Tuesday 11 June 2013

JANSAMPARK NEWS 11-6-13

जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार 
निजी भूमि में रोपण के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू
बुरहानपुर (11 जून 2013 )- राज्य शासन ने किसानों की निजी भूमि में रोपण के लिए प्रोत्साहन योजना आरंभ की है। योजना का उद्देश्य वृक्ष खेती से खेती को लाभ का व्यवसाय बनाना, भू-जल संरक्षण करना, वन उत्पादों की पूर्ति वनेत्तर क्षेत्रों से कर शासकीय वनों पर दबाव कम करना और प्राकृतिक आपदा से कृषि फसल नष्ट होने पर भी वृक्षों से आय एक बीमा के रूप में उपलब्ध करवाना है। किसान द्वारा पौधा लगाने पर उसे 3 वर्ष तक रख-रखाव के लिए प्रति जीवित पौधा प्रथम और द्वितीय वर्ष में 3-3 रुपये और तीसरे वर्ष में 4 रुपये कुल 10 रुपये दर से राशि दी जाएगी।
किसानों को नो प्रोफिट नो लॉस की दर पर पौधों की पूर्ति प्रदेश में स्थित कृषि जलवायु प्रक्षेत्रों की 160 नर्सरी के माध्यम से की जा रही है। नर्सरियों में सागौन, बाँस, खमेर, नीम, आँवला, महुआ के साथ-साथ औषधीय एवं अन्य प्रजातियों के विभिन्न आकार के पौधे विक्रय के लिए उपलब्ध हैं।
वन विभाग द्वारा इन रोपणियों से विभागीय, शासकीय कार्यक्रमों, निजी और अन्य अवसरों पर पौधे लगाने के लिए भी पौधे उपलब्ध करवाए जा रहेे हैं। किसान या भूमि-स्वामी वन विभाग के किसी भी नजदीकी कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं। आवेदक को एक सप्ताह में दूरभाष, मोबाइल अथवा डाक द्वारा पौध प्रदाय की सूचना दी जाएगी।
यहाँ कर सकते हैं सम्पर्क
क्रमांक       अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त  जिला     दूरभाष क्रमांक
1      खण्डवा  खण्डवा, खरगोन, बुरहानपुर, बड़वानी 0733-2223265
क्र-43/2013/493/वर्मा

 शासकीय कार्यालयों में लगने वाली स्टेशनरी एवं लेखन सामग्री के लिये आवेदन आमंत्रित
बुरहानपुर (11 जून 2013 )-  वित्त वर्ष 2013-14 में लगने वाली स्टेशनरी एवं लेखन सामग्री क्रय करने के लिये विक्रेताओं एवं फर्मो से न्यूनतम दरें निर्धारित करने के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए डिप्टी कलेक्टर श्री के.एल.यादव ने बताया कि ईच्छुक आवेदक 13 जून तक दोपहर 2 बजे तक कलेक्टर कार्यालय में आवेदन सीलबंद लिफाफे में बंद कर जमा कर सकते है। जिस आवेदनकर्ता की स्थानीय स्टेशनरी एवं लेेखन सामग्री विक्रेताओं एवं फर्मो द्वारा वांछीत सामग्री की न्यूनतम दरें दी जायेगी। उसका आंकलन कर स्टेशनरी और लेखन सामग्री की अनुमोदित दरें वित्त वर्ष 2013-14 हेतु निर्धारित की जायेगी। 
क्र-44/2013/494/वर्मा
शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों की विभागीय परीक्षा 5 अगस्त से
बुरहानपुर (11 जून 2013)- राज्य शासन के विभिन्न विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की विभागीय परीक्षा 5 अगस्त से होगी। प्रशासन अकादमी के विभागीय परीक्षा प्रकोष्ठ द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विभागीय परीक्षा भोपाल, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रीवा, शहडोल एवं नर्मदापुरम् (होशंगाबाद) संभाग में निर्धारित स्थानों पर 5 से 13 अगस्त, 2013 तक प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी।
क्र-45/2013/495/वर्मा
महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी को एसएमएस से मिलेगी जानकारी
बुरहानपुर (11 जून 2013)- शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत सभी अधिकारी-कर्मचारी को विभागीय सूचनाएँ एसएमएस के माध्यम से दी जायेंगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग एसएमएस सुविधा प्रारंभ कर रहा है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी महाविद्यालय के प्राचार्यों को अधिकारी एवं कर्मचारी के मोबाईल नम्बर वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अद्यतन करने के निर्देश दिए गए हैं।
क्र-46/2013/496/वर्मा
रानी दुर्गावती अनुसुचित जाति और अनुसुचित जन जाति स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन आमंत्रित 
बुरहानपुर - (11 जून 2013) -  राज्य शासन की महत्वकांक्षी पहल रानी दुर्गावती अनुसुचित जाति और अनुसुचित जनजाति स्वरोजगार योजना में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिये जिले को अनुसुचित जाति के लिये 20 और अनुसुचित जनजाति के लिये 21 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री आर.एस.ठाकुर ने बताया कि योजना में अभ्यार्थी का चयन प्रथम आओ प्रथम पाओं के आधार पर लाभ दिया जायेगा। 
रानीदुर्गावती अनुसुचित जाति और अनुसुचित जनजाति स्वरोजगार योजना में ऐसे युवक और युवतियॉ पात्र होगें जो कक्षा 5 वी उर्तीण, परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से कम हो, 18-50 वर्ष की आयु हो, अनुसुचित जाति और अनुसुचित जनजाति का राजस्व अनुभाग स्तर के अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र एवं किसी भी बैंक के डिफाल्टर नही होना चाहिए। ईच्छुक अभ्यार्थी कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र (टेक्साटाईल्स प्रोसेसिंग हाल) से विस्तृत जानकारी और आवेदन प्राप्त कर 30 जून 2013 तक कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते है। इसके अलावा वित्तीय साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र जनपद पंचायत परिसर बुरहानपुर पर निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। 
क्र-47/2013/497/वर्मा

अनुसूचित जाति के विद्यार्थीयो के लिये छात्रावास में भर्ती होने हेतु आवेदन आमंत्रित 
बुरहानपुर - (11 जून 2013) -  आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्री मैट्रीक अनुसुचित जाति बालक छात्रावास में अनुसुचित जाति के विद्यार्थीयों के छात्रावास में भर्ती होने के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये है। जिसकी अधिक जानकारी देते हुए अधीक्षक प्री मैट्रिक अ0जा0 बालक छात्रावास ने बताया कि कक्षा 6 वी से 10 के विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। आवेदक को जिले का निवासी होना चाहिए। चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जायेगा। ईच्छुक अभ्यार्थी आवेदन पत्र 30 जून 2013 तक कार्यालय प्री मैट्रिक अनुसुचित जाति बालक छात्रावास सिंधीबस्ती (जिला षिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने) बुरहानपुर में कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते है। दूरभाष पर भी संपर्क कर सकते है- 
8871666157, 9039021140 
क्र-48/2013/498/वर्मा







No comments:

Post a Comment

JANSAMPARK NEWS 30-08-18

dk;kZy; dysDVj ¼tulaidZ½ ftyk & cqjgkuiqj lekpkj vuqlwfpr tkfr csjkstxkj ;qodksa dk 3 ls 7 flracj rd gksxk lk{kkRdkj cqjgk...