्त लिफाफे उसी दिन 4 बजे संचालनालय चिकित्सा शिक्षा में निवेशकों अथवा उनके प्रतिनिधीयों के समक्ष खोला जायेगा।
क्र-74/2013/524/वर्मा
No comments:
Post a Comment