जिला जनसंपर्क कार्यालय-बुरहानपुर
समाचार
स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती चिटनीस जिले में आज करेंगी अन्नपूर्णा योजना केद्वितीय चरण का शुभारंभ
1 लाख 28 हजार से अधिक परिवार होगें लाभांवित
बुरहानपुर (4 जून 2013)- जिले में गरीबों और बेसहारा बुर्जुगों को एक रूपये किलो गेहूँ, दो रूपये किलो चावल और एक रूपये किलोकी दर पर आयोडीन नमक उपलब्ध कराने की अनुूठी पहल मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के दूसरे चरण की शुरूआत आज बुधवार 5जून को रेणुका माता रोड़ स्थित कृषि उपज मंडी परिसर से होगी। यहां सुबह 11 बजे प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चनाचिटनीस के मुख्य आतिथ्य और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गौराबाई दरबार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में इस योजनाका शुभारंभ किया जायेगा।
योजना के शुभारंभ समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक नेपानगर श्री राजेन्द्र दादू, महापौर नगर निगम बुरहानपुर श्रीमतीमाधुरी अतुल पटेल, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री अरूण पाटिल और अध्यक्ष जनपद पंचायत बुरहानपुर श्रीमती संगीता नगीन सन्यासकी गरिमामय उपस्थिति रहेगी ।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत राशन कार्डधारी बी.पी.एल.एवं अंत्योदय अन्न योजना के हितग्राही और गरीब वरिष्ठ नागरिक एवं वृद्धजनों को एक जून से एक रूपया किलो गेहूं, 2 रूपया किलोचावल एवं एक रूपया किलो आयोडाइज्ड नमक उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के दूसरे चरण का बुरहानपुरजिले के करीब 1 लाख 28 हजार से अधिक परिवारो को लाभा मिलेगा।
क्र-14/2013/464/वर्मा
पर्यावरण दिवस पर परिचर्चा का आयोजन आज
बुरहानपुर (4 जून 2013)- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार 5 जून को मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के द्वारा बुरहानपुरमें विकसीत बारादरी उद्यान में प्रदेश की स्कूल शिक्षामंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस के मुख्य आतिथ्य मंे पर्यावरण संतुलन पर शाम 6बजे एक परिचर्चा का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी गणमान्य नागरिक जो इस विषय में रूचि एवं विचार रखते है आमंत्रित है।
इसके साथ ही पर्यावरण के महत्व की जानकारी देते हुए वनमंडालिधाकारी ने बताया कि पर्यावरण एक विशाल अर्थ एवं भावअपने अंदर समेटे हुए है। जिसका संबंध केवन वन एवं पर्यावरण विभाग अथवार अन्य शासकीय विभागों से ही नही है, बल्कि आज यहपूरे समाज एवं मानवमात्र का सरोकार बन गया है। आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग की विभीषका से जूझ रहा है। जो निश्चित हीपर्यावरण असंतुलन का एक संकेत है। ऐसी स्थिती में हम सभी का दायित्व है कि हम कम से कम अपने आसपास पर्यावरण और सरलशब्दों में कहे तो वातावरण अपने संतुलित क्रियाकलापों एवं व्यवहार से जीवन अनुकुल एवं संतुलित बनाये रखें।
क्र-15/2013/465/वर्मा
9 जून को विजोरी में किसान मेले का करें आयोजन - कलेक्टर श्री अवस्थी
आत्मा गवर्निंग की बैठक में दिये निर्देश
साथ ही बीजोपचार के प्रदर्शन के भी दिये आदेश
बुरहानपुर (4 जून 2013)- 9 जून को खकनार विकासखंड के विजोरी ग्राम में किसान मेले का आयोजन किया जायें। यह निर्देश आत्मागवर्निंग बोर्ड और जिला उद्यानिकी मिशन समिति की संयुक्त समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री आशुतोष अवस्थी ने दिये। उन्होनें आदेश देतेहुए कहा कि जिले में कृषि विकास के लिये अधिक से अधिक राशि का उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों में किया जायें। ताकि जिले के कृषक बेहतरकृषि के लिये उन्नत तकनीक को जान व समझ सकें।
उद्यानिकी विभाग को दिये निर्देश:-इसके साथ ही जिला उद्यानिकी मिशन समिति और आत्मा गवर्निंग बोर्ड की संयुक्त बैठक में कलेक्टरश्री अवस्थी ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को जिले में अधिक से अधिक मात्रा में प्लास्टिक लाईन तालाबों को निर्मीत कराने,वर्मीकम्पोस्ट की गुणवत्तापूर्ण युनिट एक गांव को कलस्टर बनाकर जून माह में पूर्ण करने और एक गांव का चयन कर बायोडेम युनिटस्थापित करने के निर्देश दिये।
कृषि विभाग को दिये निर्देश:- आत्मा गवर्निंग की बैठक में कलेक्टर श्री अवस्थी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को फसल प्रदर्शनों काआयोजन कलस्टर में करने, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के मिशन के लक्ष्यों को जून माह में पूर्ण करने, किसानों के समक्ष बीजोपचार यंत्रो काजीवन्त प्रदर्शन करने और किसानों को व्यवहारिक रूप से एकीकृत कीट नियंत्रण विधी की जानकारी देने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही बैठक में उन्होनें उपसंचालक पशु चिकित्सा विभाग को जिले में नवाचार के रूप में विकासखंड स्तर पर कड़कनाथ कीयूनिट प्रारंभ करने के भी आदेश दिये।
क्र-16/2013/466/वर्मा
कृषि विकास विभाग ने आदान व्यवस्था हेतु नियंत्रण कक्ष किया स्थापित
बुरहानपुर (4 जून 2013)- खरीफ सीजन में कृषि आदान बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक औषधि कृषकों को समय पर एवं उचित मूल्यपर अच्छी गुणवत्तायुक्त उपलब्ध कराने हेतु जिला कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इस नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर07325-241752 है। नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी श्री एस.आई. अली सहायक संचालक कृषि को नियुक्त किया गया है।
किसान भाईयों से अपील है, कि कृषि आदानों के सम्बंध में कोई शिकायत या फसल संबंधि परामर्श हेतु नियंत्रण कक्ष केदूरभाष नंबर पर सम्पर्क करें या लिखित रूप से सीधे उप संचालक, कृषि को कार्यालय समय पर दे सकते है।
क्र-17/2013/467/वर्मा
No comments:
Post a Comment